ETV Bharat / bharat

Woman Drops Fetus On Road: सूरत में दिल दहलाने वाली घटना, बीच सड़क पर भ्रूण को जन्म देकर महिला ने वहीं फेंका - बीच सड़क पर एक भ्रूण मिलने की सनसनीखेज घटना

गुजरात के गोड्डादरा क्षेत्र में बीच सड़क पर एक भ्रूण मिलने की सनसनीखेज घटना सामने आई है. गोड्डादरा पुलिस ने इस भ्रूण को लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें पता चला कि एक महिला ने भ्रूण को जन्म देकर सड़क पर छोड़ दिया. उसके साथ एक शख्स भी नजर आ रहा है, जिसके हाथ में एक फाइल थी.

Woman Drops Fetus On Road
महिला ने भ्रूण को सड़क पर गिराया
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 7:44 PM IST

महिला ने भ्रूण को सड़क पर गिराया

सूरत: गुजरात के सूरत में एक शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. इस घटना के सामने आने के बाद मां की ममता पर एक सवाल खड़ा हो सकता है. यह पूरी घटना इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैद हो गई. जानकारी के अनुसार गोड्डादरा लक्ष्मीनारायण सोसाइटी के गेट के पास सूर्योदय विद्यालय के गेट के सामने एक शिशु का भ्रूण मिला. इसकी सूचना गोड्डादरा पुलिस को दी गई और जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तो पुलिस भी चौक गई.

इस मामले में पुलिस ने भ्रूण को छोड़ने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस जांच में पता चला कि सड़क पर मिला भ्रूण करीब तीन से चार महीने का था. यह भ्रूण किसका है और इसे सड़क के बीच में कैसे रखा गया, इस तरह के कई अन्य सवालों की जांच गोड्डादरा पुलिस ने शुरू कर दी है. इस बीच जब पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की तो पता चला कि भ्रूण को उसकी ही मां ने सड़क पर छोड़ा था.

सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज में एक महिला और एक पुरुष को देखा जा सकता है. इसमें देखा जा सकता है कि एक महिला सड़क पर खड़ी होकर भ्रूण को जन्म देती है. उसके साथ खड़े एक शख्स के हाथ में एक फाइल भी नजर आ रही है. वे इस दौरान इधर-उधर देख रहे थे और जन्म देने के बाद उन्होंने भ्रूण को वहीं छोड़ दिया. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि जब महिला भ्रूण को जन्म दे रही होती है, तब उसके साथ खड़े शख्स के हाथ में कपड़ा भी था.

पढ़ें: Viral Video : बागपत में दूल्हे के फूफा को नहीं मिला पनीर तो किया हंगामा, जमकर चले लात-घूसे

इस कपड़े से उस शख्स ने महिला को ढकने की कोशिश की. गोड्डादरा थाने के पीआई जेसी जाधव ने कहा कि, 'हमने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि कुछ अज्ञात लोग भ्रूण को सड़क पर फेंक कर चले गए थे. इसके बाद हमने आसपास के अस्पताल और सीसीटीवी को भी चेक करना शुरू कर दिया है.

महिला ने भ्रूण को सड़क पर गिराया

सूरत: गुजरात के सूरत में एक शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. इस घटना के सामने आने के बाद मां की ममता पर एक सवाल खड़ा हो सकता है. यह पूरी घटना इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैद हो गई. जानकारी के अनुसार गोड्डादरा लक्ष्मीनारायण सोसाइटी के गेट के पास सूर्योदय विद्यालय के गेट के सामने एक शिशु का भ्रूण मिला. इसकी सूचना गोड्डादरा पुलिस को दी गई और जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तो पुलिस भी चौक गई.

इस मामले में पुलिस ने भ्रूण को छोड़ने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस जांच में पता चला कि सड़क पर मिला भ्रूण करीब तीन से चार महीने का था. यह भ्रूण किसका है और इसे सड़क के बीच में कैसे रखा गया, इस तरह के कई अन्य सवालों की जांच गोड्डादरा पुलिस ने शुरू कर दी है. इस बीच जब पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की तो पता चला कि भ्रूण को उसकी ही मां ने सड़क पर छोड़ा था.

सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज में एक महिला और एक पुरुष को देखा जा सकता है. इसमें देखा जा सकता है कि एक महिला सड़क पर खड़ी होकर भ्रूण को जन्म देती है. उसके साथ खड़े एक शख्स के हाथ में एक फाइल भी नजर आ रही है. वे इस दौरान इधर-उधर देख रहे थे और जन्म देने के बाद उन्होंने भ्रूण को वहीं छोड़ दिया. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि जब महिला भ्रूण को जन्म दे रही होती है, तब उसके साथ खड़े शख्स के हाथ में कपड़ा भी था.

पढ़ें: Viral Video : बागपत में दूल्हे के फूफा को नहीं मिला पनीर तो किया हंगामा, जमकर चले लात-घूसे

इस कपड़े से उस शख्स ने महिला को ढकने की कोशिश की. गोड्डादरा थाने के पीआई जेसी जाधव ने कहा कि, 'हमने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि कुछ अज्ञात लोग भ्रूण को सड़क पर फेंक कर चले गए थे. इसके बाद हमने आसपास के अस्पताल और सीसीटीवी को भी चेक करना शुरू कर दिया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.