कोलकाता : निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिए आज राज्य का दौरा करेगी. अधिकारियों ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा गुवाहाटी से आज (बुधवार) शाम कोलकाता आएंगे.
सूत्रों ने बताया कि पूर्ण पीठ के साथ आ रहे सीईसी के मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी, एडीजी (कानून-व्यवस्था), जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ गुरुवार को बैठक करने की संभावना है.
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ के गुरुवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करने की संभावना है. हालांकि अभी कुछ तय नहीं हुआ है. पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.
पढ़ें : चुनाव आयोग के दौरे से ठीक पहले ममता सरकार ने की दो अहम नियुक्तियां
बता दें पश्चिम बंगाल सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी स्मारकी महापात्र को संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी और संघमित्रा घोष को अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है.अधिकारी ने कहा कि दोनों अधिकारियों को तत्काल कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है.