नई दिल्ली: महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज कराए. इस मामले की जांच के लिए छह पुलिस अधिकारियों की एसआईटी बनाई गई है. इनमें 4 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. डीसीपी लेवल के अधिकारी की निगरानी में जांच की जा रही है.
बृजभूषण शरण सिंह ने एसआईटी के सामने बयान देते हुए कहा है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. उन्होंने बताया कि जल्दी वह अपने समर्थन में कुछ वीडियो और कॉल रिकॉर्डिंग प्रस्तुत करेंगे. उन्होंने कहा है कि उनके खिलाफ सोची समझी साजिश के तहत एजेंडा चलाया जा रहा है जिसमें कुछ राजनीतिक दलों के लोग शामिल हैं. गौरतलब है कि शुक्रवार को ही सभी पीड़ित पहलवानों के बयान भी 164 के तहत दर्ज किए गए हैं. इससे पहले बृहस्पतिवार को पोक्सो के मामले में पीड़ित पहलवान का बयान दर्ज किया गया था.
वहीं, बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान जंतर-मंतर पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. पहलवानों का कहना है कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के पद से हटाकर गिरफ्तार नहीं किया जाता है तब तक उनका प्रदर्शन चलता रहेगा. उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस थाने में दो एफआईआर दर्ज की थी. इसमें एक मामला पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया था. एक पीड़िता ने शिकायत की है कि जब उसके साथ छेड़छाड़ हुई तब वह नाबालिग थी. वहीं अन्य छह महिला पहलवानों के आरोपों पर दूसरी एफआईआर दर्ज की थी. दिल्ली पुलिस आरोपों के की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest: सभी महिला पहलवानों का आज मजिस्ट्रेट के सामने होगा बयान दर्ज