ETV Bharat / bharat

वेस्ट बंगाल में टीएमसी नेता के बॉडीगार्ड के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी, सीबीआई भी रह गई दंग

पश्चिम बंगाल में कोयला और मवेश तस्करी के आरोपी तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता अनुब्रत मंडल के पास कितनी संपत्ति है, इसका अनुमान तो नहीं लगाया जा सकता. मगर उनके प्राइवेट बॉडीगार्ड के पास सीबीआई को जो प्रॉपर्टी मिली है, उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

अनुब्रत मंडल
अनुब्रत मंडल
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 10:44 AM IST

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता अनुब्रत मंडल का पर्सनल बॉडीगार्ड सहगल हुसैन भी कम रईस नहीं है. सीबीआई ने जब अनुब्रत मंडल के करीबियों की संपत्ति को खंगालना शुरू किया तो सहगल हुसैन की प्रॉपर्टी के बारे में पता चला. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान पता चला है कि सहगल हुसैन के पास चार घर हैं और पश्चिम बंगाल में उसके ठिकानों पर छापेमारी कई किलो सोना भी मिला. यह सोना बार, बिस्कुट और गहने के तौर पर रखा गया था. अनुमान के मुताबिक, बरामद सोने की कीमत करोड़ों में आंकी गई है.

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, सहगल हुसैन के पास चार घर हैं. मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल में उसके पैतृक स्थान पर एक आलीशान कोठी है, जबकि अन्य तीन फ्लैट कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके न्यू टाउन इलाके में हैं. सहगल ने न्यू टाउन के एक फ्लैट की मालकिन अपनी हाउसमेड यानी नौकरानी को बना रखा है. सीबीआई पिछले दो दिनों तक उसके फ्लैट को खंगालती रही, जहां करोड़ों रुपये का सोना बरामद हुआ. पश्चिम बंगाल पुलिस में एक कांस्टेबल के रूप में तैनात सहगल हुसैन के पास इतने पैसे कहां से आए, जिससे उसे महज दो-तीन साल में करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक बना दिया. जानकारी के मुताबिक, सहगल को उसके पिता की जगह अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिली थी. उसके पिता पश्चिम बंगाल पुलिस महकमे में एसआई के पद पर कार्यरत थे.सहगल की पत्नी प्राइमरी स्कूल में टीचर है. दंपती की सैलरी को जोड़ भी दिया जाए तो उसके पास बरामद सोना और प्रॉपर्टी की कीमत इनकम के कुल आंकड़े में फिट नहीं बैठ रही है.

मुर्शिदाबाद में रहने वाले हुसैन के पड़ोसियों ने सीबीआई को बताया कि पैसे के लिहाज से उसका ग्राफ करीब तीन साल पहले बढ़ना शुरू हुआ. तब वह तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुव्रत मंडल के बॉडीगार्ड के रूप में तैनात हुआ था. सीबीआई को शक है कि हुसैन ही अनुव्रत मंडल के लिए मवेशियों और कोयले की अवैध तस्करी के लेन-देन को हैंडल कर रहा था. सीबीआई सूत्रों का दावा है कि पिछले हफ्ते डोमकल स्थित सहगल हुसैन की कोठी पर छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज जब्त किए गए थे, इन दस्तावेजों से पता चला है कि तस्करी के कारोबार में अनुव्रत मंडल के कई करीबी रिश्तेदार भी शामिल थे. बता दें कि मंडल के खिलाफ दो मामलों में जांच चल रही है. पहला मवेशी और कोयले की तस्करी का मामला है, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई के साथ एक साथ जांच कर रही है, दूसरा मामला बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा से जुड़ा है, सीबीआई हिंसा में उनकी भूमिका की भी जांच कर रही है.

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता अनुब्रत मंडल का पर्सनल बॉडीगार्ड सहगल हुसैन भी कम रईस नहीं है. सीबीआई ने जब अनुब्रत मंडल के करीबियों की संपत्ति को खंगालना शुरू किया तो सहगल हुसैन की प्रॉपर्टी के बारे में पता चला. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान पता चला है कि सहगल हुसैन के पास चार घर हैं और पश्चिम बंगाल में उसके ठिकानों पर छापेमारी कई किलो सोना भी मिला. यह सोना बार, बिस्कुट और गहने के तौर पर रखा गया था. अनुमान के मुताबिक, बरामद सोने की कीमत करोड़ों में आंकी गई है.

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, सहगल हुसैन के पास चार घर हैं. मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल में उसके पैतृक स्थान पर एक आलीशान कोठी है, जबकि अन्य तीन फ्लैट कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके न्यू टाउन इलाके में हैं. सहगल ने न्यू टाउन के एक फ्लैट की मालकिन अपनी हाउसमेड यानी नौकरानी को बना रखा है. सीबीआई पिछले दो दिनों तक उसके फ्लैट को खंगालती रही, जहां करोड़ों रुपये का सोना बरामद हुआ. पश्चिम बंगाल पुलिस में एक कांस्टेबल के रूप में तैनात सहगल हुसैन के पास इतने पैसे कहां से आए, जिससे उसे महज दो-तीन साल में करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक बना दिया. जानकारी के मुताबिक, सहगल को उसके पिता की जगह अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिली थी. उसके पिता पश्चिम बंगाल पुलिस महकमे में एसआई के पद पर कार्यरत थे.सहगल की पत्नी प्राइमरी स्कूल में टीचर है. दंपती की सैलरी को जोड़ भी दिया जाए तो उसके पास बरामद सोना और प्रॉपर्टी की कीमत इनकम के कुल आंकड़े में फिट नहीं बैठ रही है.

मुर्शिदाबाद में रहने वाले हुसैन के पड़ोसियों ने सीबीआई को बताया कि पैसे के लिहाज से उसका ग्राफ करीब तीन साल पहले बढ़ना शुरू हुआ. तब वह तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुव्रत मंडल के बॉडीगार्ड के रूप में तैनात हुआ था. सीबीआई को शक है कि हुसैन ही अनुव्रत मंडल के लिए मवेशियों और कोयले की अवैध तस्करी के लेन-देन को हैंडल कर रहा था. सीबीआई सूत्रों का दावा है कि पिछले हफ्ते डोमकल स्थित सहगल हुसैन की कोठी पर छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज जब्त किए गए थे, इन दस्तावेजों से पता चला है कि तस्करी के कारोबार में अनुव्रत मंडल के कई करीबी रिश्तेदार भी शामिल थे. बता दें कि मंडल के खिलाफ दो मामलों में जांच चल रही है. पहला मवेशी और कोयले की तस्करी का मामला है, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई के साथ एक साथ जांच कर रही है, दूसरा मामला बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा से जुड़ा है, सीबीआई हिंसा में उनकी भूमिका की भी जांच कर रही है.

(आईएएनएस)

पढ़ें : मुकुल रॉय पर स्पीकर के फैसले को भाजपा कोर्ट में देगी चुनौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.