नई दिल्ली : भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार को जानकारी दी कि पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय को प्रभावित कर रहा है. जिस वजह से यह उम्मीद की गई कि पश्चिमी मैदानी इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी होगी. इसके अलावा अगले तीन दिनों के दौरान शीत लहर के चलते न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी.
विभाग ने अपनी जारी की गई बुलेटिन में कहा कि उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है. इसलिए, कुछ जगहों पर बहुत घना कोहरा हो सकता है. इसके साथ-साथ अगले 3 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक सर्दी होगी.
मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी कि 3 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तर मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर गंभीर शीत लहर चलेगी. जिससे सर्दी का सितम ज्यादा रहेगा. इसके अलावा भारत मौसम विभाग ने देश के उत्तरी हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. जिसमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान राज्यों में बहुत गंभीर ठंड की स्थिति की भविष्यवाणी की गई है. मौसम विभाग ने जानकारी दी कि इस प्रभाव के चलते अगले दो दिनों के दौरान तमिलनाडु, कराईकल, केरल और लक्षद्वीप क्षेत्र में मध्यम गरज के साथ काफी व्यापक वर्षा और बिजली गिरने की संभावना है और इसके बाद इन क्षेत्रों में बारिश में कमी दर्ज की गई है.
पढ़ें: श्रीनगर में माइनस 8.4 डिग्री तापमान, तोड़ा 25 साल का रिकॉर्ड
तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल, केरल और पूर्वोत्तर आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के आसपास के क्षेत्रों में 19 जनवरी के आसपास पूर्वोत्तर मानसून की बारिश को रोकने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं.