ETV Bharat / bharat

....जब महिला ने बीच सड़क कर दी क्रिकेट बैट से धुनाई, गुनाह पूछते रह गए युवक, वीडियाे वायरल - शेरा गांव इसराना विधानसभा पानीपत

लखनऊ के बाद पानीपत में महिला के हंगामे का वीडियो वायरल हुआ (Youth Beating Video Viral) है. वीडियो पानीपत के शेरा गांव (Shera Village Israna Assembly Panipat) के पास की है.

जब
जब
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 6:31 PM IST

पानीपत : लखनऊ के बाद पानीपत में महिला के हंगामे का वीडियो वायरल हुआ (Youth Beating Video Viral) है. वीडियो में महिला कार चालक को पीटती नजर आ रही है.

महिला ने बीच सड़क की क्रिकेट बैट से धुनाई

खबर है कि पानीपत के शेरा गांव (Shera Village Israna Assembly Panipat) के पास कार और स्कूटी के बीच मामूली सी टक्कर हो गई थी. जिसके बाद महिला ने सड़क पर जमकर हंगामा किया. वीडियो में महिला क्रिकेट बैट से कार सवार युवकों की पिटाई करती नजर आ रही है. करीब आधे घंटे तक बीच सड़क पर महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया.

किसी ने डायल 112 पर कॉल किया तो पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया. दोनों पक्षों का मेडिकल करवाकर पुलिस जांच में जुट गई है. खबर है कि पानीपत की इसराना विधानसभा के शेरा गांव में बीच सड़क पर महिला ने कार को रोका और कार सवारों पर थप्पड़ों से हमला कर दिया. कार सवार युवक पिटते रहे और अपनी गलती पूछते रहे. महिला का जब थप्पड़ से मन नहीं भरा तो उसने फोन कर परिवार के सदस्यों को बुला लिया.

ये भी पढ़ें -जानिए कहां चौराहे पर युवती ने की दबंगई, देखें वीडियो...

उसके बाद महिला और उनके परिवार ने लात-घूसों, थप्पड़ और क्रिकेट बैट से दोनों युवकों की पिटाई की. स्कूटी सवार महिला का कहना था कि कार सवार ने उसकी स्कूटी को टक्कर मारी जिससे वो गिरते गिरते बची.

पानीपत : लखनऊ के बाद पानीपत में महिला के हंगामे का वीडियो वायरल हुआ (Youth Beating Video Viral) है. वीडियो में महिला कार चालक को पीटती नजर आ रही है.

महिला ने बीच सड़क की क्रिकेट बैट से धुनाई

खबर है कि पानीपत के शेरा गांव (Shera Village Israna Assembly Panipat) के पास कार और स्कूटी के बीच मामूली सी टक्कर हो गई थी. जिसके बाद महिला ने सड़क पर जमकर हंगामा किया. वीडियो में महिला क्रिकेट बैट से कार सवार युवकों की पिटाई करती नजर आ रही है. करीब आधे घंटे तक बीच सड़क पर महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया.

किसी ने डायल 112 पर कॉल किया तो पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया. दोनों पक्षों का मेडिकल करवाकर पुलिस जांच में जुट गई है. खबर है कि पानीपत की इसराना विधानसभा के शेरा गांव में बीच सड़क पर महिला ने कार को रोका और कार सवारों पर थप्पड़ों से हमला कर दिया. कार सवार युवक पिटते रहे और अपनी गलती पूछते रहे. महिला का जब थप्पड़ से मन नहीं भरा तो उसने फोन कर परिवार के सदस्यों को बुला लिया.

ये भी पढ़ें -जानिए कहां चौराहे पर युवती ने की दबंगई, देखें वीडियो...

उसके बाद महिला और उनके परिवार ने लात-घूसों, थप्पड़ और क्रिकेट बैट से दोनों युवकों की पिटाई की. स्कूटी सवार महिला का कहना था कि कार सवार ने उसकी स्कूटी को टक्कर मारी जिससे वो गिरते गिरते बची.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.