आज कल मेरे विरोध कहते हैं कि मैं अपने दोस्तों के लिए काम करता हूं. उन्होंने कहा कि बचपन में हम जहां पले-बढ़े होते हैं वे हमारे जीवन भर के पक्के दोस्त होते हैं. उन्होंने कहा कि मैं भी गरीबी में पला बढ़ा, इसलिए उनका दुख दर्द क्या है, चाहे वो हिंदुस्तान के किसी भी कोने में क्यों न हो, मैं उसे अनुभव करता हूं. इसके लिए मुझे कोई किताब नहीं पढ़नी पड़ती.
पीएम मोदी ने कहा कि वे बंगाल के दोस्तों के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल में लगभग 90 लाख गैस कनेक्शन दिए हैं, अंधेरे में जी रहे 7 लाख से अधिक दोस्तों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिया है. 60 लाख से ज्यादा शौचालय और इज्जत घर बनवाए हैं.
दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित सभी दोस्तों को योजनाओं का लाभ मिला है. बंगाल के चाय वाले यहां के टी गार्डन में काम करने वाले भाई-बहन विशेष दोस्त हैं. मेरा चाय से अलग ही नाता है. हमारी सरकार के प्रयासों से मेरे चाय वाले दोस्तों को सोशल सिक्योरिटी का स्कीम का लाभ मिलना तय हुआ है.