ETV Bharat / bharat

पुरुलिया में योगी आदित्यनाथ की धमकी: दो मई के बाद टीएमसी के गुंडों को मिलेगी सजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पश्चिम बंगाल में आज तीन चुनावी सभाएं हैं. सीएम योगी ने पुरुलिया में आयोजित पहली रैली के माध्यम से ममता बनर्जी को चुनौती दी. उन्होंने कहा कि लेफ्ट और टीएमसी ने बंगाल को खोखला करने का काम किया है.

सीएम योगी
सीएम योगी
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 12:33 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 1:44 PM IST

पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. मौका था पश्चिम बंगाल के मतदाताओं को लुभाने का, लेकिन उन्होंने मंच से सीधे धमकी दे डाली.

सीएम योगी

पुरुलिया में योगी ने जनसभा को संबोधित करते तृणमूल कांग्रेस के गुंडों को धमकी दी. उन्होंने कहा कि 2 मई के बाद टीएमसी के गुंडों को सजा मिलेगी. इसके साथ-साथ उन्होंने ममता बनर्जी और राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. पुरुलिया में योगी ने टीएमसी के गुंडों को धमकी देते हुए कहा कि हर किसी को भगवान की शरण में जाना पड़ेगा. इसके बाद योगी आदित्यनाथ बांकुड़ा और पश्चिम मेदिनीपुर में भी जनसभा को संबोधित करेंगे.

पुरुलिया में योगी ने कहा कि बीजेपी के साथ जनता का आशीर्वाद है. उन्होंने कहा कि टीएमसी के मंत्री बेशर्मी से गोवध की वकालत करते हैं. उन्होंने कहा कि टीएमसी के गुंडे कानून को नहीं मानते.

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम ने कहा कि बंगाल के लोगों की पीड़ा ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाली है. भाजपा इसका समाधान करने आई है. टीएमसी की गुंडागर्दी और अराजकता लंबे समय तक नहीं चल पाएगी, 2 मई के बाद टीएमसी सरकार की विदाई सुनिश्चित है. टीएमसी के गुंडे कानून को नहीं मानते, 2 मई के बाद जब भाजपा की सरकार आएगी तो इन गुंडों को चुन-चुनकर सजा दिलवाई जाएगी. अभी भी सत्ता का दुरुपयोग रुक नहीं रहा है. भाजपा के कार्यकर्ताओं को जगह-जगह इस सभा में आने से रोका जा रहा था. ममता दीदी जय श्रीराम के नारे से बहुत चिढ़ती हैं

पढ़ें: राजनीतिक ड्रामा से ज्यादा कुछ नहीं प. बंगाल विधानसभा चुनाव: शिक्षाविद मुखोपाध्याय

पुरुलिया में योगी ने कहा कि कांग्रेस, कम्यूनिस्टों, और टीएमसी ने बंगाल को खोखला बना दिया. बंगाल को कांग्रेस कम्युनिस्टों और टीएमसी के गुंडों का अड्डा नहीं बनने देना है. टीएमसी सरकार गौ तस्करी करके गौ माता को कटने के लिए पहुंचा देती है. यूपी में हम गौ तस्करी नहीं होने देते हैं और गाय को कटने भी नहीं देते हैं.

ममता और राहुल पर तंज कसते हुए योगी ने कहा कि आजकल ममता दीदी और राहुल भी मंदिर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल मंदिर में ऐसे बैठे जैसे नमाज पढ़ रहे हों.

पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. मौका था पश्चिम बंगाल के मतदाताओं को लुभाने का, लेकिन उन्होंने मंच से सीधे धमकी दे डाली.

सीएम योगी

पुरुलिया में योगी ने जनसभा को संबोधित करते तृणमूल कांग्रेस के गुंडों को धमकी दी. उन्होंने कहा कि 2 मई के बाद टीएमसी के गुंडों को सजा मिलेगी. इसके साथ-साथ उन्होंने ममता बनर्जी और राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. पुरुलिया में योगी ने टीएमसी के गुंडों को धमकी देते हुए कहा कि हर किसी को भगवान की शरण में जाना पड़ेगा. इसके बाद योगी आदित्यनाथ बांकुड़ा और पश्चिम मेदिनीपुर में भी जनसभा को संबोधित करेंगे.

पुरुलिया में योगी ने कहा कि बीजेपी के साथ जनता का आशीर्वाद है. उन्होंने कहा कि टीएमसी के मंत्री बेशर्मी से गोवध की वकालत करते हैं. उन्होंने कहा कि टीएमसी के गुंडे कानून को नहीं मानते.

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम ने कहा कि बंगाल के लोगों की पीड़ा ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाली है. भाजपा इसका समाधान करने आई है. टीएमसी की गुंडागर्दी और अराजकता लंबे समय तक नहीं चल पाएगी, 2 मई के बाद टीएमसी सरकार की विदाई सुनिश्चित है. टीएमसी के गुंडे कानून को नहीं मानते, 2 मई के बाद जब भाजपा की सरकार आएगी तो इन गुंडों को चुन-चुनकर सजा दिलवाई जाएगी. अभी भी सत्ता का दुरुपयोग रुक नहीं रहा है. भाजपा के कार्यकर्ताओं को जगह-जगह इस सभा में आने से रोका जा रहा था. ममता दीदी जय श्रीराम के नारे से बहुत चिढ़ती हैं

पढ़ें: राजनीतिक ड्रामा से ज्यादा कुछ नहीं प. बंगाल विधानसभा चुनाव: शिक्षाविद मुखोपाध्याय

पुरुलिया में योगी ने कहा कि कांग्रेस, कम्यूनिस्टों, और टीएमसी ने बंगाल को खोखला बना दिया. बंगाल को कांग्रेस कम्युनिस्टों और टीएमसी के गुंडों का अड्डा नहीं बनने देना है. टीएमसी सरकार गौ तस्करी करके गौ माता को कटने के लिए पहुंचा देती है. यूपी में हम गौ तस्करी नहीं होने देते हैं और गाय को कटने भी नहीं देते हैं.

ममता और राहुल पर तंज कसते हुए योगी ने कहा कि आजकल ममता दीदी और राहुल भी मंदिर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल मंदिर में ऐसे बैठे जैसे नमाज पढ़ रहे हों.

Last Updated : Mar 16, 2021, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.