ETV Bharat / bharat

ब्रिगेड मैदान में पीएम ने भरी हुंकार, कहा- इस बार टीएमसी साफ, सिद्ध होगा सोनार बांग्ला का संकल्प - mithun brigade parade ground

ब्रिगेड मैदान में पीएम मिथुन
ब्रिगेड मैदान में पीएम मिथुन
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 12:24 PM IST

Updated : Mar 7, 2021, 4:47 PM IST

15:39 March 07

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के अंत में वंदे मातरम का उद्घोष भी कराया

15:34 March 07

दोस्तों के लिए काम करने का आरोप, बंगाल के दोस्तों के लिए करूंगा काम : पीएम मोदी

आज कल मेरे विरोध कहते हैं कि मैं अपने दोस्तों के लिए काम करता हूं. उन्होंने कहा कि बचपन में हम जहां पले-बढ़े होते हैं वे हमारे जीवन भर के पक्के दोस्त होते हैं. उन्होंने कहा कि मैं भी गरीबी में पला बढ़ा, इसलिए उनका दुख दर्द क्या है, चाहे वो हिंदुस्तान के किसी भी कोने में क्यों न हो, मैं उसे अनुभव करता हूं. इसके लिए मुझे कोई किताब नहीं पढ़नी पड़ती.

पीएम मोदी ने कहा कि वे बंगाल के दोस्तों के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल में लगभग 90 लाख गैस कनेक्शन दिए हैं, अंधेरे में जी रहे 7 लाख से अधिक दोस्तों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिया है. 60 लाख से ज्यादा शौचालय और इज्जत घर बनवाए हैं.

दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित सभी दोस्तों को योजनाओं का लाभ मिला है. बंगाल के चाय वाले यहां के टी गार्डन में काम करने वाले भाई-बहन विशेष दोस्त हैं. मेरा चाय से अलग ही नाता है. हमारी सरकार के प्रयासों से मेरे चाय वाले दोस्तों को सोशल सिक्योरिटी का स्कीम का लाभ मिलना तय हुआ है.

15:21 March 07

80 साल की मां पर हुए हमले से क्रूर चेहरा दिखा : पीएम मोदी

ब्रिगेड मैदान में पीएम मोदी का संबोधन

80 साल की मां पर हुए हमले से क्रूर चेहरा दिखा. उन्होंने सवाल किया कि खून खराबे की राजनीति से बदलाव हुआ क्या ? पीएम मोदी ने कहा कि मां, माटी और मानुष का सच सबको पता है.

पीएम मोदी ने उपलब्ध जनसमूह को कुछ नारे भी लगवाए. पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार, टोलाबाजी, कटमनी, सिंडिकेट, बेरोजगारी, हिंसा, आतंक, तुष्टिकरण, अन्याय के खिलाफ और नॉय (और नहीं, और नहीं) के नारे भी लगवाए. उन्होंने कहा कि ये उद्घोष पूरे देश को सुनाना जरूरी है.

इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि सुन लिया दीदी, ये बंगाल की आवाज है, ये बंगाली की आवाज है. यहां की जनता 10 साल के अनुभव के बाद एक ही सवाल पूछ रही है. आपको दीदी की भूमिका में चुना था, लेकिन आपने खुद को एक ही भतीजे की बुआ तक सीमित क्यों कर दिया.  

उन्होंने कहा कि आपने एक ही भतीजे की बुआ होने के मोह को क्यों चुना, आप लाखों भतीजे-भतीजियों की आशाओं के बजाय आप अपने बजाय आप अपने भतीजे का लालच पूरा करने में क्यों लग गईं ?

पीएम ने आरोप लगाए कि आप भी भाई-भतिजावाद के उन कांग्रेसी संस्कारों को नहीं छोड़ पाईं जिनके खिलाफ आपने बगावत की थी. मां, माटी, मानुष से विश्वासघात करने के बाद, अन्याय करने के बाद अब इन लोगों ने नया नारा गढ़ा है.

उन्होंने कहा कि दीदी, आप बंगाल की ही नहीं, पूरे भारत की बेटी हैं, कुछ दिन पहले जब आपने स्कूटी संभाली, तो सब लोग प्रार्थना करते थे, कि आप सकुशल रहें, आपको चोट न लग जाए. आप गिरीं नहीं, नहीं तो जिस राज्य में वो स्कूटी बनी है, उस राज्य को ही अपना दुश्मन बना लेतीं, अगर स्कूटी साउथ में बनी होती तो साउथ को दुश्मन बना लेतीं. अगर स्कूटी नॉर्थ में बनी होती तो नॉर्थ को दुश्मन बना लेतीं. अच्छा हुआ आप ठीक हैं, तब आप गिरीं नहीं. जब आपकी स्कूटी भवानीपुर जाने के बदले नंदीग्राम की तरफ मुड़ गई, अब दीदी हम तो हर किसी का भला चाहते हैं, हम नहीं चाहते कि किसी को चोट आए, लेकिन जब स्कूटी ने नंदीग्राम में ही गिरना तय किया है तो हम क्या करें.

15:03 March 07

पश्चिम बंगाल की माटी और समंदर में सबकुछ है जिसकी जीवन को बेहतर बनाने में जरूरत है : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास शासन का मंत्र होगा.

उन्नयन सबका होगा, तुष्टिकरण किसी का नहीं

घुसपैठ को रोका जाएगा.

गुलामी का इतना बड़ा कालखंड भी बंगाल की क्षमता और सामर्थ्य को कम नहीं कर सका था.

आजादी के 75 वर्षों में बंगाल ने जो खोया है, जो छीना गया है, उसे मुझसे ज्यादा आप लोग अच्छी तरह जानते हैं.

हम इस संकल्प के साथ आपके सामने आए हैं, मेरे शब्द लिख रखिए, जो भी बंगाल से छीना गया है, उसे लौटाएंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि आज जब भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश कर रहा है तो बंगाल एक नई ऊर्जा एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा.

देश की तरह ही बंगाल के विकास के लिए भी अगले 25 साल बहुत अहम हैं.

इन 25 वर्षों की शुरुआत का अहम पड़ाव विधानसभा चुनाव हैं. अगले पांच वर्षों में बंगाल का विकास अगले 25 साल के विकास का आधार बनाएगा.

इस बार आप सिर्फ बंगाल में सरकार बनाने के लिए वोट नहीं देंगे, बंगाल को बनाने के लिए बंगाल को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए वोट डालेंगे.

2047 में जब देश आजादी की 100वीं वर्षगांठ मनाएगा, तो बंगाल सारे हिंदुस्तान को फिर से एक बार आगे ले जाने वाला बंगाल बन जाएगा.

बंगाल में पोर्ट से फोर्ट तक, टी से टूरिज्म तक, माछ की बात हो या भात की बात पश्चिम बंगाल की माटी और समंदर में सबकुछ है जिसकी जीवन को बेहतर बनाने में जरूरत है.

यहां बनने वाली भाजपा सरकार, एनडीए सरकार इसी सोच से आगे बढ़ेगी.

14:55 March 07

'आसोल परिवर्तन' का मतलब हर वर्ग की बराबर की भागीदारी : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि वे यहां विश्वास दिलाने आए हैं कि आपके लिए, यहां के नौजवानों के लिए यहां के किसानों के लिए उद्यमियों के लिए, बहन-बेटियों के विकास के लिए, दिन-रात मेहनत से काम करेंगे, मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि पल-पल आपके लिए, आपके सपनों के लिए जीएंगे.

उन्होंने कहा कि अपने सेवा, काम परिश्रम के द्वारा केवल चुनाव ही नहीं उसके बाद भी आपका दिल जीतेंगे.

बंगाल के लोगों का हित सर्वोपरि होगा, यहां जो भाजपा की सरकार बनेगी, 'असोल परिवर्तन' का मंत्र उसकी प्रेरणा होगा.

आसोल परिवर्तन का मतलब बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा बंगाल जहां युवाओं को शिक्षा और रोजगार के पर्याप्त अवसर मिले.

उन्होंने कहा कि ऐसा बंगाल जहां लोगों को पलायन के लिए मजबूर न होना पड़े.

पीएम मोदी ने कहा कि आसोल परिवर्तन का मतलब व्यापार और कारोबार फले-फूले, ज्यादा से ज्यादा निवेश आए.

पीएम मोदी ने कहा कि 21वी सदी की आधुनिक संरचना हो ये बंगाल में आसोल परिवर्तन होगा. उन्होंने गरीब से गरीब को भी आगे बढ़ने का पूरा अवसर मिले यही असली बदलाव है. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र के विकास में हर वर्ग की बराबर की भागीदारी हो.

14:48 March 07

संघर्ष और सफलता के अद्भुत उदाहरणों से भरा है मिथुन का जीवन : पीएम

बंगाल उन्नति, प्रगति और शांति चाहता है, यहां की जनता परिवर्तन के लिए खड़ी है.

सभी के दिल में एक ही इच्छा है, हमारा बंगाल विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचे.

मिथुन चक्रवर्ती का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी जीवनगाथा संघर्ष और सफलता के अद्भुत उदाहरणों से भरी पड़ी है.

अपनी सफलता का पुण्य वे लोकनाथ बाबा के आशीर्वाद से सामान्य जनों तक पहुंचा रहे हैं.

आज ब्रिगेड मैदान में आप लोगों की हुंकार सुनने के बाद किसी को कोई संदेह नहीं रह जाएगा.

14:33 March 07

ब्रिगेड मैदान में पीएम मोदी का संबोधन

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पीएम मोदी के संबोधन की बिंदुवार पढ़ें-

  • कई जनसभाओं को संबोधित किया, लेकिन इतना बड़ा जनसमूह पहली बार देख रहा हूं. इतनी बड़ी संख्या में आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद.
  • बंगाल की धरती हमेशा से ही भारत को मजबूत किया है.
  • इस धरती ने आंदोलन को ऊर्जा दी है.
  • ब्रिगेड ग्राउंड में यह नारा अनेकों बार गूंजा है कि ब्रिगेड चलो.
  • यह ग्राउंड बंगाल के विकास में रोड़ा अटकाने वाले लोगों का भी गवाह रहा है
  • बंगाल की भूमि को 24 घंटे हड़ताल और बंद में झोंक देने वाले लोगों की नीतियां और साजिशें भी इस ग्राउंड ने देखी हैं.
  • इन लोगों ने बंगाल की इस महान भूमि का जो हाल किया, वो पीढ़ी दर पीढ़ी बंगाल के लोगों ने बर्दाश्त किया है.
  • यह बंगाल के लोगों की अदम्य इच्छा शक्ति है, कि बंगाल के लोगों ने परिवर्तन की उम्मीद कभी नहीं छोड़ी.
  • परिवर्तन के लिए बंगाल के लोगों ने ममता दीदी पर भरोसा किया था, लेकिन दीदी और उनके काडर ने लोगों के भरोसे को तोड़ दिया, सपने को चूर-चूर कर दिया.
  • इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा है, अपमानित किया है, यहां की बहन बेटियों पर अत्याचार किया है.
  • ये लोग बंगाल की उम्मीद, यहां के लोगों का हौसला कभी भी तोड़ नहीं पाए.

14:26 March 07

ब्रिगेड मैदान पहुंचे पीएम मोदी

ब्रिगेड मैदान पहुंचे पीएम मोदी
ब्रिगेड मैदान पहुंचे पीएम मोदी

13:36 March 07

कोलकाता पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में ब्रिगेड मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे

भाजपा के ट्विटर हैंडस पर शेयर की जा रही हैं ब्रिगेड मैदान की तस्वीरें
भाजपा के ट्विटर हैंडस पर शेयर की जा रही हैं ब्रिगेड मैदान की तस्वीरें

पीएम मोदी कोलकाता पहुंच चुके हैं. अब से थोड़ी देर के बाद पीएम मोदी ब्रिगेड परेड मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा के ट्वीटर हैंडस पर शेयर की जा रही हैं ब्रिगेड मैदान की तस्वीरें.

13:29 March 07

मोदी का मास्क लगाकर ब्रिगेड परेड मैदान पहुंच रहे भाजपा समर्थक

मोदी का मास्क लगाकर ब्रिगेड परेड मैदान  पहुंच रहे भाजपा समर्थक
मोदी का मास्क लगाकर ब्रिगेड परेड मैदान पहुंच रहे भाजपा समर्थक

13:28 March 07

पीएम मोदी के समर्थन में समर्थक ने भगवा रंग में रंगा शरीर

पीएम मोदी के समर्थन में समर्थक ने भगवा रंग में रंगा शरीर
पीएम मोदी के समर्थन में समर्थक ने भगवा रंग में रंगा शरीर

13:25 March 07

ब्रिगेड परेड मैदान की रैली को लेकर कई तरह के रूप में दिख रहे भाजपा समर्थक-कार्यकर्ता

ब्रिगेड परेड मैदान की रैली को लेकर कई तरह के रूप में दिख रहे भाजपा समर्थक-कार्यकर्ता
ब्रिगेड परेड मैदान की रैली को लेकर कई तरह के रूप में दिख रहे भाजपा समर्थक-कार्यकर्ता

13:24 March 07

कोलकाता की सड़कों पर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे बीजेपी कार्यकर्ता-समर्थक

कोलकाता की सड़कों पर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे बीजेपी कार्यकर्ता-समर्थक
कोलकाता की सड़कों पर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे बीजेपी कार्यकर्ता-समर्थक

13:23 March 07

ब्रिगेड मैदान में भाजपा की रैली, पीएम के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं-समर्थकों में उत्साह

ब्रिगेड मैदान में भाजपा की रैली, पीएम के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं-समर्थकों में उत्साह
ब्रिगेड मैदान में भाजपा की रैली, पीएम के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं-समर्थकों में उत्साह

13:20 March 07

भाजपा नेताओं ने मिथुन को पहनाया पार्टी का पटका, मिथुन ने लहराया झंडा

भाजपा नेताओं ने मिथुन को पहनाया पार्टी का पटका, मिथुन ने लहराया झंडा
भाजपा नेताओं ने मिथुन को पहनाया पार्टी का पटका, मिथुन ने लहराया झंडा

भाजपा नेताओं ने मिथुन को पहनाया पार्टी का पटका, मिथुन ने लहराया झंडा

12:38 March 07

कैलाश विजयवर्गीय के साथ ब्रिगेड परेड मैदान में मिथुन चक्रवर्ती

कैलाश विजयवर्गीय के साथ ब्रिगेड परेड मैदान में मिथुन चक्रवर्ती
कैलाश विजयवर्गीय के साथ ब्रिगेड परेड मैदान में मिथुन चक्रवर्ती

12:14 March 07

भाजपा की रैली में ब्रिगेड परेड मैदान में मिथुन चक्रवर्ती

भाजपा की रैली में ब्रिगेड परेड मैदान में मिथुन चक्रवर्ती
भाजपा की रैली में ब्रिगेड परेड मैदान में मिथुन चक्रवर्ती

भाजपा की रैली में ब्रिगेड परेड मैदान में मिथुन चक्रवर्ती भी शामिल हो रहे हैं. इस मौके पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा नेता मुकुल रॉय समेत कई अन्य दिग्गज नेता भी मौजूद हैं.

11:34 March 07

कोलकाता में पीएम मोदी की रैली लाइव

भाजपा ने सोशल मीडिया पर चलाया हैशटैग- #ModirSatheBrigade
भाजपा ने सोशल मीडिया पर चलाया हैशटैग- #ModirSatheBrigade

कोलकाता :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा के चुनावी अभियान को धार देने के लिए रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में रैली को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री की रविवार की रैली को भगवा दल द्वारा इस साल फरवरी में शुरू की गई 'परिवर्तन यात्रा' का समापन कार्यक्रम माना जा रहा है. 

भाजपा के एक नेता ने कहा, 'प्रधानमंत्री ब्रिगेड परेड मैदान में रैली के साथ ही चुनावी अभियान का बिगुल फूकेंगे.' 

राज्य में आठ चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद रविवार को होने वाली रैली पश्चिम बंगाल में भाजपा का पहला बड़ा कार्यक्रम होगा. 

भाजपा ने इस रैली को सफल बनाने के लिए भारी भीड़ जुटाने की योजना बनाई है.

भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि रैली संपन्न होने के बाद भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी. 

पढ़ें- मिथुन से मिले कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा में शामिल होने की सुगबुगाहट बढ़ी

रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के अलावा भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. 

15:39 March 07

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के अंत में वंदे मातरम का उद्घोष भी कराया

15:34 March 07

दोस्तों के लिए काम करने का आरोप, बंगाल के दोस्तों के लिए करूंगा काम : पीएम मोदी

आज कल मेरे विरोध कहते हैं कि मैं अपने दोस्तों के लिए काम करता हूं. उन्होंने कहा कि बचपन में हम जहां पले-बढ़े होते हैं वे हमारे जीवन भर के पक्के दोस्त होते हैं. उन्होंने कहा कि मैं भी गरीबी में पला बढ़ा, इसलिए उनका दुख दर्द क्या है, चाहे वो हिंदुस्तान के किसी भी कोने में क्यों न हो, मैं उसे अनुभव करता हूं. इसके लिए मुझे कोई किताब नहीं पढ़नी पड़ती.

पीएम मोदी ने कहा कि वे बंगाल के दोस्तों के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल में लगभग 90 लाख गैस कनेक्शन दिए हैं, अंधेरे में जी रहे 7 लाख से अधिक दोस्तों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिया है. 60 लाख से ज्यादा शौचालय और इज्जत घर बनवाए हैं.

दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित सभी दोस्तों को योजनाओं का लाभ मिला है. बंगाल के चाय वाले यहां के टी गार्डन में काम करने वाले भाई-बहन विशेष दोस्त हैं. मेरा चाय से अलग ही नाता है. हमारी सरकार के प्रयासों से मेरे चाय वाले दोस्तों को सोशल सिक्योरिटी का स्कीम का लाभ मिलना तय हुआ है.

15:21 March 07

80 साल की मां पर हुए हमले से क्रूर चेहरा दिखा : पीएम मोदी

ब्रिगेड मैदान में पीएम मोदी का संबोधन

80 साल की मां पर हुए हमले से क्रूर चेहरा दिखा. उन्होंने सवाल किया कि खून खराबे की राजनीति से बदलाव हुआ क्या ? पीएम मोदी ने कहा कि मां, माटी और मानुष का सच सबको पता है.

पीएम मोदी ने उपलब्ध जनसमूह को कुछ नारे भी लगवाए. पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार, टोलाबाजी, कटमनी, सिंडिकेट, बेरोजगारी, हिंसा, आतंक, तुष्टिकरण, अन्याय के खिलाफ और नॉय (और नहीं, और नहीं) के नारे भी लगवाए. उन्होंने कहा कि ये उद्घोष पूरे देश को सुनाना जरूरी है.

इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि सुन लिया दीदी, ये बंगाल की आवाज है, ये बंगाली की आवाज है. यहां की जनता 10 साल के अनुभव के बाद एक ही सवाल पूछ रही है. आपको दीदी की भूमिका में चुना था, लेकिन आपने खुद को एक ही भतीजे की बुआ तक सीमित क्यों कर दिया.  

उन्होंने कहा कि आपने एक ही भतीजे की बुआ होने के मोह को क्यों चुना, आप लाखों भतीजे-भतीजियों की आशाओं के बजाय आप अपने बजाय आप अपने भतीजे का लालच पूरा करने में क्यों लग गईं ?

पीएम ने आरोप लगाए कि आप भी भाई-भतिजावाद के उन कांग्रेसी संस्कारों को नहीं छोड़ पाईं जिनके खिलाफ आपने बगावत की थी. मां, माटी, मानुष से विश्वासघात करने के बाद, अन्याय करने के बाद अब इन लोगों ने नया नारा गढ़ा है.

उन्होंने कहा कि दीदी, आप बंगाल की ही नहीं, पूरे भारत की बेटी हैं, कुछ दिन पहले जब आपने स्कूटी संभाली, तो सब लोग प्रार्थना करते थे, कि आप सकुशल रहें, आपको चोट न लग जाए. आप गिरीं नहीं, नहीं तो जिस राज्य में वो स्कूटी बनी है, उस राज्य को ही अपना दुश्मन बना लेतीं, अगर स्कूटी साउथ में बनी होती तो साउथ को दुश्मन बना लेतीं. अगर स्कूटी नॉर्थ में बनी होती तो नॉर्थ को दुश्मन बना लेतीं. अच्छा हुआ आप ठीक हैं, तब आप गिरीं नहीं. जब आपकी स्कूटी भवानीपुर जाने के बदले नंदीग्राम की तरफ मुड़ गई, अब दीदी हम तो हर किसी का भला चाहते हैं, हम नहीं चाहते कि किसी को चोट आए, लेकिन जब स्कूटी ने नंदीग्राम में ही गिरना तय किया है तो हम क्या करें.

15:03 March 07

पश्चिम बंगाल की माटी और समंदर में सबकुछ है जिसकी जीवन को बेहतर बनाने में जरूरत है : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास शासन का मंत्र होगा.

उन्नयन सबका होगा, तुष्टिकरण किसी का नहीं

घुसपैठ को रोका जाएगा.

गुलामी का इतना बड़ा कालखंड भी बंगाल की क्षमता और सामर्थ्य को कम नहीं कर सका था.

आजादी के 75 वर्षों में बंगाल ने जो खोया है, जो छीना गया है, उसे मुझसे ज्यादा आप लोग अच्छी तरह जानते हैं.

हम इस संकल्प के साथ आपके सामने आए हैं, मेरे शब्द लिख रखिए, जो भी बंगाल से छीना गया है, उसे लौटाएंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि आज जब भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश कर रहा है तो बंगाल एक नई ऊर्जा एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा.

देश की तरह ही बंगाल के विकास के लिए भी अगले 25 साल बहुत अहम हैं.

इन 25 वर्षों की शुरुआत का अहम पड़ाव विधानसभा चुनाव हैं. अगले पांच वर्षों में बंगाल का विकास अगले 25 साल के विकास का आधार बनाएगा.

इस बार आप सिर्फ बंगाल में सरकार बनाने के लिए वोट नहीं देंगे, बंगाल को बनाने के लिए बंगाल को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए वोट डालेंगे.

2047 में जब देश आजादी की 100वीं वर्षगांठ मनाएगा, तो बंगाल सारे हिंदुस्तान को फिर से एक बार आगे ले जाने वाला बंगाल बन जाएगा.

बंगाल में पोर्ट से फोर्ट तक, टी से टूरिज्म तक, माछ की बात हो या भात की बात पश्चिम बंगाल की माटी और समंदर में सबकुछ है जिसकी जीवन को बेहतर बनाने में जरूरत है.

यहां बनने वाली भाजपा सरकार, एनडीए सरकार इसी सोच से आगे बढ़ेगी.

14:55 March 07

'आसोल परिवर्तन' का मतलब हर वर्ग की बराबर की भागीदारी : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि वे यहां विश्वास दिलाने आए हैं कि आपके लिए, यहां के नौजवानों के लिए यहां के किसानों के लिए उद्यमियों के लिए, बहन-बेटियों के विकास के लिए, दिन-रात मेहनत से काम करेंगे, मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि पल-पल आपके लिए, आपके सपनों के लिए जीएंगे.

उन्होंने कहा कि अपने सेवा, काम परिश्रम के द्वारा केवल चुनाव ही नहीं उसके बाद भी आपका दिल जीतेंगे.

बंगाल के लोगों का हित सर्वोपरि होगा, यहां जो भाजपा की सरकार बनेगी, 'असोल परिवर्तन' का मंत्र उसकी प्रेरणा होगा.

आसोल परिवर्तन का मतलब बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा बंगाल जहां युवाओं को शिक्षा और रोजगार के पर्याप्त अवसर मिले.

उन्होंने कहा कि ऐसा बंगाल जहां लोगों को पलायन के लिए मजबूर न होना पड़े.

पीएम मोदी ने कहा कि आसोल परिवर्तन का मतलब व्यापार और कारोबार फले-फूले, ज्यादा से ज्यादा निवेश आए.

पीएम मोदी ने कहा कि 21वी सदी की आधुनिक संरचना हो ये बंगाल में आसोल परिवर्तन होगा. उन्होंने गरीब से गरीब को भी आगे बढ़ने का पूरा अवसर मिले यही असली बदलाव है. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र के विकास में हर वर्ग की बराबर की भागीदारी हो.

14:48 March 07

संघर्ष और सफलता के अद्भुत उदाहरणों से भरा है मिथुन का जीवन : पीएम

बंगाल उन्नति, प्रगति और शांति चाहता है, यहां की जनता परिवर्तन के लिए खड़ी है.

सभी के दिल में एक ही इच्छा है, हमारा बंगाल विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचे.

मिथुन चक्रवर्ती का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी जीवनगाथा संघर्ष और सफलता के अद्भुत उदाहरणों से भरी पड़ी है.

अपनी सफलता का पुण्य वे लोकनाथ बाबा के आशीर्वाद से सामान्य जनों तक पहुंचा रहे हैं.

आज ब्रिगेड मैदान में आप लोगों की हुंकार सुनने के बाद किसी को कोई संदेह नहीं रह जाएगा.

14:33 March 07

ब्रिगेड मैदान में पीएम मोदी का संबोधन

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पीएम मोदी के संबोधन की बिंदुवार पढ़ें-

  • कई जनसभाओं को संबोधित किया, लेकिन इतना बड़ा जनसमूह पहली बार देख रहा हूं. इतनी बड़ी संख्या में आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद.
  • बंगाल की धरती हमेशा से ही भारत को मजबूत किया है.
  • इस धरती ने आंदोलन को ऊर्जा दी है.
  • ब्रिगेड ग्राउंड में यह नारा अनेकों बार गूंजा है कि ब्रिगेड चलो.
  • यह ग्राउंड बंगाल के विकास में रोड़ा अटकाने वाले लोगों का भी गवाह रहा है
  • बंगाल की भूमि को 24 घंटे हड़ताल और बंद में झोंक देने वाले लोगों की नीतियां और साजिशें भी इस ग्राउंड ने देखी हैं.
  • इन लोगों ने बंगाल की इस महान भूमि का जो हाल किया, वो पीढ़ी दर पीढ़ी बंगाल के लोगों ने बर्दाश्त किया है.
  • यह बंगाल के लोगों की अदम्य इच्छा शक्ति है, कि बंगाल के लोगों ने परिवर्तन की उम्मीद कभी नहीं छोड़ी.
  • परिवर्तन के लिए बंगाल के लोगों ने ममता दीदी पर भरोसा किया था, लेकिन दीदी और उनके काडर ने लोगों के भरोसे को तोड़ दिया, सपने को चूर-चूर कर दिया.
  • इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा है, अपमानित किया है, यहां की बहन बेटियों पर अत्याचार किया है.
  • ये लोग बंगाल की उम्मीद, यहां के लोगों का हौसला कभी भी तोड़ नहीं पाए.

14:26 March 07

ब्रिगेड मैदान पहुंचे पीएम मोदी

ब्रिगेड मैदान पहुंचे पीएम मोदी
ब्रिगेड मैदान पहुंचे पीएम मोदी

13:36 March 07

कोलकाता पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में ब्रिगेड मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे

भाजपा के ट्विटर हैंडस पर शेयर की जा रही हैं ब्रिगेड मैदान की तस्वीरें
भाजपा के ट्विटर हैंडस पर शेयर की जा रही हैं ब्रिगेड मैदान की तस्वीरें

पीएम मोदी कोलकाता पहुंच चुके हैं. अब से थोड़ी देर के बाद पीएम मोदी ब्रिगेड परेड मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा के ट्वीटर हैंडस पर शेयर की जा रही हैं ब्रिगेड मैदान की तस्वीरें.

13:29 March 07

मोदी का मास्क लगाकर ब्रिगेड परेड मैदान पहुंच रहे भाजपा समर्थक

मोदी का मास्क लगाकर ब्रिगेड परेड मैदान  पहुंच रहे भाजपा समर्थक
मोदी का मास्क लगाकर ब्रिगेड परेड मैदान पहुंच रहे भाजपा समर्थक

13:28 March 07

पीएम मोदी के समर्थन में समर्थक ने भगवा रंग में रंगा शरीर

पीएम मोदी के समर्थन में समर्थक ने भगवा रंग में रंगा शरीर
पीएम मोदी के समर्थन में समर्थक ने भगवा रंग में रंगा शरीर

13:25 March 07

ब्रिगेड परेड मैदान की रैली को लेकर कई तरह के रूप में दिख रहे भाजपा समर्थक-कार्यकर्ता

ब्रिगेड परेड मैदान की रैली को लेकर कई तरह के रूप में दिख रहे भाजपा समर्थक-कार्यकर्ता
ब्रिगेड परेड मैदान की रैली को लेकर कई तरह के रूप में दिख रहे भाजपा समर्थक-कार्यकर्ता

13:24 March 07

कोलकाता की सड़कों पर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे बीजेपी कार्यकर्ता-समर्थक

कोलकाता की सड़कों पर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे बीजेपी कार्यकर्ता-समर्थक
कोलकाता की सड़कों पर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे बीजेपी कार्यकर्ता-समर्थक

13:23 March 07

ब्रिगेड मैदान में भाजपा की रैली, पीएम के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं-समर्थकों में उत्साह

ब्रिगेड मैदान में भाजपा की रैली, पीएम के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं-समर्थकों में उत्साह
ब्रिगेड मैदान में भाजपा की रैली, पीएम के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं-समर्थकों में उत्साह

13:20 March 07

भाजपा नेताओं ने मिथुन को पहनाया पार्टी का पटका, मिथुन ने लहराया झंडा

भाजपा नेताओं ने मिथुन को पहनाया पार्टी का पटका, मिथुन ने लहराया झंडा
भाजपा नेताओं ने मिथुन को पहनाया पार्टी का पटका, मिथुन ने लहराया झंडा

भाजपा नेताओं ने मिथुन को पहनाया पार्टी का पटका, मिथुन ने लहराया झंडा

12:38 March 07

कैलाश विजयवर्गीय के साथ ब्रिगेड परेड मैदान में मिथुन चक्रवर्ती

कैलाश विजयवर्गीय के साथ ब्रिगेड परेड मैदान में मिथुन चक्रवर्ती
कैलाश विजयवर्गीय के साथ ब्रिगेड परेड मैदान में मिथुन चक्रवर्ती

12:14 March 07

भाजपा की रैली में ब्रिगेड परेड मैदान में मिथुन चक्रवर्ती

भाजपा की रैली में ब्रिगेड परेड मैदान में मिथुन चक्रवर्ती
भाजपा की रैली में ब्रिगेड परेड मैदान में मिथुन चक्रवर्ती

भाजपा की रैली में ब्रिगेड परेड मैदान में मिथुन चक्रवर्ती भी शामिल हो रहे हैं. इस मौके पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा नेता मुकुल रॉय समेत कई अन्य दिग्गज नेता भी मौजूद हैं.

11:34 March 07

कोलकाता में पीएम मोदी की रैली लाइव

भाजपा ने सोशल मीडिया पर चलाया हैशटैग- #ModirSatheBrigade
भाजपा ने सोशल मीडिया पर चलाया हैशटैग- #ModirSatheBrigade

कोलकाता :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा के चुनावी अभियान को धार देने के लिए रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में रैली को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री की रविवार की रैली को भगवा दल द्वारा इस साल फरवरी में शुरू की गई 'परिवर्तन यात्रा' का समापन कार्यक्रम माना जा रहा है. 

भाजपा के एक नेता ने कहा, 'प्रधानमंत्री ब्रिगेड परेड मैदान में रैली के साथ ही चुनावी अभियान का बिगुल फूकेंगे.' 

राज्य में आठ चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद रविवार को होने वाली रैली पश्चिम बंगाल में भाजपा का पहला बड़ा कार्यक्रम होगा. 

भाजपा ने इस रैली को सफल बनाने के लिए भारी भीड़ जुटाने की योजना बनाई है.

भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि रैली संपन्न होने के बाद भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी. 

पढ़ें- मिथुन से मिले कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा में शामिल होने की सुगबुगाहट बढ़ी

रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के अलावा भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. 

Last Updated : Mar 7, 2021, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.