हावड़ा : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के अमाता में छात्र नेता अनीस खान की रहस्यमय मौत के मामले में नई जानकारी सामने आई है. छात्र नेता अनीस के बड़े भाई साबिर खान को धमकी भरा कॉल आया है. हावड़ा के अनीस खान मौत मामले में बड़े भाई ने बताया, मंगलवार देर रात उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात कॉल आई. फोन पर किसी ने धमकी दी. कहा गया कि भाई अनीस खान मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग न करें.
साबिर खान ने बताया कि धमकी भरे फोन में यह भी कहा गया कि अगर अनीस खान मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराई गई, तो उनके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. साबिर खान ने ईटीवी भारत को बताया, मंगलवार देर रात करीब 1.04 बजे धमकी भरा फोन आया. अज्ञात कॉलर की पहचान के बारे में पूछे जाने पर उसने धमकी दोहराई. इस खुलासे के बाद अनीस खान मौत मामला जटिल होता जा रहा है. बता दें कि अनीस खान की मौत के बाद पश्चिम बंगाल के राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि अनीस खान मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. एसआईटी अनीस खान मौत मामले की जांच कर रही है, लेकिन अनीस के परिवार ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. पुलिस ने अनीस खान के शव का दूसरी बार पोस्टमार्टम कराने का प्रस्ताव भी रखा है.