ETV Bharat / bharat

रैली में औरंगजेब के समर्थन में नारे लगाए जाने का दावा करने वाले चैनल पर मुकदमा करेंगे: ओवैसी - एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी

एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कुछ समाचार चैनलों पर केस करने की धमकी दी है. ओवैसी का आरोप है कि इन चैनलों ने रैली के दौरान औरंगजेब के समर्थन में नारे लगाए जाने का दावा किया था.

Asaduddin Owaisi
असदुद्दीन ओवैसी
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 6:16 PM IST

अमरावती (महाराष्ट्र) : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने रविवार को कुछ समाचार चैनल पर झूठी खबरें देने का आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में उनकी रैली में मुगल बादशाह औरंगजेब (Mughal emperor Aurangzeb) के समर्थन में नारे लगाए गए.

ओवैसी ने 'फर्जी खबरें' प्रसारित करने के लिए इन टेलीविजन चैनल के खिलाफ मुकदमा दायर करने की धमकी दी. उन्होंने कहा, 'उस समय (मलकापुर की रैली में) पुलिस मौजूद थी. आप (चैनल) झूठी खबरें प्रसारित कर रहे हैं. आप मुसलमानों से कितनी नफरत करेंगे? मैं आपके खिलाफ मामले दर्ज कराऊंगा.'

इस बीच, इस प्रकरण के बारे में पूछे जाने पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वह हैरान हैं कि ये 'औरंगजेब की औलादें' राज्य में अचानक कहां से आ गईं.

राज्य का गृह विभाग भी संभाल रहे फडणवीस ने कहा, 'महाराष्ट्र और पूरे भारत के मुसलमान औरंगजेब के वंशज नहीं हैं. यह जल्द ही खुलासा हो जाएगा कि कौन और किसके इशारे पर ऐसे नारे लग रहे हैं.'

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कोल्हापुर में हिंसा के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार को बताना चाहिए की किस नियम के तहत किन-किन लोगों का नाम लेना प्रतिबंधित है.

उन्होंने कहा था कि सरकार को घोषणा करनी चाहिए कि औरंगजेब, बाबर, खिलजी, बहादुर शाह जफर, शाहजहां, जहांगीर, कुली कुतुब शाह जैसे नामों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इन नामों का कोई उल्लेख नहीं कर सकता.

पढ़ें- कोल्हापुर हिंसा के बाद बीजेपी पर बरसे ओवैसी, बोले-बता दें किस-किस का नाम नहीं लेना है

(एक्स्ट्रा इनपुट भाषा)

अमरावती (महाराष्ट्र) : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने रविवार को कुछ समाचार चैनल पर झूठी खबरें देने का आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में उनकी रैली में मुगल बादशाह औरंगजेब (Mughal emperor Aurangzeb) के समर्थन में नारे लगाए गए.

ओवैसी ने 'फर्जी खबरें' प्रसारित करने के लिए इन टेलीविजन चैनल के खिलाफ मुकदमा दायर करने की धमकी दी. उन्होंने कहा, 'उस समय (मलकापुर की रैली में) पुलिस मौजूद थी. आप (चैनल) झूठी खबरें प्रसारित कर रहे हैं. आप मुसलमानों से कितनी नफरत करेंगे? मैं आपके खिलाफ मामले दर्ज कराऊंगा.'

इस बीच, इस प्रकरण के बारे में पूछे जाने पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वह हैरान हैं कि ये 'औरंगजेब की औलादें' राज्य में अचानक कहां से आ गईं.

राज्य का गृह विभाग भी संभाल रहे फडणवीस ने कहा, 'महाराष्ट्र और पूरे भारत के मुसलमान औरंगजेब के वंशज नहीं हैं. यह जल्द ही खुलासा हो जाएगा कि कौन और किसके इशारे पर ऐसे नारे लग रहे हैं.'

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कोल्हापुर में हिंसा के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार को बताना चाहिए की किस नियम के तहत किन-किन लोगों का नाम लेना प्रतिबंधित है.

उन्होंने कहा था कि सरकार को घोषणा करनी चाहिए कि औरंगजेब, बाबर, खिलजी, बहादुर शाह जफर, शाहजहां, जहांगीर, कुली कुतुब शाह जैसे नामों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इन नामों का कोई उल्लेख नहीं कर सकता.

पढ़ें- कोल्हापुर हिंसा के बाद बीजेपी पर बरसे ओवैसी, बोले-बता दें किस-किस का नाम नहीं लेना है

(एक्स्ट्रा इनपुट भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.