ETV Bharat / bharat

जानिए कौन हैं सीएम योगी के गठित आयोग के सदस्य जो करेंगे माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की जांच

सीएम योगी के निर्देश पर गठित हुए आयोग में दो सेवानिवृत न्यायधीश और एक पूर्व डीजीपी शामिल किए गए हैं. आयोग को जांच करके दो माह में अपनी रिपोर्ट शासन को देने के लिए कहा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 6:30 PM IST

लखनऊ: प्रयागराज में शनिवार देर रात हुई माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की जांच करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ग्रह विभाग ने आयोग गठित किया है. तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग दो माह में जांच पूरी करके शासन को रिपोर्ट सौंपेगा. इस आयोग में दो सेवानिवृत न्यायधीश और एक पूर्व डीजीपी शामिल किए गए हैं.

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया कि शनिवार को प्रयागराज घटना को गंभीरता से लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने विस्तृत जांच के लिए न्यायिक आयोग गठन करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद कमीशन ऑफ इनक्वायरी एक्ट 1952 के तहत तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन कर दिया गया है. इस आयोग के अध्यक्ष हाईकोर्ट के सेवानिवृत न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी द्वितीय होंगे और उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुबेश कुमार सिंह व सेवानिवृत न्यायाधीश ब्रजेश कुमार सोनी सदस्य होंगे. आयोग दो माह में जांच पूरी करके गृह विभाग को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा.

दरअसल, शनिवार रात मेडिकल चेकअप के लिए अतीक और अशरफ को पुलिस प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल लेकर जा रही थी. जैसे ही दोनों भाई मीडिया से बातचीत कर रहे थे, तभी तीन शूटर्स ने दनादन फायरिंग करके अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कर दी थी. इसके बाद तीनों शूटर्स ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. जिनकी पहचान कासगंज निवासी अरुण मौर्य, हमीर पुर निवासी सनी और बांदा निवासी लवलेश तिवारी के रूप में हुई है. तीनों का लंबा आपराधिक इतिहास है.

ये भी पढ़ेंः अतीक-अशरफ के अलावा कई और कुख्यात अपराधियों की पुलिस के सामने हो चुकी है हत्या, आईए देखें कौन हैं वो

लखनऊ: प्रयागराज में शनिवार देर रात हुई माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की जांच करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ग्रह विभाग ने आयोग गठित किया है. तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग दो माह में जांच पूरी करके शासन को रिपोर्ट सौंपेगा. इस आयोग में दो सेवानिवृत न्यायधीश और एक पूर्व डीजीपी शामिल किए गए हैं.

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया कि शनिवार को प्रयागराज घटना को गंभीरता से लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने विस्तृत जांच के लिए न्यायिक आयोग गठन करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद कमीशन ऑफ इनक्वायरी एक्ट 1952 के तहत तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन कर दिया गया है. इस आयोग के अध्यक्ष हाईकोर्ट के सेवानिवृत न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी द्वितीय होंगे और उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुबेश कुमार सिंह व सेवानिवृत न्यायाधीश ब्रजेश कुमार सोनी सदस्य होंगे. आयोग दो माह में जांच पूरी करके गृह विभाग को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा.

दरअसल, शनिवार रात मेडिकल चेकअप के लिए अतीक और अशरफ को पुलिस प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल लेकर जा रही थी. जैसे ही दोनों भाई मीडिया से बातचीत कर रहे थे, तभी तीन शूटर्स ने दनादन फायरिंग करके अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कर दी थी. इसके बाद तीनों शूटर्स ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. जिनकी पहचान कासगंज निवासी अरुण मौर्य, हमीर पुर निवासी सनी और बांदा निवासी लवलेश तिवारी के रूप में हुई है. तीनों का लंबा आपराधिक इतिहास है.

ये भी पढ़ेंः अतीक-अशरफ के अलावा कई और कुख्यात अपराधियों की पुलिस के सामने हो चुकी है हत्या, आईए देखें कौन हैं वो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.