हैदराबाद : तेलंगाना के कुर्नूल जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. अंडा खाने से एक महिला की मौत हो गई. मृतक की पहचान नीलम्मा (50) के रूप में हुई है. वह तिम्मजीपेटा मंडल के नेराल्लपाल्ली गांव की रहने वाली है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात को अपने डीनर में वह उबला हुआ अंडा खा रही थी. उन्होंने अंडा अपने मूंह में खाने के लिए डाला. तभी किसी तरह से वह अंडा स्लीप होकर गले में जा अटका. नीलम्मा ने बहुत कोशिश की अंडे को मूंह से बाहर निकालने की, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इस दौरान उसे सांस लेने में तक्लीफ होने लगी और वह वहीं, बेहोश होकर गिर पड़ी.
पढ़ें : डीनर में खराब सांभर मिलने पर मां-बहन की ली जान
उनके परिवार ने भी काफी कोशिश की अंडा बाहर निकालने की, लेकिन तब तक नीलम्मा की मौत हो गई थी.