ETV Bharat / bharat

कोरोना के बावजूद 2024 तक विदेशी पर्यटकों की संख्या दोगुनी करने का लक्ष्य पा लेंगे : पटेल - जल्द ही राष्ट्रीय पर्यटन नीति आएगी

कोरोना महामारी के चलते पर्यटन उद्योग एक साल तक शून्य में रहने के बाद भी सरकार वर्ष 2024 तक विदेशी पर्यटकों की संख्या दोगुनी करने का लक्ष्य हासिल कर लेगी. यह जानकारी केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने राज्यसभा में हुई चर्चा के जवाब में दी.

प्रह्लाद पटेल
प्रह्लाद पटेल
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 7:37 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना महामारी के चलते पर्यटन उद्योग एक साल तक शून्य में रहने के बावजूद सरकार वर्ष 2024 तक विदेशी पर्यटकों की संख्या दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल करके रहेगी.

पर्यटन मंत्रालय के कामकाज पर राज्यसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि देश के सामने जल्द ही एक राष्ट्रीय पर्यटन नीति आएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में देश की प्रतिष्ठा काफी ऊंचाइयों पर गई है यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता की वजह से गई है.

उन्होंने कहा कि देश के सामने जो परिस्थितियां अभी हैं, उन परिस्थितियों में हमको इस आपदा में बेहतरीन अवसर का अंदाजा मिला है. बेहतरीन अवसर हमारे सामने हैं.

पढ़ें : प्रियंका के तंज पर सिद्धार्थ नाथ का पलटवार, बताया 'ट्विटर की रानी'

उन्होंने कहा कि इन विषम परिस्थिति में भी जहां भीषण आर्थिक नुकसान हुआ है, देश के बारे में सोचने के नजरिए में जबरदस्त बदलाव आया है. इससे यह विश्वास पैदा होता है कि देश में विदेशी पर्यटकों की संख्या दोगुनी करने का जो लक्ष्य प्रधानमंत्री मोदी ने तय किया है, उसे हम 2024 तक पूरा करके रहेंगे.

पटेल ने कोरोना की वजह से पर्यटन उद्योग को हुए नुकसान का ब्योरा देते हुए कहा कि आगे बहुत कुछ करने की जरूरत है और इसके मद्देनजर सरकार सजग है.

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित पर्यटन नीति को सभी राज्यों और सारे हितधारकों को भेजा गया है और बहुत जल्दी सरकार की कोशिश होगी कि इसे जल्द ही मूर्त रूप दिया जाए.

पढ़ें : नासा के आर्टेमिस मून रॉकेट को पहले चरण में मिली सफलता

उन्होंने कहा कि इस बदलाव के बाद जो हमारी नीति बनेगी वह दुनिया में वह स्थान हासिल करने के लिए जिसके लक्ष्य हमने तय किया है. पर्यटन मंत्री ने कहा कि भारत ज्ञान की धरती है और यहां वह सब कुछ है जो दुनिया देखना चाहती है.

उन्होंने कहा कि जब पर्यटक आए तो हम उसकी जरूरतों को पूरा कर पाएं, इसकी व्यवस्था करनी है. बदली हुई परिस्थितियों में अगर वो होम स्टे में रहना चाहते हैं, तो हमारे पास वो ताकत होनी चाहिए. वह खेत पर बने मकान में रहना चाहता है तो हमें वह उपलब्ध कराना चाहिए.

नई दिल्ली : केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना महामारी के चलते पर्यटन उद्योग एक साल तक शून्य में रहने के बावजूद सरकार वर्ष 2024 तक विदेशी पर्यटकों की संख्या दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल करके रहेगी.

पर्यटन मंत्रालय के कामकाज पर राज्यसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि देश के सामने जल्द ही एक राष्ट्रीय पर्यटन नीति आएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में देश की प्रतिष्ठा काफी ऊंचाइयों पर गई है यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता की वजह से गई है.

उन्होंने कहा कि देश के सामने जो परिस्थितियां अभी हैं, उन परिस्थितियों में हमको इस आपदा में बेहतरीन अवसर का अंदाजा मिला है. बेहतरीन अवसर हमारे सामने हैं.

पढ़ें : प्रियंका के तंज पर सिद्धार्थ नाथ का पलटवार, बताया 'ट्विटर की रानी'

उन्होंने कहा कि इन विषम परिस्थिति में भी जहां भीषण आर्थिक नुकसान हुआ है, देश के बारे में सोचने के नजरिए में जबरदस्त बदलाव आया है. इससे यह विश्वास पैदा होता है कि देश में विदेशी पर्यटकों की संख्या दोगुनी करने का जो लक्ष्य प्रधानमंत्री मोदी ने तय किया है, उसे हम 2024 तक पूरा करके रहेंगे.

पटेल ने कोरोना की वजह से पर्यटन उद्योग को हुए नुकसान का ब्योरा देते हुए कहा कि आगे बहुत कुछ करने की जरूरत है और इसके मद्देनजर सरकार सजग है.

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित पर्यटन नीति को सभी राज्यों और सारे हितधारकों को भेजा गया है और बहुत जल्दी सरकार की कोशिश होगी कि इसे जल्द ही मूर्त रूप दिया जाए.

पढ़ें : नासा के आर्टेमिस मून रॉकेट को पहले चरण में मिली सफलता

उन्होंने कहा कि इस बदलाव के बाद जो हमारी नीति बनेगी वह दुनिया में वह स्थान हासिल करने के लिए जिसके लक्ष्य हमने तय किया है. पर्यटन मंत्री ने कहा कि भारत ज्ञान की धरती है और यहां वह सब कुछ है जो दुनिया देखना चाहती है.

उन्होंने कहा कि जब पर्यटक आए तो हम उसकी जरूरतों को पूरा कर पाएं, इसकी व्यवस्था करनी है. बदली हुई परिस्थितियों में अगर वो होम स्टे में रहना चाहते हैं, तो हमारे पास वो ताकत होनी चाहिए. वह खेत पर बने मकान में रहना चाहता है तो हमें वह उपलब्ध कराना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.