ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : 12वीं छात्रा ने पांच पुस्तकें लिखीं, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज - India Book of Records

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर की 12वीं की छात्रा स्वास्तिक घाट ने पांच पुस्तकें लिखकर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (India book of records) में दर्ज कराया है.

Name registered in India Book of Records
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 9:31 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 10:29 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर की 12वीं की छात्रा स्वास्तिक घाट ने लिखने की अपनी क्षमता की बदौलत इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (India book of records) में अपना स्थान बनाया है. स्वास्तिक के द्वारा अब तक लिखी पांच किताबें राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो चुकी हैं.

दुर्गापुर के इस्पात नगर के हर्षवर्धन एवेन्यू में रहने वाली स्वास्तिका घाट दुर्गापुर के एक अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में 12वीं की छात्रा है. उन्हें बचपन से ही संगीत और चित्रकला में विशेष रुचि थी. स्वास्तिक को विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की किताबें पढ़ना पसंद है.

12वीं छात्रा ने पांच पुस्तकें लिखीं

इसी दौरान उसने 2019 में यह महसूस किया कि उसे किताबें लिखना चाहिए और फिर शुरू हो गया लेखन का सिलसिला. स्वास्तिक ने अपने लेखन का शुरुआत लोगों के जीवन की विभिन्न कहानियों से की. इसके बाद कुछ ही महीनों में देश और देश के बाहर के विभिन्न विषयों पर पांच पुस्तकें लिख कर पूरी कर ली थीं. उसने कोविड की स्थिति के बारे में लिखना शुरू किया था.

इसी क्रम में उसने अपनी लिखी पांच पुस्तकें इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भेज दीं. साथ ही यह भी जानकारी दी कि उनकी लिखी किताबें कुछ ही दिनों में प्रकाशित हो जाएंगी, इसको लेकर उसने कई रसीदें भी भेजीं. वहीं पुस्तक प्रकाशित होने के तुरंत बाद उन्हें दो अंतरराष्ट्रीय और कई घरेलू एजेंसियों के माध्यम से बेचा गया. साथ ही स्वास्तिक का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया.

ये भी पढ़ें- श्रीहरि नटराज ने पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक में राष्ट्रीय खेलों का नया रिकॉर्ड बनाया

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर की 12वीं की छात्रा स्वास्तिक घाट ने लिखने की अपनी क्षमता की बदौलत इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (India book of records) में अपना स्थान बनाया है. स्वास्तिक के द्वारा अब तक लिखी पांच किताबें राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो चुकी हैं.

दुर्गापुर के इस्पात नगर के हर्षवर्धन एवेन्यू में रहने वाली स्वास्तिका घाट दुर्गापुर के एक अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में 12वीं की छात्रा है. उन्हें बचपन से ही संगीत और चित्रकला में विशेष रुचि थी. स्वास्तिक को विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की किताबें पढ़ना पसंद है.

12वीं छात्रा ने पांच पुस्तकें लिखीं

इसी दौरान उसने 2019 में यह महसूस किया कि उसे किताबें लिखना चाहिए और फिर शुरू हो गया लेखन का सिलसिला. स्वास्तिक ने अपने लेखन का शुरुआत लोगों के जीवन की विभिन्न कहानियों से की. इसके बाद कुछ ही महीनों में देश और देश के बाहर के विभिन्न विषयों पर पांच पुस्तकें लिख कर पूरी कर ली थीं. उसने कोविड की स्थिति के बारे में लिखना शुरू किया था.

इसी क्रम में उसने अपनी लिखी पांच पुस्तकें इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भेज दीं. साथ ही यह भी जानकारी दी कि उनकी लिखी किताबें कुछ ही दिनों में प्रकाशित हो जाएंगी, इसको लेकर उसने कई रसीदें भी भेजीं. वहीं पुस्तक प्रकाशित होने के तुरंत बाद उन्हें दो अंतरराष्ट्रीय और कई घरेलू एजेंसियों के माध्यम से बेचा गया. साथ ही स्वास्तिक का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया.

ये भी पढ़ें- श्रीहरि नटराज ने पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक में राष्ट्रीय खेलों का नया रिकॉर्ड बनाया

Last Updated : Oct 15, 2022, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.