बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने रविवार को कहा कि अगर यह साबित हो जाए कि उन्होंने सरकारी अधिकारियों के एक भी तबादले के लिए पैसे लिए हैं, तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे.
जनता दल (सेक्युलर) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी, सिद्धरमैया के बेटे यतींद्र का एक वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री और उनके बेटे पर तबादले के लिए पैसे लेने का आरोप लगा रहे हैं. सिद्धरमैया ने पलटवार करते हुए कहा कि कुमारस्वामी के कार्यकाल के दौरान इस तरह का नकद लेन-देन हुआ था.
कुमारस्वामी के आरोपों से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने संवाददाताओं से कहा, 'मैंने आपसे कहा है कि आप इसके (कुमारस्वामी के आरोपों) के बारे में न पूछें. क्या मैंने पहले ही इसका जवाब नहीं दे दिया है? उन्हें लगातार ट्वीट करने दीजिए. वह वही बोल रहे हैं जो उन्होंने अपने कार्यकाल (मुख्यमंत्री के रूप में) के दौरान किया था.'
कुमारस्वामी पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने दावा किया, 'वह उस पैसे के बारे में बोल रहे हैं जो उन्होंने (कुमारस्वामी और जद (एस) नेताओं ने) तबादलों के लिए लिया था. उन्होंने उनके कार्यकाल के दौरान पैसे लिए थे. हमारे कार्यकाल में, हमने कोई पैसा नहीं लिया है. मैं पहले ही कह चुका हूं, अगर यह साबित हो जाए कि मैंने तबादले के एक भी मामले में पैसे लिए हैं तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.' उन्होंने कहा, 'उन्हें सौ बार ट्वीट करने दीजिए, मैं जवाब नहीं देना चाहता.'