ETV Bharat / bharat

हत्या कर शव के किए छह टुकड़े, पूर्व नेवी कर्मी के मर्डर में पत्नी और बेटा गिरफ्तार - भारतीय नौसेना

दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस की तरह पश्चिम बंगाल में भी एक मामला सामने आया है. यहां पूर्व नौसेना कर्मी की हत्या कर शव के छह टुकड़े किए गए. फिर उन्हें तालाब में फेंक दिया गया. पुलिस ने मृतक की पत्नी और बेटे को गिरफ्तार किया है (Wife and son accused of Ex Navy man murder in Baruipur).

Wife and son accused of Ex Navy man murder in Baruipur
पूर्व नेवी कर्मी के मर्डर में पत्नी और बेटा गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 3:04 PM IST

बरुईपुर (पश्चिम बंगाल) : भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त कर्मी उज्जल चक्रवर्ती (Ujjal Chakraborty i) की 13 नवंबर को बरूईपुर में हुई हत्या के मामले में पुलिस को उनके बेटे और पत्नी के खिलाफ सबूत मिले हैं (former Navy man Ujjal Chakraborty). इस आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. उज्जल चक्रवर्ती 14 नवंबर से घर से लापता थे. एक तालाब में उनके शरीर के कुछ टुकड़े बरामद हुए थे.

शुरुआती जांच में सामने आया है कि 54 वर्षीय चक्रवर्ती की गला दबाकर हत्या की गई. बाद में शल्य चिकित्सा उपकरणों से शव के छह टुकड़े कर दिए गए और विभिन्न स्थानों पर फेंक दिए गए. शरीर के टुकड़े फेंकने के लिए साइकिल का इस्तेमाल किया गया. जांच करने पर पुलिस ने चक्रवर्ती के शरीर के कुछ हिस्सों को उनके घर के सामने एक तालाब से बरामद किया. पुलिस शरीर के बाकी हिस्सों की तलाश कर रही है.

इस हत्याकांड को दिल्ली में श्रद्धा वॉकर की हत्या की तरह देखा जा रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उज्जवल चक्रवर्ती की पत्नी और बेटे से पूछताछ के बाद पता चला कि उज्जल चक्रवर्ती शराब के नशे में अपनी पत्नी और बेटे के साथ गाली-गलौज करता था. पिछले सोमवार को बहस के दौरान चक्रवर्ती को धक्का दिया गया जिससे वह फर्श पर गिर गए.

इसके बाद उनकी गला दबा कर हत्या कर दी गई. लेकिन मृतक की पत्नी ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि चक्रवर्ती उस शाम घर से नहीं निकले थे. बाद में पुलिस ने दोनों से पूछताछ की, लेकिन दोनों ने खामोशी साधे रखी. हालांकि बाद में पूछताछ में उज्जल की पत्नी और बेटा टूट गए.

गौरतलब है कि गुरुवार की रात बरूईपुर-मल्लिकपुर मार्ग के दिही इलाके के एक तालाब से उज्जल चक्रवर्ती का आधा शव बरामद किया गया था. पुलिस ने मौके पर जाकर शव बरामद किया, लेकिन 54 वर्षीय पूर्व नौसैनिक के दो हाथ और कमर के नीचे के शरीर के बाकी हिस्सों का पता नहीं चल सका. शव का चेहरा भी प्लास्टिक से ढका हुआ था. उज्जल चक्रवर्ती पहले नौसेना में कार्यरत थे, लेकिन अब वह सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहे थे.

पढ़ें- बिलासपुर में श्रद्धा मर्डर जैसी वारदात, युवती का मर्डर कर लाश को कार में रखा

बरुईपुर (पश्चिम बंगाल) : भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त कर्मी उज्जल चक्रवर्ती (Ujjal Chakraborty i) की 13 नवंबर को बरूईपुर में हुई हत्या के मामले में पुलिस को उनके बेटे और पत्नी के खिलाफ सबूत मिले हैं (former Navy man Ujjal Chakraborty). इस आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. उज्जल चक्रवर्ती 14 नवंबर से घर से लापता थे. एक तालाब में उनके शरीर के कुछ टुकड़े बरामद हुए थे.

शुरुआती जांच में सामने आया है कि 54 वर्षीय चक्रवर्ती की गला दबाकर हत्या की गई. बाद में शल्य चिकित्सा उपकरणों से शव के छह टुकड़े कर दिए गए और विभिन्न स्थानों पर फेंक दिए गए. शरीर के टुकड़े फेंकने के लिए साइकिल का इस्तेमाल किया गया. जांच करने पर पुलिस ने चक्रवर्ती के शरीर के कुछ हिस्सों को उनके घर के सामने एक तालाब से बरामद किया. पुलिस शरीर के बाकी हिस्सों की तलाश कर रही है.

इस हत्याकांड को दिल्ली में श्रद्धा वॉकर की हत्या की तरह देखा जा रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उज्जवल चक्रवर्ती की पत्नी और बेटे से पूछताछ के बाद पता चला कि उज्जल चक्रवर्ती शराब के नशे में अपनी पत्नी और बेटे के साथ गाली-गलौज करता था. पिछले सोमवार को बहस के दौरान चक्रवर्ती को धक्का दिया गया जिससे वह फर्श पर गिर गए.

इसके बाद उनकी गला दबा कर हत्या कर दी गई. लेकिन मृतक की पत्नी ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि चक्रवर्ती उस शाम घर से नहीं निकले थे. बाद में पुलिस ने दोनों से पूछताछ की, लेकिन दोनों ने खामोशी साधे रखी. हालांकि बाद में पूछताछ में उज्जल की पत्नी और बेटा टूट गए.

गौरतलब है कि गुरुवार की रात बरूईपुर-मल्लिकपुर मार्ग के दिही इलाके के एक तालाब से उज्जल चक्रवर्ती का आधा शव बरामद किया गया था. पुलिस ने मौके पर जाकर शव बरामद किया, लेकिन 54 वर्षीय पूर्व नौसैनिक के दो हाथ और कमर के नीचे के शरीर के बाकी हिस्सों का पता नहीं चल सका. शव का चेहरा भी प्लास्टिक से ढका हुआ था. उज्जल चक्रवर्ती पहले नौसेना में कार्यरत थे, लेकिन अब वह सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहे थे.

पढ़ें- बिलासपुर में श्रद्धा मर्डर जैसी वारदात, युवती का मर्डर कर लाश को कार में रखा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.