ETV Bharat / bharat

Woman attacked with brick: दिल्ली में बहू को ईंट मारने वाला ससुर फरार, केस दर्ज - प्रेमनगर थाना पुलिस

राजधानी दिल्ली के प्रेम नगर में एक महिला को उसके ससुर ने जमकर मारा-पीटा और ईंट से उस पर हमला कर दिया. महिला के सिर में 17 टांके लगे हैं. साथ ही उसके हाथ में भी काफी चोटें आई हैं. इससे जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पीड़ित महिला के पिता ने ससुर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है. घटना के बाद से आरोपी ससुर फरार है.

DFD
DF
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 5:46 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पुत्रवधू को बुरी तरीके से मारा-पीटा. घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी अपनी बहू पर ईंट से हमला करता दिख रहा है. मामले में पुलिस ने धारा 308 व 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है. फरार आरोपी ससुर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

बुधवार को पीड़ित महिला के पिता ने फरीदाबाद से आकर प्रेमनगर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित महिला का नाम काजल (26) है. उसकी शादी प्रवीण कुमार से हुई थी, जो सिविल डिफेंस में नौकरी करते हैं. आरोप है कि काजल नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रही थी. उसका ससुर इस बात के लिए मना कर रहा था. इसी बात को लेकर उसने महिला की पिटाई कर दी, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई.

काजल के पति को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई उसने तुरंत उसको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों को बताया गया कि वह सीढ़ियों से गिर पड़ी है जिसकी वजह से उसे चोट लगी है. महिला को होश आने पर उसने सारी सच्चाई बताई. इसके बाद महिला को तुरंत नजदीक स्थित संजय गांधी सरकारी अस्पताल पर भेज दिया गया. जहां उसकी एमएलसी कराई गई. महिला के सिर में 17 टांके लगे हैं साथ ही उसके हाथ में भी काफी चोटें आई हैं. मामले में प्रेम नगर थाना पुलिस को शिकायत कर दी गई है. पुलिस ने 308 और 354 की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. आरोपी ससुर फरार बताया जा रहा है जिस को पकड़ने के लिए पुलिस अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है.

प्राथमिक इलाज कराकर पीड़िता के पिता उसको अपने साथ लेकर घर गए हैं, जहां उसका इलाज जारी है. परिवार के लोगों ने आरोपी ससुर के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः Delhi espionage case: मुश्किलों से फिर घिरे मनीष सिसोदिया, जासूसी कराने के आरोप में CBI ने दर्ज किया केस

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पुत्रवधू को बुरी तरीके से मारा-पीटा. घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी अपनी बहू पर ईंट से हमला करता दिख रहा है. मामले में पुलिस ने धारा 308 व 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है. फरार आरोपी ससुर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

बुधवार को पीड़ित महिला के पिता ने फरीदाबाद से आकर प्रेमनगर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित महिला का नाम काजल (26) है. उसकी शादी प्रवीण कुमार से हुई थी, जो सिविल डिफेंस में नौकरी करते हैं. आरोप है कि काजल नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रही थी. उसका ससुर इस बात के लिए मना कर रहा था. इसी बात को लेकर उसने महिला की पिटाई कर दी, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई.

काजल के पति को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई उसने तुरंत उसको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों को बताया गया कि वह सीढ़ियों से गिर पड़ी है जिसकी वजह से उसे चोट लगी है. महिला को होश आने पर उसने सारी सच्चाई बताई. इसके बाद महिला को तुरंत नजदीक स्थित संजय गांधी सरकारी अस्पताल पर भेज दिया गया. जहां उसकी एमएलसी कराई गई. महिला के सिर में 17 टांके लगे हैं साथ ही उसके हाथ में भी काफी चोटें आई हैं. मामले में प्रेम नगर थाना पुलिस को शिकायत कर दी गई है. पुलिस ने 308 और 354 की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. आरोपी ससुर फरार बताया जा रहा है जिस को पकड़ने के लिए पुलिस अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है.

प्राथमिक इलाज कराकर पीड़िता के पिता उसको अपने साथ लेकर घर गए हैं, जहां उसका इलाज जारी है. परिवार के लोगों ने आरोपी ससुर के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः Delhi espionage case: मुश्किलों से फिर घिरे मनीष सिसोदिया, जासूसी कराने के आरोप में CBI ने दर्ज किया केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.