ETV Bharat / bharat

प.बंगाल: राज्यपाल बोस हिंसा प्रभावित दिनहाटा का कर सकते हैं दौरा - बंगाल राज्यपाल आनंद बोस का दौरा

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस कूच बिहार जिले में हुई हिंसा को लेकर काफी गंभीर हैं. चर्चा है कि वह आज प्रभावित इलाकों का दौरा कर सकते हैं.

West Bengal Governor Bose may visit violence hit Dinhata
प.बंगाल के राज्यपाल बोस हिंसा प्रभावित दिनहाटा का कर सकते हैं दौरा
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 11:17 AM IST

सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस शनिवार को कूच बिहार जिले के दिनहाटा में हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर सकते हैं, जहां पंचायत चुनाव से पहले 27 जून को गोलीबारी की एक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. यह जानकारी एक आधिकारिक सूत्र ने दी. सूत्र ने बताया कि बोस राज्य के उत्तरी जिलों के दौरे पर हैं और वह मृतक के परिजनों से मिल सकते हैं और दिनहाटा में झड़प के दौरान मौजूद रहे लोगों से भी बात कर सकते हैं.

कूचबिहार जिले के दिनहाटा में मंगलवार सुबह दो समूहों के बीच झड़प के दौरान गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हत्या में कथित संलिप्तता के लिए कम से कम चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है. बोस ने बृहस्पतिवार को कहा था कि जो कुछ हो रहा है,उसकी जानकारी लेने के लिए वह हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें- Mamata On Opposition Meeting: 'हम भी देशभक्‍त हैं.. भारत माता कहते हैं'.. विपक्षी बैठक के बाद बोलीं ममता बनर्जी

पिछले महीने पंचायत चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान व्यापक हिंसा में राज्य के विभिन्न हिस्सों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे. बता दें कि तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़पें हुई. इस दौरान कम से कम 10 लोग घायल हो गए थे. हिंसा के दौरान गोलियां चलाई गईं और मोटरसाइकिलें फूंक दी गईं. माहौल बिगड़ने पर स्थानीय दुकानें बंद हो गईं. हालात को काबू में करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

(पीटीआई-भाषा)

सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस शनिवार को कूच बिहार जिले के दिनहाटा में हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर सकते हैं, जहां पंचायत चुनाव से पहले 27 जून को गोलीबारी की एक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. यह जानकारी एक आधिकारिक सूत्र ने दी. सूत्र ने बताया कि बोस राज्य के उत्तरी जिलों के दौरे पर हैं और वह मृतक के परिजनों से मिल सकते हैं और दिनहाटा में झड़प के दौरान मौजूद रहे लोगों से भी बात कर सकते हैं.

कूचबिहार जिले के दिनहाटा में मंगलवार सुबह दो समूहों के बीच झड़प के दौरान गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हत्या में कथित संलिप्तता के लिए कम से कम चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है. बोस ने बृहस्पतिवार को कहा था कि जो कुछ हो रहा है,उसकी जानकारी लेने के लिए वह हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें- Mamata On Opposition Meeting: 'हम भी देशभक्‍त हैं.. भारत माता कहते हैं'.. विपक्षी बैठक के बाद बोलीं ममता बनर्जी

पिछले महीने पंचायत चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान व्यापक हिंसा में राज्य के विभिन्न हिस्सों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे. बता दें कि तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़पें हुई. इस दौरान कम से कम 10 लोग घायल हो गए थे. हिंसा के दौरान गोलियां चलाई गईं और मोटरसाइकिलें फूंक दी गईं. माहौल बिगड़ने पर स्थानीय दुकानें बंद हो गईं. हालात को काबू में करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.