ETV Bharat / bharat

West Bengal News: मालदा में 6वीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार - पश्चिम बंगाल की खबरें

पश्चिम बंगाल के मालदा में एक 6वीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कोर्ट में पेशी के बाद तीनों आरोपियों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

gang rape with girl student
6वीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 9:07 PM IST

मालदा: पश्चिम बंगाल के मालदा में गजोल के एक जूनियर हाई स्कूल में छठी कक्षा की एक छात्रा के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर गजोल थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार घटना बीते शनिवार की है. गिरफ्तार लोगों में एक पीड़िता की दोस्त का बड़ा भाई है. जिला अदालत में पेश करने के बाद आरोपियों को सोमवार को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

पीड़िता की मां ने पूरे घटनाक्रम में स्कूल की भूमिका पर सवाल उठाया है. जूनियर स्कूल में मात्र एक शिक्षक के भरोसे छात्रों की संख्या 37 है. शिक्षक उस दिन अस्वस्थता के कारण विद्यालय नहीं गए. सोमवार को भी इसी कारण छुट्टी ली थी. जानकारी के अनुसार शनिवार को कुछ छात्र स्कूल गए थे. लेकिन शिक्षक नहीं होने से पढ़ाई नहीं हो रही थी. दोपहर में मिड-डे मील के बाद पीड़िता और उसकी एक सहेली स्कूल में ही थी. इसी दौरान तीन युवकों ने स्कूल में घुसकर मारपीट शुरू कर दी.

आरोपियों में से एक पीड़िता के एक दोस्त का बड़ा भाई था. वे दोनों छात्रा को खींचकर दूसरी मंजिल पर ले जाने लगे, लेकिन इस दौरान एक छात्रा वहां से भागने में सफल रही. जिसके बाद तीनों युवक कथित तौर पर छात्रा को दूसरी मंजिल के एक कमरे में ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसी बीच भागी छात्रा पीड़िता के घर गई और पूरी कहानी सुनाई. उसकी मां तुरंत अपनी बेटी को देखने के लिए स्कूल पहुंची.

पीड़िता की मां का कहना है कि इस घटना के लिए स्कूल प्रशासन जिम्मेदार है. उस दिन खबर पाकर मैं तुरंत स्कूल गई तो देखा कि मेरी बेटी दूसरी मंजिल के कमरे में बैठी रो रही थी. बहुत पूछने पर भी वह कुछ नहीं बोली. मैं अपनी बेटी के साथ स्कूल के बगल वाले प्राथमिक स्कूल में गई. लेकिन वहां के शिक्षकों ने स्पष्ट किया कि वे दूसरे स्कूलों में हो रही घटना की जिम्मेदारी नहीं ले सकते. घर लौटने के बाद बेटी ने सारी घटना बताई.

पीड़िता की मां ने कहा कि उसके बाद कल मैंने तीन युवकों के खिलाफ गजोल थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सोमवार को बेटी का शारीरिक परीक्षण भी कराया है. वहीं दूसरी ओर स्कूल के प्रभारी शिक्षक ने दावा किया है कि वह शनिवार से बीमारी के कारण स्कूल नहीं जा पा रहा है. उसने पास के एक प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक से विद्यालय का दरवाजा खोलने के लिए कहा, ताकि उसकी अनुपस्थिति में छात्र मध्याह्न भोजन से वंचित न रहें.

पढ़ें: Kerala news : सर्जरी के बाद आराम कर रही महिला का यौन शोषण, अस्पताल कर्मी गिरफ्तार

प्रभारी शिक्षक ने आगे कहा कि यह घटना उसकी जानकारी में आई और उसने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दे दी है. इस बीच गजोल थाने की पुलिस ने रविवार रात शिकायत दर्ज करने के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को सोमवार को मालदा जिला अदालत में 14 दिन की पुलिस हिरासत की अर्जी के साथ पेश किया गया था, लेकिन न्यायाधीश ने तीनों को 10 दिन की पुलिस हिरासत देने का आदेश दिया.

मालदा: पश्चिम बंगाल के मालदा में गजोल के एक जूनियर हाई स्कूल में छठी कक्षा की एक छात्रा के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर गजोल थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार घटना बीते शनिवार की है. गिरफ्तार लोगों में एक पीड़िता की दोस्त का बड़ा भाई है. जिला अदालत में पेश करने के बाद आरोपियों को सोमवार को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

पीड़िता की मां ने पूरे घटनाक्रम में स्कूल की भूमिका पर सवाल उठाया है. जूनियर स्कूल में मात्र एक शिक्षक के भरोसे छात्रों की संख्या 37 है. शिक्षक उस दिन अस्वस्थता के कारण विद्यालय नहीं गए. सोमवार को भी इसी कारण छुट्टी ली थी. जानकारी के अनुसार शनिवार को कुछ छात्र स्कूल गए थे. लेकिन शिक्षक नहीं होने से पढ़ाई नहीं हो रही थी. दोपहर में मिड-डे मील के बाद पीड़िता और उसकी एक सहेली स्कूल में ही थी. इसी दौरान तीन युवकों ने स्कूल में घुसकर मारपीट शुरू कर दी.

आरोपियों में से एक पीड़िता के एक दोस्त का बड़ा भाई था. वे दोनों छात्रा को खींचकर दूसरी मंजिल पर ले जाने लगे, लेकिन इस दौरान एक छात्रा वहां से भागने में सफल रही. जिसके बाद तीनों युवक कथित तौर पर छात्रा को दूसरी मंजिल के एक कमरे में ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसी बीच भागी छात्रा पीड़िता के घर गई और पूरी कहानी सुनाई. उसकी मां तुरंत अपनी बेटी को देखने के लिए स्कूल पहुंची.

पीड़िता की मां का कहना है कि इस घटना के लिए स्कूल प्रशासन जिम्मेदार है. उस दिन खबर पाकर मैं तुरंत स्कूल गई तो देखा कि मेरी बेटी दूसरी मंजिल के कमरे में बैठी रो रही थी. बहुत पूछने पर भी वह कुछ नहीं बोली. मैं अपनी बेटी के साथ स्कूल के बगल वाले प्राथमिक स्कूल में गई. लेकिन वहां के शिक्षकों ने स्पष्ट किया कि वे दूसरे स्कूलों में हो रही घटना की जिम्मेदारी नहीं ले सकते. घर लौटने के बाद बेटी ने सारी घटना बताई.

पीड़िता की मां ने कहा कि उसके बाद कल मैंने तीन युवकों के खिलाफ गजोल थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सोमवार को बेटी का शारीरिक परीक्षण भी कराया है. वहीं दूसरी ओर स्कूल के प्रभारी शिक्षक ने दावा किया है कि वह शनिवार से बीमारी के कारण स्कूल नहीं जा पा रहा है. उसने पास के एक प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक से विद्यालय का दरवाजा खोलने के लिए कहा, ताकि उसकी अनुपस्थिति में छात्र मध्याह्न भोजन से वंचित न रहें.

पढ़ें: Kerala news : सर्जरी के बाद आराम कर रही महिला का यौन शोषण, अस्पताल कर्मी गिरफ्तार

प्रभारी शिक्षक ने आगे कहा कि यह घटना उसकी जानकारी में आई और उसने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दे दी है. इस बीच गजोल थाने की पुलिस ने रविवार रात शिकायत दर्ज करने के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को सोमवार को मालदा जिला अदालत में 14 दिन की पुलिस हिरासत की अर्जी के साथ पेश किया गया था, लेकिन न्यायाधीश ने तीनों को 10 दिन की पुलिस हिरासत देने का आदेश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.