नांदेड़ : कोरोना महामारी इंसान की शारीरिक सेहत के अलावा मानसिक रूप से भी परीक्षा ले रही है. महाराष्ट्र के नांदेड़ से एक ऐसी ही झकझोरने वाली घटना सामने आई है. इस प्रकरण में कोरोना से पति की मौत के बाद पत्नी ने अपने बच्चे के साथ खुदकुशी कर ली. घटना नांदेड जिला अंतर्गत लोहा की है. पति की मौत के बाद सदमे में डूबी पत्नी ने अपने तीन साल के बच्चे को लेकर तालाब में छलांग लगा दी. वहीं, उनके और दो बच्चे अब अनाथ व बेसहारा भटक रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक यह परिवार आंध्र प्रदेश से रोजगार की तलाश में महाराष्ट्र आया था. किसी तरह परिवार का पेट पल ही रहा था कि महाराष्ट्र में मिनी लॉकडाउन के हालात पैदा हो गए. इस बीच पति कोरोना संक्रमित हो गए.
आंध्र से आए महाराष्ट्र
आंध्र प्रदेश के अम्मापुरम से रोजगार की तलाश में ये परिवार लोहा आने के बाद यहां चटाई बेचकर और मजदूरी करता था. दोनों पति-पत्नी किसी तरह परिवार का पेट पाल रहे थे. सरकार की ओर से लगाई गई पाबंदियों के बाद उनकी रोजी छिन गई.
अनाथ की जिंदगी जीने पर मजबूर दो बच्चे
इसी बीच पति कोरोना संक्रमित हो गया. उसे लोहा के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया, लेकिन तीन दिन बाद बुधवार को उसकी मौत हो गई. पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी सदमे में चली गई. खुद को बेसहारा पाकर पत्नी अपने तीन साल के बेटे को लेकर तालाब में कूद गई. परिवार में अब एक बेटा और बेटी हैं, जो अब अनाथ की जिंदगी जीने पर मजबूर हैं.
पढ़ेंः महाराष्ट्र : फाइव स्टार होटल बनेंगे कोविड सेंटर, हल्के लक्षण वाले मरीजों का होगा इलाज
पुलिस ने बताई खुदकुशी
लोहा पुलिस ने इस घटना को लेकर एक मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि खुद को असहाय पाकर मृतक की पत्नी ने ये कदम उठाया. उसे चिंता थी कि पति के जाने बाद पूरे परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा.