हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. पश्चिम बंगाल : विधानसभा की समितियों से भाजपा विधायकों का इस्तीफा
मुकुल रॉय को लोक लेखा समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के खिलाफ प. बंगाल विधानसभा की समितियों से भाजपा के विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपने के बाद राज्यपाल को भी एक ज्ञापन सौंपा.
2. देशद्रोह कानून की संवैधानिकता पर उठे सवाल, मीडिया पेशेवरों ने भी दी चुनौती
देशद्रोह कानून को लेकर सालों से सवाल उठते रहे हैं. जब भी सरकार के खिलाफ कोई लेख लिखा जाता है या उसकी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई जाती है, तो राजनीतिक प्रतिशोध के तहत उस वयक्ति पर राजद्रोह का मुकदमा दायर कर दिया जाता है. सरकार चाहे किसी की हो, इस कानून की संवैधानिकता को लेकर चर्चा होती रही है. इससे संबंधित एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. मीडिया पेशेवरों ने भी इस मामले में अपनी हस्तक्षेप याचिका लगाई है.
3. राहुल गांधी से मिले प्रशांत किशोर, प्रियंका भी रहीं मौजूद
प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) राहुल गांधी से मिले हैं. दिल्ली में राहुल के आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस नेता हरीश रावत और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे. मीडिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.
4. 3 हफ्ते में टांय-टांय फिस्स हुआ टीकाकरण अभियान, गिरावट जानकर हो जाएंगे हैरान
भारत में कोरोना की दूसरी लहर जारी है और टीकाकरण भी चल रहा है. लेकिन टीकाकरण के आंकड़ों में गिरावट चिंता का विषय है. 21 जून से सबको फ्री टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई थी, पहले दिन रिकॉर्ड टीकाकरण के बाद अभियान टांय-टांय फिस्स साबित हो रहा है. आखिर कैसे, जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर
5. आप सांसद और पूर्व विधायक के मुकदमे की वापसी वाली अर्जी खारिज
अदालत ने आप सांसद संजय सिंह और पूर्व विधायक अनूप संडा के मुकदमे की वापसी की अर्जी खारिज कर दी है. उन्होंने मुकदमे को साक्ष्य की कार्यवाही के लिए 19 जुलाई की तारीख तय की है.
6. पुरी के 'बाहुबली' भगवान के विशाल रथों को खींचने में दे रहे हैं अपनी सेवा
कोरोना के चलते इस बार श्रद्धालुओं की जगह शहर के 'बाहुबली' ही अपनी पूरी शक्ति से प्रसिद्ध रथ यात्रा में भगवान के विशाल रथों को खींच रहे हैं.
7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह मेरे नेता : पंकजा मुंडे
मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में महाराष्ट्र की बीजेपी नेता पंकजा मुंडे की बहन प्रीतम मुंडे को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया जिसके बाद पंकजा मुंडे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह उनके नेता हैं.
8. नेताओं के आपस में भिड़ने का वीडियाे वायरल, पार्टी ने की कार्रवाई
राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की उत्तर प्रदेश इकाई ने तीन नेताओं को 'अनुशासनहीनता' में लिप्त पाये जाने के बाद आवश्यक कदम उठाया है ताकि भविष्य में इसे दाेहराया न जाए.
9. सरकार की चेतावनी, कोरोना की सावधानी जरूरी वरना भुगतने होंगे गंभीर परिणाम
स्वास्थ्य मंत्रालय (health ministry) ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी की है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना को नियंत्रित नहीं कर पाए तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
10. हिंदू लड़की की मुस्लिम युवक से होने वाली थी शादी, विवाद बढ़ा तो परिवार वालों ने उठाया ऐसा कदम
नासिक में एक परिवार को उस समय शादी समारोह रद्द करना पड़ा, जब उसकी बेटी की शादी का निमंत्रण कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वह हिंदू परिवार से आता है. शादी मुस्लिम युवक से होने वाली थी.