कोलकाता : पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा (Amit Mitra) ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Seetharaman) को 4 पेज का पत्र लिखा है. मित्रा ने केंद्र से राज्य में वर्तमान में वित्तीय संकट का सामना करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है.
उन्होंने लिखा है कि आप जानती हैं कि पिछले साल की तरह राजस्व में अचानक गिरावट आई है. जिससे राज्यों की वित्तीय स्थिरता को खतरा है. हमारे मामले में, हम महामारी की दूसरी लहर और चक्रवात यास की दोहरी मार झेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में ऑड-ईवन नियम से खुलेंगी दुकानें : केजरीवाल
उन्होंने आगे कहा कि अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 तक केंद्र पर विभिन्न राज्यों का अनुमानित 63,000 करोड़ रुपये बकाया है. इसमें से पश्चिम बंगाल को केंद्र से 4,911 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं. पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री से अपील की है कि तुरंत यह राशि जारी करें ताकि बंगाल संकट से निपटा जा सके.