ठाणे: मामूली सी बात पर पति- पत्नी का झगड़ा विकराल रूप धारण कर लिया. पति ने पत्नी की पिटाई कर दी जिससे उसके कान का परदा फट गया. बात बढ़कर थाने तक पहुंच गयी. फिर पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
आरोपी पति का नाम अश्विन निकुंभ (32) है. निकुंभ परिवार बदलापुर के पूर्व में शिरगांव क्षेत्र के मौली चौक की एक इमारत में रहता है. सोमवार की रात उसकी पत्नी कोमल (22) किचन में खाना बना रही थी. उस समय उसकी सास ने पूछा, 'क्या तुम चपाती अच्छी बनाओगी?' उसने जवाब दिया मैं एक अच्छी चपाती बनाती हूं.
ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड की हत्या कर युवक ने की खुदकुशी, दूसरे से शादी करना चाहती थी युवती
इसी बात पर दोनों के बीच बहस हो गयी. यह सुनकर अश्विन ने अपनी पत्नी कोमल को बाएं कान में थप्पड़ मार दिया. इससे उसकी पत्नी का कान का पर्दा फट गया. वह इसके बाद भी नहीं रूका, उसकी और भी पिटाई की. इसके बाद झगड़ा पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया जहां कोमल ने अपने पति अश्विन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने धारा 325, 324 और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है.