ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: पत्नी ने आंख में मिर्च पाउडर डालकर पति को मार डाला - accused woman arrested

तेलंगाना के जयशंकर भूपालपल्ली जिले में एक महिला द्वारा अपने पति की आंख में मिर्च पाउडर डालकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

Wife killed Husband by sprinkling Chilli powder
पति की आंख में मिर्च पाउडर डालकर पत्नी ने डंडे से पति को मार डाला
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 3:46 PM IST

Updated : Mar 27, 2022, 4:35 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के जयशंकर भूपालपल्ली जिले में एक महिला के द्वारा अपने पति की आंख में मिर्च पाउडर डालकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भूपालपल्ली जिले के मल्हार मंडल के तादिचेरल में मचर्ला राजैया और उसकी पत्नी रजक्का कुछ दिनों से अलग रह रहे थे. इनका गुजारा ताड़ी का पानी बेचकर हो रहा था. लेकिन कुछ सालों से दोनों के बीच संबंध ठीक नहीं होने से आपस में मारपीट की घटनाएं हो रहीं थीं. वहीं उक्त दंपत्ति की तीन बेटियों में एक बेटी की मौत हो चुकी है जबकि दो बेटियों की शादी हो चुकी है. इनमें से शादीशुदा एक बेटी भी अपने पति को छोड़कर अपनी मां के साथ रहती है.

दूसरी तरफ रजक्का ने अपने पति (मचर्ला राजैया) की आदत से परेशान होकर उसे मारने का फैसला कर लिया. इसी क्रम में उसने अपने पति राजैया को सुबह घर के सामने घूमते हुए देखा. इस पर रजक्का ने उसे घर पर बुलाया. वहीं राजैया के रुक जाने के साथ ही रजक्का ने उसकी आंख में मिर्च का पाउडर डाल दिया. इस पर राजैया परेशान होकार भागने की कोशिश करने लगा. तभी रजक्का ने लकड़ी के डंडे से राजैया पर हमला बोल दिया और उसे लहूलुहान कर दिया.

ये भी पढ़ें - खूनी खेल: द्वारका में सरकारी स्कूल के बाहर दिनदहाड़े युवक की हत्या

पिटाई से राजैया की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बारे में गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रजक्का के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही राजैया के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए महादेवपुर अस्पताल भेज दिया.

हैदराबाद : तेलंगाना के जयशंकर भूपालपल्ली जिले में एक महिला के द्वारा अपने पति की आंख में मिर्च पाउडर डालकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भूपालपल्ली जिले के मल्हार मंडल के तादिचेरल में मचर्ला राजैया और उसकी पत्नी रजक्का कुछ दिनों से अलग रह रहे थे. इनका गुजारा ताड़ी का पानी बेचकर हो रहा था. लेकिन कुछ सालों से दोनों के बीच संबंध ठीक नहीं होने से आपस में मारपीट की घटनाएं हो रहीं थीं. वहीं उक्त दंपत्ति की तीन बेटियों में एक बेटी की मौत हो चुकी है जबकि दो बेटियों की शादी हो चुकी है. इनमें से शादीशुदा एक बेटी भी अपने पति को छोड़कर अपनी मां के साथ रहती है.

दूसरी तरफ रजक्का ने अपने पति (मचर्ला राजैया) की आदत से परेशान होकर उसे मारने का फैसला कर लिया. इसी क्रम में उसने अपने पति राजैया को सुबह घर के सामने घूमते हुए देखा. इस पर रजक्का ने उसे घर पर बुलाया. वहीं राजैया के रुक जाने के साथ ही रजक्का ने उसकी आंख में मिर्च का पाउडर डाल दिया. इस पर राजैया परेशान होकार भागने की कोशिश करने लगा. तभी रजक्का ने लकड़ी के डंडे से राजैया पर हमला बोल दिया और उसे लहूलुहान कर दिया.

ये भी पढ़ें - खूनी खेल: द्वारका में सरकारी स्कूल के बाहर दिनदहाड़े युवक की हत्या

पिटाई से राजैया की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बारे में गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रजक्का के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही राजैया के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए महादेवपुर अस्पताल भेज दिया.

Last Updated : Mar 27, 2022, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.