ETV Bharat / bharat

आर्यन खान केस से हटाए गए समीर वानखेड़े का सुर्खियों और विवादों से है पुराना नाता

समीर वानखेड़े को आर्यन खान ड्रग्स केस से हटा दिया गया है. दरअसल बीते एक महीने से उनपर कई आरोप लग रहे थे, जिसके चलते वो सुर्खियों में भी थे. आखिर कौन हैं समीर वानखेड़े ? क्या हैं उनसे जुड़े विवाद और उनपर बॉलीवुड को टारगेट करने का आरोप क्यों लगता रहता है. जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

समीर वानखेड़े
समीर वानखेड़े
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 11:33 PM IST

हैदराबाद: समीर वानखेड़े, आर्यन खान ड्रग्स केस में जितनी सुर्खियां आर्यन खान या शाहरुख खान ने बटोरीं, उतना ही चर्चा में रहा समीर वानखेड़े का नाम. एक वक्त में तो उनकी चर्चा आर्यन से ज्यादा होने लगी थी. लेकिन अब उन्हें आर्यन खान मामले की जांच से हटा दिया गया है. अब इस आर्यन केस समेत 5 अन्य मामलों की जांच दिल्ली एनसीबी को सौंपी गई है. सवाल है कि ये वानखेड़े पर एक्शन है या फिर मामले में बढ़ती सियासत को देखते हुए ऐसा किया गया है ? दरअसल बीते एक महीने में आर्यन ड्रग्स केस ने समीर वानखेड़े को कुछ का हीरो बना दिया है तो कई सवालों के साथ कुछ लोग उन्हें कटघरे में भी खड़ा कर रहे हैं.

कौन हैं समीर वानखेड़े ?

समीर वानखेड़े 2008 बैच के IRS यानि भारतीय राजस्व सेवा (Indian Revenue Service) अधिकारी हैं. महाराष्ट्र के रहने वाले समीर वानखेड़े के पिता पुलिस अधिकारी रहे हैं. समीर वानखेड़े की छवि एक तेजतर्रार अफसर की रही है. भारतीय राजस्व सेवा में आने के बाद सीमा शुल्क विभाग में तैनात किया गया था. कुछ साल वो मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर असिस्टेंट कमिश्नर (कस्टम) की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं. वो राजस्व ख़ुफ़िया निदेशालय (DRI) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के साथ भी काम कर चुके हैं. पिछले साल समीर वानखेड़े को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में मुंबई जोन के डायरेक्टर बने थे.

आर्यन खान केस से हटाए गए समीर वानखेड़े
आर्यन खान केस से हटाए गए समीर वानखेड़े

आतंकवाद से जुड़े मामले भी हैंडल कर चुके हैं

डिप्टी कमिश्नर ऑफ कस्टम के तौर पर मुंबई, आंध्र प्रदेश और दिल्ली में काम करने के बाद वानखेड़े की नियुक्ति एडिश्नल एसपी के तौर पर NIA में हुई, जहां समीर वानखेड़े ने कई हाईप्रोफाइल आतंकवाद से जुड़े मामले हैंडल किए और उन्हें एक्सीलेंस इन सर्विस का मेडल मिला. इसके बाद समीर वानखेड़े अपने गृह राज्य लौट आए और साल 2017 में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस में ज्वॉइंट डायरेक्टर की जिम्मेदारी मिली.

आरोपों के घेरे में समीर वानखेड़े

- आर्यन खान केस में जिस केपी गोसावी को NCB अपना गवाह बता रही थी उसके बॉडीगार्ड प्रभाकर सैल ने ही समीर वानखेड़े पर करोड़ों की रिश्वत लेने के आरोप लगा दिए. प्रभाकर सैल ने हलफनामे में लगाए आरोप, कहा गोसावी और किसी सैम डिसूजी को 25 करोड़ की बात करते सुना था.

- नवाब मलिक ने वानखेड़े के महंगे कपड़ों को लेकर उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि वानखेड़े गलत तरीके से लोगों को फंसाते हैं और करोड़ों की वसूली करते हैं. नवाब मलिक ने दावा किया कि वानखेड़े एक लाख की पेंट, 70 हजार की कमीज और 25 से 50 लाख की घड़ियां पहनते हैं. इसके अलावा नवाब मलिक ने वानखेड़े के पास कई फ्लैट और संपत्ति की जानकारी भी दी.

- नवाब मलिक ने वानखेड़े की पहली शबाना कुरैशी से साथ शादी का निकाहनामा ट्वीट कर बताया था कि निकाहनामे में उनका नाम समीर दाऊद वानखेड़े है.

  • This is the 'Nikah Nama' of the first marriage of
    'Sameer Dawood Wankhede' with Dr. Shabana Quraishi pic.twitter.com/n72SxHyGxe

    — Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) October 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

- नवाब मलिक ने इससे पहले वानखेड़े का जन्म प्रमाणपत्र जारी कर फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया था. बकौल नवाब मलिक बर्थ सर्टिफिकेट में उनका नाम समीर दाऊद वानखेड़े है. बर्थ सर्टिफिकेट में टेम्परिंग करके उनके पिता ने नाम बदला था, उसके आधार पर कास्ट सर्टिफिकेट निकाला गया और दलित कैंडिडेट का हक मारकर वे IRS बने. मलिक ने कहा कि बर्थ सर्टिफिकेट के मुताबिक, समीर की माता मुस्लिम थीं.

- दलित संगठनों ने भी नौकरी के लिए खुद को अनुसूचित जाति का बताने पर समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोला था.

समीर वानखेड़े मुस्लिम हैं या दलित ?

नवाब मलिक के आरोपों के बाद समीर वानखेड़े ने कहा कि उन्होंने कभी भी धर्म नहीं बदला, वो हमेशा से हिंदू हैं. समीर वानखेड़े की पहली पत्नी डॉ. शबाना कुरैशी से निकाह हुआ था. नवाब मलिक ने उनके निकाहनामे को ट्वीट किया था जिसमें उनका नाम समीर दाऊद वानखेड़े था. जिसके बाद समीर वानखेड़े ने बताया था कि उन्होंने अपनी दिवंगत मां की इच्छा के अनुसार मुस्लिम रीति रिवाज से शादी की थी. दरअसल समीर वानखेड़े की मां मुस्लिम थी, वानखेड़े ने बताया कि अपनी मां की इच्छा को पूरा करना कोई अपराध नहीं है, मेरी मां मुस्लिम थीं और पिता हिंदू हैं. मैं दोनों से प्यार करता हूं लेकिन मैंने कभी इस्लाम नहीं अपनाया है, मैं हिंदू ही हूं.

वानखेड़े के मुताबिक उनकी पहली शादी एक महीने के भीतर विशेष विवाह कानून के तहत रजिस्टर्ड की गई थी. तलाक की प्रक्रियां भी विशेष विवाह कानून के तहत पूरी की गई थी. वानखेड़े की दूसरी पत्नी क्रांति रेडकर ने भी यही दावा किया है कि उन्होंने कभी भी धर्म नहीं बदला. लेकिन समीर वानखेड़े का निकाह कराने वाले काजी का दावा है कि वानखेड़े मुस्लिम हैं और उनका नाम समीर दाऊद वानखेड़े था जिसकी शादी शबाना कुरैशी से हुई थी. शरीयत के मुताबिक गैर मुस्लिम से निकाह नहीं पढ़वाया जा सकता. निकाह के दौरान समीर ने खुद को और अपने पिता को मुस्लिम बताया था. इसी वजह से मैंने ये निकाह करवाया था और निकाहनामे में उर्दू में हस्ताक्षर भी वानखेड़े के ही हैं.

क्रांति रेडकर के साथ समीर वानखेड़े ने की दूसरी शादी
क्रांति रेडकर के साथ समीर वानखेड़े ने की दूसरी शादी

वानखेड़े के धर्म को लेकर छिड़े विवाद के बीच उनके पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने कहा कि मैं दलित हूं, मेरे पूर्वज हिंदू रहे तो मेरा बेटा मुसलमान कैसे हो सकता है. समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने भी माना कि उन्होंने अंतर्जातीय विवाह किया था लेकिन ना मेरी पत्नी ने कभी धर्म बदला और ना ही मैंने, उन्होंने कहा कि मैं उर्दू नहीं जानता इसलिए नहीं पता कि उन दस्तावेजों में क्या लिखा है. लेकिन मेरी पत्नी मुझे दाऊद कहकर बुलाती थी.

मुंबई पुलिस ने जांच की शुरू

वानखेड़े पर लगे जबरन वसूली के आरोपों की जांच मुंबई पुलिस के एसेपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं. वानखेड़े के खिलाफ दर्ज शिकायतों को लेकर चार अधिकारियों को नियुक्त किया है. आर्यन खान की रिहाई के लिए 25 करोड़ रिश्वत के आरोपों को लेकर एनसीबी ने भी वानखेड़े के बयान दर्ज किए हैं.

आर्यन खान को एनसीबी ने किया था गिरफ्तार
आर्यन खान को एनसीबी ने किया था गिरफ्तार

आर्यन खान केस से पहले भी सुर्खियों में रहे वानखेड़े

साल 2020 में समीर वानखेड़े की NCB में एंट्री हुई और उन्हें अगस्त 2020 में सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस सौंपा गया. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद फिल्मी दुनिया का ड्रग्स कनेक्शन सामने आया तो एनसीबी एक्टिव हो गई थी. मुंबई से लेकर गोवा समेत कई जगह छापेमारी की थी और इसी कड़ी में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई की गिरफ्तारी हुई थी. इसके बाद एनसीबी ने अर्जुन रामपाल, दीपिका पादुकोण से लेकर श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह, सारा अली खान को पूछताछ के लिए तलब कर लिया. कुछ और भी टीवी कलाकारों से पूछताछ हुई और भारती सिंह के साथ उनके पति हर्ष को भी गिरफ्तार किया गया. एनसीबी ने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक के दामाद को भी ऐसे ही एक मामले में गिरफ्तार किया गया था.

नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर लगाए हैं कई संगीन आरोप
नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर लगाए हैं कई संगीन आरोप

जब वानखेड़े ने शाहरुख खान पर लगाया था जुर्माना

साल 2011 में परिवार के साथ यूरोप से छुट्टियां मनाकर लौट रहे शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिसर के रूप में समीर वानखेड़े ने रोका था. छुट्टियां मनाकर लौट रहे शाहरुख खान के पास तय नियम से अधिक तादाद में बैग्स थे. पूछताछ के बाद वानखेड़े ने ज्यादा बैग्स के लिए शाहरुख खान पर डेढ लाख का जुर्माना लगाया था.

बॉलीवुड को निशाना बनाने के क्यों लगते हैं आरोप ?

बीते करीब एक साल में जिस तरह से बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन सामने आ रहा है उसपर कई लोग एनसीबी और समीर वानखेड़े पर भी सवाल उठा रहे हैं. बॉलीवुड के पक्ष में कई नेता समीर वानखेड़े पर फिल्म जगत को निशाना बनाने का आरोप लगा रहे हैं. इससे पहले भी मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिसर के रूप में उनका बॉलीवुड सितारों के साथ कनेक्शन सुर्खियों में रहा है.

- वानखेड़े पर बॉलीवुड को टारगेट करने के आरोप लगते रहे हैं. फिर चाहे आर्यन खान का मामला हो या फिर सुशांत सिंह केस के बाद बॉलीवुड के नामचीन सितारों को ड्रग्स के मामले में पूछताछ के लिए बुलाना हो.

समीर वानखेड़े पर बॉलीवुड को टारगेट करने के लगते रहे हैं आरोप
समीर वानखेड़े पर बॉलीवुड को टारगेट करने के लगते रहे हैं आरोप

- मुंबई एयरपोर्ट पर सहायक आयुक्त रहते हुए उन्होंने विदेश से आने वाले बॉलीवुड एक्टर्स के कस्टम ड्यूटी से बचने को लेकर एक्शन लिया था. टैक्स चोरी के चलते एक्ट्रेस मिनीषा लांबा और सिंगर मीका सिंह को तय मात्रा से अधिक विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा और फिर जुर्माना लगाया था.

- इसके अलावा मुंबई एयरपोर्ट पर ही अनुष्का शर्मा से लेकर शाहरूख खान और कैटरीना कैफ से लेकर रणबीर कपूर, बिपाशा बसु तक से जुर्माना या टैक्स वसूली को लेकर समीर वानखेड़े चर्चा में रहे हैं.

- कहते हैं कि जब साल 2011 में जब क्रिकेट वर्ल्डकप की ट्रॉफी मुंबई एयरपोर्ट पहुंची थी तो कस्टम ड्यूटी के भुगतान के बाद ही ट्रॉफी एयरपोर्ट से बाहर पहुंची. उस वक्त समीर वानखेड़े ही वहां कस्टम विभाग में तैनात थे.

बॉलीवुड से कनेक्शन है पुराना

समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर मराठी और हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री हैं. क्रांति रेडकर बॉलीवुड में तो कुछ खास नहीं कर पाई लेकिन मराठी फिल्मों में उन्होंने कुछ फिल्में की हैं. साल 2010 में उनका ट्रांसफर महाराष्ट्र सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट में हुआ, जहां उन्होंने सिर्फ 2 साल में 2500 लोगों पर टैक्स चोरी के मामले में कार्रवाई की और 87 करोड़ रुपये सरकारी खजाने में जमा किए. जो मुंबई में एक रिकॉर्ड है. इनमें भी 200 से ज्यादा लोग बॉलीवुड से जुड़े थे. उनपर फिल्म इंडस्ट्री को टारगेट करने के आरोप लगते हैं लेकिन वो खुद को बॉलीवुड का प्रशंसक बताते रहे हैं.

समीर वानखेड़े अपनी पत्नी क्रांति रेडकर के साथ
समीर वानखेड़े अपनी पत्नी क्रांति रेडकर के साथ

आर्यन समेत 6 मामलों की जांच नहीं करेंगे

आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े नहीं करेंगे. इस मामले की जांच की जिम्मेदारी दिल्ली एनसीबी को सौंपी गई है. आर्यन खान ड्रग्स केस के साथ 5 अन्य मामलों की जांच दिल्ली एनसीबी की टीम करेगी. इसकी जानकारी एनसीबी के साउथ-वेस्टर्न रीजन के डिप्टी डीजी मुथा अशोक जैन ने दी. उन्होंने बताया कि हमारे जोन के आर्यन खान सहित कुल 6 केसों की जांच अब दिल्ली की टीम करेगी.

मुंबई जोनल यूनिट के पास मौजूद क्रूज मामले समेत ड्रग्स से जुड़े 6 केस की जांच के लिए NCB के डायरेक्टर जनरल ने स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) बना दी है। SIT का हेड NCB की ऑपरेशंस विंग के डिप्टी डायरेक्टर जनरल (DDG) संजय सिंह को बनाया गया है। हालांकि, वानखेड़े समेत उनकी जांच टीम के सभी अधिकारी अब भी इन मामलों से जुड़े रहेंगे, लेकिन अब वे IPS संजय सिंह के निर्देशों का पालन करेंगे. यानि किसी भी अधिकारी को उसके मौजूदा रोल से हटाया नहीं गया है. समीर वानखेड़े भी अपने पद पर बने रहेंगे, वो सिर्फ आर्यन खान समेत 6 मामलों की जांच नहीं करेंगे.

समीर वानखेड़े ने क्या कहा है ?

समीर वानखेड़े ने कहा कि "मुझे जांच से नहीं हटाया गया है. अदालत में मेरी रिट याचिका थी कि मामले की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए. आर्यन खान और समीर खान मामले की जांच दिल्ली एनसीबी की एसआईटी कर रही है. यह दिल्ली और मुंबई की एनसीबी टीमों के बीच को-ऑर्डिनेशन है."

बता दें कि समीर खान महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक के दामाद हैं, जिनके केस की जांच भी समीर वानखेड़े कर रहे थे. आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक ने वानखेड़े पर वसूली सहित कई आरोप लगाए थे.

आर्यन खान केस से हटाए जाने पर समीर वानखेड़े ने क्या कहा
आर्यन खान केस से हटाए जाने पर समीर वानखेड़े ने क्या कहा

नवाब मलिक ने क्या कहा

इस फैसले के बाद नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा कि वानखेड़े को आर्यन समेत 5 केस से हटा दिया गया है। इस मामले में 26 केसों की जांच होनी चाहिए. ये तो शुरुआत है. सिस्टम को साफ करने के लिए कई कदम उठाए जाने की जरूरत है. नवाब मलिक ने कहा कि अब दो एसआईटी का गठन किया गया है जिसमें से एक महाराष्ट्र और एक केंद्र की है. देकते हैं कि कौन वानखेड़े को एक्पोज़ करता है.

क्या ये वानखेड़े पर एक्शन है ?

आर्यन खान केस में रिश्वते के आरोप झेल रहे वानखेड़े से एनसीबी भी पूछताछ कर चुकी है लेकिन उनके धर्म और गलत दस्तावेजों के सहारे नौकरी पाने के आरोपों पर फिलहाल कोई विभागीय जांच की बात सामने नहीं आई है. ऐसे में सवाल है कि क्या ये वानखेड़े के खिलाफ एक्शन है या फिर सियासी हंगामे को कम करने की कोशिश, क्योंकि समीर वानखेड़े को आर्यन खान और नवाब मलिक के दामाद के केस समेत कुल 6 मामलों की जांच से अलग किया गया है, वो अपने पद पर बने हुए हैं. जो बताता है कि फिलहाल तो उनपर किसी भी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया गया है. लेकिन महाराष्ट्र पुलिस भी समीर वानखेड़े के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच कर रही है. अगर इस जांच में कुछ निकलकर आता है तो वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

ये भी पढ़ें: NCB ऑफिसर समीर वानखेड़े पर क्यों हमलावर हैं नवाब मलिक ?

हैदराबाद: समीर वानखेड़े, आर्यन खान ड्रग्स केस में जितनी सुर्खियां आर्यन खान या शाहरुख खान ने बटोरीं, उतना ही चर्चा में रहा समीर वानखेड़े का नाम. एक वक्त में तो उनकी चर्चा आर्यन से ज्यादा होने लगी थी. लेकिन अब उन्हें आर्यन खान मामले की जांच से हटा दिया गया है. अब इस आर्यन केस समेत 5 अन्य मामलों की जांच दिल्ली एनसीबी को सौंपी गई है. सवाल है कि ये वानखेड़े पर एक्शन है या फिर मामले में बढ़ती सियासत को देखते हुए ऐसा किया गया है ? दरअसल बीते एक महीने में आर्यन ड्रग्स केस ने समीर वानखेड़े को कुछ का हीरो बना दिया है तो कई सवालों के साथ कुछ लोग उन्हें कटघरे में भी खड़ा कर रहे हैं.

कौन हैं समीर वानखेड़े ?

समीर वानखेड़े 2008 बैच के IRS यानि भारतीय राजस्व सेवा (Indian Revenue Service) अधिकारी हैं. महाराष्ट्र के रहने वाले समीर वानखेड़े के पिता पुलिस अधिकारी रहे हैं. समीर वानखेड़े की छवि एक तेजतर्रार अफसर की रही है. भारतीय राजस्व सेवा में आने के बाद सीमा शुल्क विभाग में तैनात किया गया था. कुछ साल वो मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर असिस्टेंट कमिश्नर (कस्टम) की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं. वो राजस्व ख़ुफ़िया निदेशालय (DRI) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के साथ भी काम कर चुके हैं. पिछले साल समीर वानखेड़े को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में मुंबई जोन के डायरेक्टर बने थे.

आर्यन खान केस से हटाए गए समीर वानखेड़े
आर्यन खान केस से हटाए गए समीर वानखेड़े

आतंकवाद से जुड़े मामले भी हैंडल कर चुके हैं

डिप्टी कमिश्नर ऑफ कस्टम के तौर पर मुंबई, आंध्र प्रदेश और दिल्ली में काम करने के बाद वानखेड़े की नियुक्ति एडिश्नल एसपी के तौर पर NIA में हुई, जहां समीर वानखेड़े ने कई हाईप्रोफाइल आतंकवाद से जुड़े मामले हैंडल किए और उन्हें एक्सीलेंस इन सर्विस का मेडल मिला. इसके बाद समीर वानखेड़े अपने गृह राज्य लौट आए और साल 2017 में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस में ज्वॉइंट डायरेक्टर की जिम्मेदारी मिली.

आरोपों के घेरे में समीर वानखेड़े

- आर्यन खान केस में जिस केपी गोसावी को NCB अपना गवाह बता रही थी उसके बॉडीगार्ड प्रभाकर सैल ने ही समीर वानखेड़े पर करोड़ों की रिश्वत लेने के आरोप लगा दिए. प्रभाकर सैल ने हलफनामे में लगाए आरोप, कहा गोसावी और किसी सैम डिसूजी को 25 करोड़ की बात करते सुना था.

- नवाब मलिक ने वानखेड़े के महंगे कपड़ों को लेकर उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि वानखेड़े गलत तरीके से लोगों को फंसाते हैं और करोड़ों की वसूली करते हैं. नवाब मलिक ने दावा किया कि वानखेड़े एक लाख की पेंट, 70 हजार की कमीज और 25 से 50 लाख की घड़ियां पहनते हैं. इसके अलावा नवाब मलिक ने वानखेड़े के पास कई फ्लैट और संपत्ति की जानकारी भी दी.

- नवाब मलिक ने वानखेड़े की पहली शबाना कुरैशी से साथ शादी का निकाहनामा ट्वीट कर बताया था कि निकाहनामे में उनका नाम समीर दाऊद वानखेड़े है.

  • This is the 'Nikah Nama' of the first marriage of
    'Sameer Dawood Wankhede' with Dr. Shabana Quraishi pic.twitter.com/n72SxHyGxe

    — Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) October 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

- नवाब मलिक ने इससे पहले वानखेड़े का जन्म प्रमाणपत्र जारी कर फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया था. बकौल नवाब मलिक बर्थ सर्टिफिकेट में उनका नाम समीर दाऊद वानखेड़े है. बर्थ सर्टिफिकेट में टेम्परिंग करके उनके पिता ने नाम बदला था, उसके आधार पर कास्ट सर्टिफिकेट निकाला गया और दलित कैंडिडेट का हक मारकर वे IRS बने. मलिक ने कहा कि बर्थ सर्टिफिकेट के मुताबिक, समीर की माता मुस्लिम थीं.

- दलित संगठनों ने भी नौकरी के लिए खुद को अनुसूचित जाति का बताने पर समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोला था.

समीर वानखेड़े मुस्लिम हैं या दलित ?

नवाब मलिक के आरोपों के बाद समीर वानखेड़े ने कहा कि उन्होंने कभी भी धर्म नहीं बदला, वो हमेशा से हिंदू हैं. समीर वानखेड़े की पहली पत्नी डॉ. शबाना कुरैशी से निकाह हुआ था. नवाब मलिक ने उनके निकाहनामे को ट्वीट किया था जिसमें उनका नाम समीर दाऊद वानखेड़े था. जिसके बाद समीर वानखेड़े ने बताया था कि उन्होंने अपनी दिवंगत मां की इच्छा के अनुसार मुस्लिम रीति रिवाज से शादी की थी. दरअसल समीर वानखेड़े की मां मुस्लिम थी, वानखेड़े ने बताया कि अपनी मां की इच्छा को पूरा करना कोई अपराध नहीं है, मेरी मां मुस्लिम थीं और पिता हिंदू हैं. मैं दोनों से प्यार करता हूं लेकिन मैंने कभी इस्लाम नहीं अपनाया है, मैं हिंदू ही हूं.

वानखेड़े के मुताबिक उनकी पहली शादी एक महीने के भीतर विशेष विवाह कानून के तहत रजिस्टर्ड की गई थी. तलाक की प्रक्रियां भी विशेष विवाह कानून के तहत पूरी की गई थी. वानखेड़े की दूसरी पत्नी क्रांति रेडकर ने भी यही दावा किया है कि उन्होंने कभी भी धर्म नहीं बदला. लेकिन समीर वानखेड़े का निकाह कराने वाले काजी का दावा है कि वानखेड़े मुस्लिम हैं और उनका नाम समीर दाऊद वानखेड़े था जिसकी शादी शबाना कुरैशी से हुई थी. शरीयत के मुताबिक गैर मुस्लिम से निकाह नहीं पढ़वाया जा सकता. निकाह के दौरान समीर ने खुद को और अपने पिता को मुस्लिम बताया था. इसी वजह से मैंने ये निकाह करवाया था और निकाहनामे में उर्दू में हस्ताक्षर भी वानखेड़े के ही हैं.

क्रांति रेडकर के साथ समीर वानखेड़े ने की दूसरी शादी
क्रांति रेडकर के साथ समीर वानखेड़े ने की दूसरी शादी

वानखेड़े के धर्म को लेकर छिड़े विवाद के बीच उनके पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने कहा कि मैं दलित हूं, मेरे पूर्वज हिंदू रहे तो मेरा बेटा मुसलमान कैसे हो सकता है. समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने भी माना कि उन्होंने अंतर्जातीय विवाह किया था लेकिन ना मेरी पत्नी ने कभी धर्म बदला और ना ही मैंने, उन्होंने कहा कि मैं उर्दू नहीं जानता इसलिए नहीं पता कि उन दस्तावेजों में क्या लिखा है. लेकिन मेरी पत्नी मुझे दाऊद कहकर बुलाती थी.

मुंबई पुलिस ने जांच की शुरू

वानखेड़े पर लगे जबरन वसूली के आरोपों की जांच मुंबई पुलिस के एसेपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं. वानखेड़े के खिलाफ दर्ज शिकायतों को लेकर चार अधिकारियों को नियुक्त किया है. आर्यन खान की रिहाई के लिए 25 करोड़ रिश्वत के आरोपों को लेकर एनसीबी ने भी वानखेड़े के बयान दर्ज किए हैं.

आर्यन खान को एनसीबी ने किया था गिरफ्तार
आर्यन खान को एनसीबी ने किया था गिरफ्तार

आर्यन खान केस से पहले भी सुर्खियों में रहे वानखेड़े

साल 2020 में समीर वानखेड़े की NCB में एंट्री हुई और उन्हें अगस्त 2020 में सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस सौंपा गया. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद फिल्मी दुनिया का ड्रग्स कनेक्शन सामने आया तो एनसीबी एक्टिव हो गई थी. मुंबई से लेकर गोवा समेत कई जगह छापेमारी की थी और इसी कड़ी में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई की गिरफ्तारी हुई थी. इसके बाद एनसीबी ने अर्जुन रामपाल, दीपिका पादुकोण से लेकर श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह, सारा अली खान को पूछताछ के लिए तलब कर लिया. कुछ और भी टीवी कलाकारों से पूछताछ हुई और भारती सिंह के साथ उनके पति हर्ष को भी गिरफ्तार किया गया. एनसीबी ने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक के दामाद को भी ऐसे ही एक मामले में गिरफ्तार किया गया था.

नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर लगाए हैं कई संगीन आरोप
नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर लगाए हैं कई संगीन आरोप

जब वानखेड़े ने शाहरुख खान पर लगाया था जुर्माना

साल 2011 में परिवार के साथ यूरोप से छुट्टियां मनाकर लौट रहे शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिसर के रूप में समीर वानखेड़े ने रोका था. छुट्टियां मनाकर लौट रहे शाहरुख खान के पास तय नियम से अधिक तादाद में बैग्स थे. पूछताछ के बाद वानखेड़े ने ज्यादा बैग्स के लिए शाहरुख खान पर डेढ लाख का जुर्माना लगाया था.

बॉलीवुड को निशाना बनाने के क्यों लगते हैं आरोप ?

बीते करीब एक साल में जिस तरह से बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन सामने आ रहा है उसपर कई लोग एनसीबी और समीर वानखेड़े पर भी सवाल उठा रहे हैं. बॉलीवुड के पक्ष में कई नेता समीर वानखेड़े पर फिल्म जगत को निशाना बनाने का आरोप लगा रहे हैं. इससे पहले भी मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिसर के रूप में उनका बॉलीवुड सितारों के साथ कनेक्शन सुर्खियों में रहा है.

- वानखेड़े पर बॉलीवुड को टारगेट करने के आरोप लगते रहे हैं. फिर चाहे आर्यन खान का मामला हो या फिर सुशांत सिंह केस के बाद बॉलीवुड के नामचीन सितारों को ड्रग्स के मामले में पूछताछ के लिए बुलाना हो.

समीर वानखेड़े पर बॉलीवुड को टारगेट करने के लगते रहे हैं आरोप
समीर वानखेड़े पर बॉलीवुड को टारगेट करने के लगते रहे हैं आरोप

- मुंबई एयरपोर्ट पर सहायक आयुक्त रहते हुए उन्होंने विदेश से आने वाले बॉलीवुड एक्टर्स के कस्टम ड्यूटी से बचने को लेकर एक्शन लिया था. टैक्स चोरी के चलते एक्ट्रेस मिनीषा लांबा और सिंगर मीका सिंह को तय मात्रा से अधिक विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा और फिर जुर्माना लगाया था.

- इसके अलावा मुंबई एयरपोर्ट पर ही अनुष्का शर्मा से लेकर शाहरूख खान और कैटरीना कैफ से लेकर रणबीर कपूर, बिपाशा बसु तक से जुर्माना या टैक्स वसूली को लेकर समीर वानखेड़े चर्चा में रहे हैं.

- कहते हैं कि जब साल 2011 में जब क्रिकेट वर्ल्डकप की ट्रॉफी मुंबई एयरपोर्ट पहुंची थी तो कस्टम ड्यूटी के भुगतान के बाद ही ट्रॉफी एयरपोर्ट से बाहर पहुंची. उस वक्त समीर वानखेड़े ही वहां कस्टम विभाग में तैनात थे.

बॉलीवुड से कनेक्शन है पुराना

समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर मराठी और हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री हैं. क्रांति रेडकर बॉलीवुड में तो कुछ खास नहीं कर पाई लेकिन मराठी फिल्मों में उन्होंने कुछ फिल्में की हैं. साल 2010 में उनका ट्रांसफर महाराष्ट्र सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट में हुआ, जहां उन्होंने सिर्फ 2 साल में 2500 लोगों पर टैक्स चोरी के मामले में कार्रवाई की और 87 करोड़ रुपये सरकारी खजाने में जमा किए. जो मुंबई में एक रिकॉर्ड है. इनमें भी 200 से ज्यादा लोग बॉलीवुड से जुड़े थे. उनपर फिल्म इंडस्ट्री को टारगेट करने के आरोप लगते हैं लेकिन वो खुद को बॉलीवुड का प्रशंसक बताते रहे हैं.

समीर वानखेड़े अपनी पत्नी क्रांति रेडकर के साथ
समीर वानखेड़े अपनी पत्नी क्रांति रेडकर के साथ

आर्यन समेत 6 मामलों की जांच नहीं करेंगे

आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े नहीं करेंगे. इस मामले की जांच की जिम्मेदारी दिल्ली एनसीबी को सौंपी गई है. आर्यन खान ड्रग्स केस के साथ 5 अन्य मामलों की जांच दिल्ली एनसीबी की टीम करेगी. इसकी जानकारी एनसीबी के साउथ-वेस्टर्न रीजन के डिप्टी डीजी मुथा अशोक जैन ने दी. उन्होंने बताया कि हमारे जोन के आर्यन खान सहित कुल 6 केसों की जांच अब दिल्ली की टीम करेगी.

मुंबई जोनल यूनिट के पास मौजूद क्रूज मामले समेत ड्रग्स से जुड़े 6 केस की जांच के लिए NCB के डायरेक्टर जनरल ने स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) बना दी है। SIT का हेड NCB की ऑपरेशंस विंग के डिप्टी डायरेक्टर जनरल (DDG) संजय सिंह को बनाया गया है। हालांकि, वानखेड़े समेत उनकी जांच टीम के सभी अधिकारी अब भी इन मामलों से जुड़े रहेंगे, लेकिन अब वे IPS संजय सिंह के निर्देशों का पालन करेंगे. यानि किसी भी अधिकारी को उसके मौजूदा रोल से हटाया नहीं गया है. समीर वानखेड़े भी अपने पद पर बने रहेंगे, वो सिर्फ आर्यन खान समेत 6 मामलों की जांच नहीं करेंगे.

समीर वानखेड़े ने क्या कहा है ?

समीर वानखेड़े ने कहा कि "मुझे जांच से नहीं हटाया गया है. अदालत में मेरी रिट याचिका थी कि मामले की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए. आर्यन खान और समीर खान मामले की जांच दिल्ली एनसीबी की एसआईटी कर रही है. यह दिल्ली और मुंबई की एनसीबी टीमों के बीच को-ऑर्डिनेशन है."

बता दें कि समीर खान महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक के दामाद हैं, जिनके केस की जांच भी समीर वानखेड़े कर रहे थे. आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक ने वानखेड़े पर वसूली सहित कई आरोप लगाए थे.

आर्यन खान केस से हटाए जाने पर समीर वानखेड़े ने क्या कहा
आर्यन खान केस से हटाए जाने पर समीर वानखेड़े ने क्या कहा

नवाब मलिक ने क्या कहा

इस फैसले के बाद नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा कि वानखेड़े को आर्यन समेत 5 केस से हटा दिया गया है। इस मामले में 26 केसों की जांच होनी चाहिए. ये तो शुरुआत है. सिस्टम को साफ करने के लिए कई कदम उठाए जाने की जरूरत है. नवाब मलिक ने कहा कि अब दो एसआईटी का गठन किया गया है जिसमें से एक महाराष्ट्र और एक केंद्र की है. देकते हैं कि कौन वानखेड़े को एक्पोज़ करता है.

क्या ये वानखेड़े पर एक्शन है ?

आर्यन खान केस में रिश्वते के आरोप झेल रहे वानखेड़े से एनसीबी भी पूछताछ कर चुकी है लेकिन उनके धर्म और गलत दस्तावेजों के सहारे नौकरी पाने के आरोपों पर फिलहाल कोई विभागीय जांच की बात सामने नहीं आई है. ऐसे में सवाल है कि क्या ये वानखेड़े के खिलाफ एक्शन है या फिर सियासी हंगामे को कम करने की कोशिश, क्योंकि समीर वानखेड़े को आर्यन खान और नवाब मलिक के दामाद के केस समेत कुल 6 मामलों की जांच से अलग किया गया है, वो अपने पद पर बने हुए हैं. जो बताता है कि फिलहाल तो उनपर किसी भी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया गया है. लेकिन महाराष्ट्र पुलिस भी समीर वानखेड़े के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच कर रही है. अगर इस जांच में कुछ निकलकर आता है तो वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

ये भी पढ़ें: NCB ऑफिसर समीर वानखेड़े पर क्यों हमलावर हैं नवाब मलिक ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.