ETV Bharat / bharat

Amritpal Singh Video : अमृतपाल सिंह का नया वीडियो सामने आया, कहा- जल्द दुनिया के सामने आऊंगा - Amritpal Singh

'वारिस पंजाब दे' प्रमुख और खालिस्तान समर्थक नेता अमृतपाल सिंह एक नया वीडियो में सामने आया है. उन्होंने कहा कि वह 'भगोड़ा' नहीं है और जल्द ही 'दुनिया के सामने आएगा. यह नया वीडियो बुधवार को सामने आया है.

Amritpal Singh Video
कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 6:39 AM IST

Updated : Mar 31, 2023, 2:42 PM IST

चंडीगढ़ : कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह ने गुरुवार को एक नया वीडियो जारी किया जिसमें उसने कहा कि वह भगोड़ा नहीं है और जल्द ही दुनिया के सामने आएगा. एक दिन पहले सिंह ने पंजाब पुलिस को उसे गिरफ्तार करने की चुनौती दी थी. सिंह का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर उसका एक ऑडियो क्लिप सामने आने के कुछ घंटों बाद आया है. ऑडियो क्लिप में उसने इन अटकलों को खारिज कर दिया कि वह आत्मसमर्पण के लिए बातचीत कर रहा है.

पढ़ें : Amritpal Singh Audio: वीडियो के बाद अब वायरल हो रहा अमृतपाल सिंह का ऑडियो

सिंह ने वीडियो में पंजाबी में कहा कि जिनको ऐसा लगता है कि मैं भगोड़ा हूं और मैंने अपने साथियों को छोड़ दिया है, उन्हें यह भ्रम नहीं पालना चाहिए. मुझे मौत का डर नहीं है. और जल्द ही दुनिया के सामने पेश होउंगा और 'संगत' के बीच भी आऊंगा. उल्लेखनीय है कि सिंह और उसके सहयोगियों ने एक गिरफ्तार व्यक्ति की रिहाई की मांग को लेकर अमृतसर के निकट अजनाला थाने पर धावा बोल दिया था. इस घटना के करीब तीन सप्ताह बाद 18 मार्च को पुलिस ने सिंह और उसके खालिस्तान समर्थक संगठन 'वारिस पंजाब दे' के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी.

पढ़ें : Amritpal Singh Case: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पर बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पंजाब सरकार के साथ है केंद्र सरकार

अमृतपाल उसके बाद से ही फरार है. वह 18 मार्च को जालंधर जिले से भाग निकला था. उसने कहा कि सरकार को जो करना है वह करना चाहिए और वह डरने वाला नहीं है. उसने कहा कि मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता. न ही मैंने गिरफ्तारी के लिए कोई शर्त रखी है. जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब से गुहार लगाते अमृतपाल ने कहा कि घर-घर जाकर सिख धर्म का प्रचार करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. आपको सरकार से लड़ना होगा. अगर आप सरकार के सामने झुकना चाहते हैं तो आपकी मर्जी है.

पढ़ें : Amritpal Singh Case: श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के ट्विटर अकाउंट पर लगा बैन

उसने कहा कि आज पंजाब के नौजवानों को बिना किसी गंभीर आरोप के कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है. आम सिखों को परेशान किया जा रहा है. इसके अलावा अमृतपाल ने वीडियो में बार-बार दोहराया कि वह आजाद है और अभी तक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

पढ़ें : Amritpal Singh Issue : अमृतपाल ने वीडियो जारी कर कहा-मेरा कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता

(पीटीआई-भाषा)

चंडीगढ़ : कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह ने गुरुवार को एक नया वीडियो जारी किया जिसमें उसने कहा कि वह भगोड़ा नहीं है और जल्द ही दुनिया के सामने आएगा. एक दिन पहले सिंह ने पंजाब पुलिस को उसे गिरफ्तार करने की चुनौती दी थी. सिंह का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर उसका एक ऑडियो क्लिप सामने आने के कुछ घंटों बाद आया है. ऑडियो क्लिप में उसने इन अटकलों को खारिज कर दिया कि वह आत्मसमर्पण के लिए बातचीत कर रहा है.

पढ़ें : Amritpal Singh Audio: वीडियो के बाद अब वायरल हो रहा अमृतपाल सिंह का ऑडियो

सिंह ने वीडियो में पंजाबी में कहा कि जिनको ऐसा लगता है कि मैं भगोड़ा हूं और मैंने अपने साथियों को छोड़ दिया है, उन्हें यह भ्रम नहीं पालना चाहिए. मुझे मौत का डर नहीं है. और जल्द ही दुनिया के सामने पेश होउंगा और 'संगत' के बीच भी आऊंगा. उल्लेखनीय है कि सिंह और उसके सहयोगियों ने एक गिरफ्तार व्यक्ति की रिहाई की मांग को लेकर अमृतसर के निकट अजनाला थाने पर धावा बोल दिया था. इस घटना के करीब तीन सप्ताह बाद 18 मार्च को पुलिस ने सिंह और उसके खालिस्तान समर्थक संगठन 'वारिस पंजाब दे' के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी.

पढ़ें : Amritpal Singh Case: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पर बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पंजाब सरकार के साथ है केंद्र सरकार

अमृतपाल उसके बाद से ही फरार है. वह 18 मार्च को जालंधर जिले से भाग निकला था. उसने कहा कि सरकार को जो करना है वह करना चाहिए और वह डरने वाला नहीं है. उसने कहा कि मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता. न ही मैंने गिरफ्तारी के लिए कोई शर्त रखी है. जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब से गुहार लगाते अमृतपाल ने कहा कि घर-घर जाकर सिख धर्म का प्रचार करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. आपको सरकार से लड़ना होगा. अगर आप सरकार के सामने झुकना चाहते हैं तो आपकी मर्जी है.

पढ़ें : Amritpal Singh Case: श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के ट्विटर अकाउंट पर लगा बैन

उसने कहा कि आज पंजाब के नौजवानों को बिना किसी गंभीर आरोप के कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है. आम सिखों को परेशान किया जा रहा है. इसके अलावा अमृतपाल ने वीडियो में बार-बार दोहराया कि वह आजाद है और अभी तक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

पढ़ें : Amritpal Singh Issue : अमृतपाल ने वीडियो जारी कर कहा-मेरा कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 31, 2023, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.