हैदराबाद: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के आठवें और अंतिम चरण के लिए गुरुवार 29 अप्रैल को मतदान होगा. पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों पर 8 चरण में मतदान होना था, लेकिन जंगीपुर और शमशेरगंज सीट पर प्रत्याशियों के निधन के बाद इन दो सीटों पर चुनाव नहीं हुआ. आठवें चरण में 35 सीटों पर मतदान होगा जबकि बीते 7 चरणों में ऐसे में बंगाल के अब तक के 7 चरण में 257 सीटों पर मतदान हो चुका है. आइये बंगाल चुनाव के आठवें और अंतिम चरण पर एक नजर डालते हैं.
आठवें और अंतिम चरण पर एक नज़र
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के आठवें और अंतिम चरण में 4 जिलों की 35 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इनमें से 6 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. इन 35 विधानसभा सीटों पर कुल 283 उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. इनमें से 248 पुरुष और 35 महिला उम्मीदवार है. इनमें से 196 उम्मीदवार अलग-अलग सियासी दलों के हैं जबकि 87 उम्मीदवार निर्दलीय हैं.
इस चरण में बड़े राजनीतिक दलों की बात करें तो तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी ने सभी 35 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 19 और सीपीएम ने 10 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. बसपा ने भी 24 उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
अंतिम चरण में 84,77,728 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से 43,55,835 पुरुष और 41,21,735 महिला मतदाता हैं जबकि 158 थर्ड जेंडर मतदाता भी इस बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस चरण में मतदान के लिए 11,860 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
इस चरण में 35 महिला उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 7 महिलाओं को तृणमूल कांग्रेस और 5 महिलाओं को भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया है. सीपीएम ने 3 और बसपा ने 1 महिला उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि 10 महिलाएं आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं और 9 महिलाएं अन्य दलों के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.
आठवें चरण के दागी उम्मीदवार
कुल 283 उम्मीदवारों में से 64 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 50 प्रत्याशियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पार्टी वार दागी उम्मीदवारों की बात करें तो बड़े सियासी दलों में से सीपीएम के 10 उम्मीदवारों में से 7 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं वहीं तृणमूल कांग्रेस के 35 में से 11, बीजेपी के 35 में से 21 और कांग्रेस के 19 में से 10 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
वहीं सीपीएम के 2, तृणमूल कांग्रेस के 8, बीजेपी के 18 और कांग्रेस के 9 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
आठवें चरण के करोड़पति उम्मीदवार
बंगाल चुनाव के आखिरी चरण में 283 में से 55 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 28 करोड़पति उम्मीदवार तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने 5 बीजेपी ने 12 और सीपीएम ने एक ऐसे उम्मीदवार को टिकट दिया है जिसकी संपत्ति एक करोड़ या उससे अधिक है. इसके अलावा 4 करोड़पति निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं और 5 अन्य दलों की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं.
इस चरण में 11 उम्मीदवारों की संपत्ति 5 करोड़ या उससे अधिक है, जबकि 2 करोड़ से 5 करोड़ की संपत्ति वाले 30 उम्मीदवार हैं. 50 लाख से 2 करोड़ तक की संपत्ति वाले 46 और 10 लाख से 50 लाख की संपत्ति वाले 70 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. सबसे ज्यादा 126 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 10 लाख से कम है.
कितने पढ़े लिखे हैं उम्मीदवार
283 में से 152 उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 12वीं के बीच है जबकि 127 प्रत्याशी ग्रेजुएट या उससे अधिक पढ़े हैं.
शैक्षणिक योग्यता के बारे में उम्मीदवारों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 2 प्रत्याशी अशिक्षित हैं जबकि 2 उम्मीदवार सिर्फ शिक्षित हैं. 6 उम्मीदवार पांचवीं पास, 42 उम्मीदवार आठवीं पास, 49 उम्मीदवार 10वीं पास, 55 उम्मीदवार 12वीं पास, 65 उम्मीदवार ग्रेजुएट, 12 उम्मीदवार ग्रेजुएट प्रोफेशनल, 46 उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट और 4 उम्मीदवार डॉ्क्ट्रेट हैं.
उम्मीदवारों की उम्र
इस चरण में 28 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी उम्र 25 से 30 साल के बीच है. जबकि 53 प्रत्याशियों की उम्र 31 से 40 और 85 उम्मीदवारों की उम्र 41 से 50 वर्ष के बीच है. 51 से 60 साल के 73 और 61 से 70 साल के 37 उम्मीदवार भी चुनाव मैदान हैं. अंतिम चरण में 71 से 80 साल के 7 उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में ताल थोक रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ये मामूली लक्षण हो सकते हैं कोरोना की निशानी, डॉक्टर से मिलें और बरतें सावधानियां