बर्दवान : पश्चिम बंगाल के बर्दवान में शुक्रवार को हावड़ा-बर्दवान लोकल ट्रेन में एक पुलिस कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि कांस्टेबल शुभंकर साधुखान (44) ने हावड़ा-बर्दवान लोकल ट्रेन में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. कांस्टेबल बर्दवान जिले के बरनीलपुर इलाके का रहने वाला है.
घटना हावड़ा-बर्दवान मेन लाइन के पल्सिट स्टेशन के पास हुई. रेलवे पुलिस सूत्रों के अनुसार वह कुछ पारिवारिक कारणों से कांस्टेबल मानसिक रूप से परेशान था. कांस्टेबल के चलती ट्रेन में खुद को गोली मारने से ट्रेन यात्रियों में दहशत फैल गई थी. वहीं ट्रेन के अंदर गोली चलने की आवाज सुनकर अन्य बोगी के यात्री चौंक गए. लेकिन जब उन्होंने देखा तो ट्रेन के डिब्बे में सीट पर एक आदमी लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था. युवक के माथे और मुंह से खून बह रहा था.
यात्रियों के मुताबिक सफर के दौरान वह अन्य यात्रियों से बात भी कर रहा था. किसी ने ध्यान नहीं दिया इसी बीच उसने अचानक अपनी रिवॉल्वर निकाली और सिर में गोली मार ली. रेलवे पुलिस ने बताया कि मृतक शुभंकर साधुखान का घर बरनीलपुर इलाके में है और वह हावड़ा-बर्दवान अप लोकल ट्रेन में ड्यूटी पर थे. वह हावड़ा-बर्दवान तक की आखिरी लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे में ड्यूटी पर थे. पल्सिट स्टेशन के पास अचानक उसने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली.
ट्रेन के यात्रियों का कहना है कि उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई जिसके बाद उसने अपनी कनपटी में गोली मार ली. एसआरपी हावड़ा (जीआरपी) पंकज द्विवेदी ने ईटीवी भारत को बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि कांस्टेबल को कुछ पारिवारिक समस्याएं थीं इसलिए उसने अपनी जान लेने का फैसला किया. हम मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ और कह सकते हैं.
ये भी पढ़ें - तेलंगाना में पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या