ETV Bharat / bharat

Weekly Rashifal : विस्तार में जानिए अपनी राशि के अनुसार साप्ताहिक राशिफल - Weekly horoscope prediction

साप्ताहिक राशिफल के अंत में जानिए अपनी राशि के अनुसार उपाय. साथ में भाग्यशाली दिन और रंग. नौ ग्रहों में से शनि, राहु और केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है. आपका आने वाला सप्ताह कैसा बीतेगा, बताएंगे राशि अनुसार. Weekly horoscope prediction remedies in hindi. साप्ताहिक राशिफल. Weekly Rashifal . Shaptahik rashifal upay. Weekly love rashifal.

Weekly love rashifal Weekly horoscope prediction remedies in hindi
साप्ताहिक राशिफल
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 12:05 AM IST

Updated : Oct 17, 2022, 4:53 PM IST

साप्ताहिक राशिफल में जानिए, आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य व कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति इस सप्ताह कैसी रहेगी और यह भी कि इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है, आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए. साप्ताहिक राशिफल के अंत में जानिए अपनी राशि अनुसार उपाय. Weekly horoscope prediction remedies in hindi. साप्ताहिक राशिफल. Weekly Rashifal . Shaptahik rashifal upay. Weekly love rashifal .

मेष राशि

यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा. अगर आप किसी से प्रेम करते हैं तो अभी आप अपनी लव लाइफ को एंजॉय करेंगे. सप्ताह की शुरुआत में खर्चे तेजी से आगे बढ़ेंगे, जो आपको मानसिक तौर पर थका देंगे. आप यह नहीं समझ पाएंगे कि ये बेवजह के खर्च आए कहां से. हिम्मत रखेंगे तो धीरे-धीरे स्थितियां आपके पक्ष में मुड़ जाएंगी. आपके खर्चों को बढ़ने की एक वजह अपने प्रिय को गिफ्ट देना भी हो सकता है. सप्ताह के अंतिम दिनों में इनकम बढ़ने से आपका मन हर्षित होगा. व्यापारियों को सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह अपनी बात किसी दूसरों के साथ शेयर न करें. अपनी कमजोरी किसी को न बताएं, अन्यथा लोग इसका फायदा उठा सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को भी इस बात पर खास ध्यान देना चाहिए. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उनका समय ठीक-ठाक रहेगा. बहुत ज्यादा परेशानी नहीं होगी, लेकिन शेड्यूल बनाकर उसके मुताबिक आगे बढ़ेंगे तो लाभ होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. फिर भी अपने खानपान पर ध्यान दें, क्योंकि असंतुलित खानपान आपको बीमार बना सकता है. यात्रा करने के लिए सप्ताह के अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.

वृषभ राशि

यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. इस सप्ताह आप अपने प्रेम जीवन को खुशनुमा बनाने के लिए अपने प्रिय को कोई मोबाइल या कोई अच्छी सी ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं. विवाहितों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा. जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा. परिवार के लोगों का सहयोग आपको प्राप्त होगा. आप अपनी संतान से भी काफी संतुष्ट रहेंगे. विरोधियों पर आप हावी रहेंगे. सप्ताह की शुरुआत से ही आपकी इनकम अच्छी खासी रहेगी. आपको कोई वाहन या संपत्ति का लाभ मिल सकता है, जिससे आपकी खुशी दोगुनी हो जाएगी. सप्ताह के मध्य में हल्के-फुल्के खर्चे रहेंगे और सप्ताह के अंतिम दिनों में आप अपने ऊपर काफी पैसा खर्च करेंगे. अपनी पर्सनैलिटी को निखारने की कोशिश करेंगे. इसके लिए कोई जिम भी ज्वाइन कर सकते हैं. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें ऐसी सभी चीजों से दूर रहना चाहिए, जो उनका ध्यान भटका सकती हों. एकाग्रता के लिए मेडिटेशन करने से लाभ होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो इस सप्ताह स्वास्थ्य संबंधी कोई बड़ी समस्या नजर नहीं आती, लेकिन आपको अपने खानपान का ध्यान रखने की जरूरत है, अन्यथा पेट संबंधी समस्या सामने आ सकती है. यात्रा करने के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.

मिथुन राशि

यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. परिवार में कोई शुभ काम होगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन अच्छी तरह चलेगा. जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें भी सुखद नतीजे मिलेंगे. अभी आप अपने काम पर ध्यान दे पाएंगे. जहां आप काम करते हैं, वहां के लोग आपको काफी महत्व देंगे. इससे आपकी छवि मजबूत होगी. आपको इंक्रीमेंट भी मिल सकता है. गवर्नमेंट से भी फायदा मिल सकता है. व्यापारियों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. काम में तेजी से उन्नति होगी. आप अपनी कोई नई मार्केटिंग तकनीक अपना सकते हैं, जिसका आपको फायदा मिलेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. उनकी एकाग्रता भंग होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. कोई बड़ी परेशानी भी नजर नहीं आती. यात्रा करने के उद्देश्य से सप्ताह अच्छा है.

कर्क राशि

आपके लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा और बहुत ही अच्छी तरह व्यतीत होगा. विवाहितों के गृहस्थ जीवन में हल्की-फुल्की चुनौतियों के बावजूद प्रेम बना रहेगा. जो लोग किसी से प्रेम करते हैं, उन्हें प्रिय से अपनी बात कहने में दिक्कत नहीं होगी. आपसी समझ से आपका रिश्ता खूबसूरत बनेगा. आपको समाज में कोई बड़ा पुरस्कार मिल सकता है या आपके मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी. धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि होगी. घर में कोई पूजा पाठ करा सकते हैं या किसी तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं. काम के सिलसिले में बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे. नौकरीपेशा लोगों का काम में मन लगेगा, जिसके अच्छे नतीजे आएंगे. व्यापारियों को सप्ताह के मध्य में जबरदस्त लाभ होने के संकेत मिल रहे हैं. सप्ताह के अंतिम दिनों में हल्के खर्चे रहेंगे. विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे. आपकी मेहनत रंग लाएगी. आपको अपने किसी प्यारे दोस्त से मिलने का मौका मिलेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो पढ़ाई के लिए यह अच्छा समय है. अभी उन्हें पूरे जी जान से मेहनत करने की जरूरत है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. हालांकि, वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें, अन्यथा आपको चोट लग सकती है. यात्रा करने के लिए भी यह सप्ताह उत्तम है.

सिंह राशि

यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को सुखद नतीजे मिलेंगे. विवाहितों का गृहस्थ जीवन भी सुधरेगा. सप्ताह की शुरुआत में कोई बड़ा काम हाथ में न लें, अन्यथा परेशानी हो सकती है. सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा. कामों में सफलता मिलेगी. यात्रा से भी कुछ फायदा मिलेगा. सप्ताह के अंतिम दिनों में काफी उत्साह से अपना काम करेंगे, जिसके सुखद नतीजे मिलेंगे. संपत्ति से संबंधित फायदा हो सकता है. चल या अचल संपत्ति खरीदने में कामयाबी मिलेगी. इनकम बढ़ेगी. खर्चों में कमी आएगी. नौकरीपेशा लोग अपने काम को एंजॉय करेंगे. व्यापारियों की बात करें तो अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए कुछ नए लोगों से मिलकर आगे बात बढ़ानी होगी. आपको मार्केटिंग का लाभ मिलेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो पढ़ाई के लिए अभी उन्हें किसी सपोर्ट की जरूरत पड़ेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकती है. ऐसे में आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. यात्रा करने के लिए सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा.

कन्या राशि

यह सप्ताह आपके लिए मध्यम तौर पर फलदायक रहेगा. विवाहितों को अपने रिश्ते में गर्माहट महसूस होगी और वे अपने दांपत्य जीवन को एंजॉय करेंगे. आप अपने परिवार को साथ लेकर लंबी वैकेशन की प्लानिंग भी कर सकते हैं. प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय से भी बहुत कुछ एक्सपेक्ट करेंगे. चाहेंगे कि वे खुलकर अपने प्यार का इजहार करें, क्योंकि आपको उनके मुंह से यह सब सुनना बहुत पसंद आएगा. बिजनेस में बढ़ता हुआ मुनाफा आपके हौसलों को पंख देगा. आप और भी कुछ करना चाहेंगे और अपने बिजनेस में एक्सपेंशन की तरफ बढ़ेंगे. आपको गवर्नमेंट से भी लाभ मिल सकता है और मार्केट के अनुभवी लोगों का साथ मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को इस समय अपने काम में अच्छे नतीजे मिलेंगे, जिससे आपकी पूछ बढ़ेगी. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में अच्छे नतीजे मिलेंगे. आपकी बुद्धि आपके ज्ञान को बढ़ाने में मददगार बनेगी. आप कुछ नया सीखना चाहेंगे और यही जिज्ञासा आपके काम आएगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कोई बड़ी परेशानी तो नजर नहीं आती, लेकिन आपको अपने खानपान का ध्यान रखना होगा. यात्रा करने के लिए सप्ताह के अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.

तुला राशि

यह सप्ताह आपके लिए आंशिक रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों के दांपत्य जीवन में नई खुशियां आएंगी. आप अपने जीवन को एक नए रूप में देखेंगे. जीवन साथी भी हर समय आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा दिखाई देगा. आपको संतुष्टि होगी. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा. आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए अपने प्रेम जीवन को भी समय देंगे. व्यापारियों की बात करें तो उनके लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा. अभी आप कोई नया निवेश करने की सोच सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. इसे लेकर आपको चिंता हो सकती है और इस कारण आप काम में कुछ गलतियां कर सकते हैं, इसलिए सावधानी बरतना जरूरी होगा. विद्यार्थियों की बात करें तो पढ़ाई में अभी आपको सामान्य नतीजे मिलेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. हालांकि, अपनी दिनचर्या में नियमितता बनए रखें और एक रूटीन बनाकर अपने काम करें. अभी एक्सरसाइज पर भी ध्यान देने से फायदा होगा. यात्रा करने के उद्देश्य से सप्ताह के अंतिम दिन अच्छे हैं.

वृश्चिक राशि

यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों को संतान से अच्छा सुख मिलेगा. उनकी तरफ से अच्छे समाचार भी मिलेंगे. हो सकता है उनको अच्छी जॉब मिले, जिससे आप काफी खुश हों और घर में दावत का इंतजाम हो. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आप अपनी लव लाइफ को खुलकर एंजॉय करेंगे और अपने प्रिय को दोस्तों से इंट्रोड्यूस करा सकते हैं. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. व्यापारियों की बात करें तो यह सप्ताह उनके लिए उम्मीदें लेकर आएगा. आप अपने काम के अच्छे नतीजे देखकर काफी खुश महसूस करेंगे. आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा. नौकरीपेशा लोग को भी अपने काम में तरक्की मिलेगी और अपने काम की वजह से वे अपना नाम बनाएंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह सप्ताह अच्छे नतीजे लेकर आएगा. पढ़ाई में मन लगेगा, जिसके अच्छे परिणाम भी मिलेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. हालांकि, अगर कोई छोटी-मोटी भी परेशानी हो तो उसे नजरंदाज न करें और चिकित्सक से सलाह लेकर उचित उपचार करें. यात्रा के उद्देश्य से सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा.

धनु राशि

यह सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छे नतीजे लेकर आएगा और आपके लिए अच्छा साबित होगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन थोड़ा तनावपूर्ण हो सकता है, लेकिन प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते को खुलकर एंजॉय करेंगे. सप्ताह की शुरूआत में आप अपने घर परिवार पर पूरा ध्यान देंगे. नई-नई चीजें लाएंगे. घर को सजाएंगे, संवारेंगे और प्रॉपर्टी से संबंधित कोई नई डील भी आपके हाथ लग सकती है. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा और आप अच्छी परफॉर्मेंस दे पाएंगे. आपको बैंक या किसी व्यक्ति से लोन लेने में भी सफलता मिल सकती है. व्यापारियों के लिए यह सप्ताह काफी मेहनत वाला साबित होगा, लेकिन उसके दीर्घकालीन नतीजे आपके पक्ष में आएंगे, जिससे आप चैन की सांस लेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में मजा आएगा. वे कई विषयों को पढ़ना चाहेंगे, जिसके अच्छे नतीजे भी मिलेंगे. पढ़ाई में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत नाम कमाएंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से भी समय अच्छा है. किसी तरह की कोई बड़ी शारीरिक समस्या नजर नहीं आती. हालांकि आपको वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतने की जरूरत है. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.

मकर राशि

यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. विवाहितों का गृहस्थ जीवन थोड़ा नीरस हो सकता है. इसे खूबसूरत बनाने के लिए आपको ही कोशिश करनी होगी. प्रेम जीवन बिता रहे लोग रिश्ते को लेकर काफी अग्रेसिव होंगे और अपने प्रिय के लिए बहुत कुछ करना चाहेंगे. आप उन्हें लेकर किसी डिनर डेट पर भी जा सकते हैं. सप्ताह की शुरुआत से ही आपके हाथ में नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. दोस्तों से आपको मदद मिलेगी. रिश्तेदारों और पड़ोसियों का सपोर्ट भी रहेगा. आपके परिवार के जितने छोटे सदस्य हैं, वे आप पर जान लुटाएंगे और आपको दिल खोलकर प्यार और सपोर्ट करेंगे. इस समय किसी यात्रा पर जाएंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी. नौकरीपेशा लोग इस समय का पूरा फायदा उठाएंगे. अपने काम को आगे बढ़ाएंगे. व्यापार के सिलसिले में किए गए प्रयास आपके लिए सफलता लेकर आएंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो आपका पढ़ाई में मन लगेगा. पढ़ाई को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं. उच्च शिक्षा में उत्तम नतीजे मिलेंगे. मीडिया और फाइन आर्ट से जुड़े लोगों को जबरदस्त फायदा मिलेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से भी समय अच्छा है. आपको अच्छा खाना खाने की इच्छा होगी और आप इसके लिए किसी रेस्टोरेंट में जा सकते हैं. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी है.

कुंभ राशि

यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन प्यार से भरा रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी खुशनुमा समय का आनंद लेंगे. सप्ताह की शुरुआत में ही आप किसी यात्रा पर जाएंगे. परिवार के छोटे सदस्यों से आपको सहयोग मिलेगा, जिसका आपको अपने काम में बहुत फायदा मिलेगा. कई क्षेत्रों में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे. हालांकि, अभी आपको कानूनी पचड़े में फंसने से बचने का प्रयास करना होगा, अन्यथा मुसीबत आ सकती है. खर्चों में तेजी होगी. व्यापारियों के लिए यह सप्ताह बहुत कुछ लेकर आएगा. आपको ज्यादा लाभ होगा. नौकरीपेशा लोगों को काम में अच्छे नतीजे मिलेंगे. आपकी परफॉर्मेंस में सुधार होगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी वे पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर रहेंगे. वे टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई को और मजबूत करने की कोशिश करेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत में सुधार होगा.

मीन राशि

यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. मैरिड लाइफ में रोमांस के अलावा आपसी समझदारी और एक दूसरे के प्रति निर्भरता की भावना मजबूत होगी. प्रेम जीवन में यह सप्ताह परीक्षण वाला होगा. एक-दूसरे को आप कितना अच्छा समझते हैं, यह जानने का मौका मिलेगा. आपको बिजनेस पार्टनर के साथ ही अपनी पूरी टीम के साथ मीटिंग करने का मौका मिलेगा. इससे कई नए लोगों से जुड़ने का अवसर भी मिल सकता है. इससे आपके बिजनेस की ग्रोथ होगी. नौकरी में अच्छे नतीजे मिलेंगे. आपका काम अच्छा रहेगा, जिससे आपको तारीफ मिलेगी. अपने बेहतरीन काम की बदौलत समय-समय पर आपकी प्रशंसा होती रहेगी. आवेश में आकर किसी को कुछ बुरा भला न कहें या किसी दूसरे के झगड़े में न पड़ें. विद्यार्थियों की बात करें तो पढ़ाई के मामले में सप्ताह आपके पक्ष में नजर आ रहा है. आपका पढ़ाई में मन लगेगा और आप अन्य विषयों की पढ़ाई कर अपना ज्ञान बढ़ाना चाहेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह सप्ताह अच्छा रहेगा. कोई समस्या नजर नहीं आती. यात्रा के लिए यह सप्ताह खासकर सप्ताह के अंतिम तीन दिन थोड़े कमजोर नजर आ रहे हैं.

17-23 अक्टूबर- सभी राशि वालों के लिए LUCKY उपाय, दिन व रंग

साप्ताहिक राशिफल में जानिए, आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य व कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति इस सप्ताह कैसी रहेगी और यह भी कि इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है, आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए. साप्ताहिक राशिफल के अंत में जानिए अपनी राशि अनुसार उपाय. Weekly horoscope prediction remedies in hindi. साप्ताहिक राशिफल. Weekly Rashifal . Shaptahik rashifal upay. Weekly love rashifal .

मेष राशि

यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा. अगर आप किसी से प्रेम करते हैं तो अभी आप अपनी लव लाइफ को एंजॉय करेंगे. सप्ताह की शुरुआत में खर्चे तेजी से आगे बढ़ेंगे, जो आपको मानसिक तौर पर थका देंगे. आप यह नहीं समझ पाएंगे कि ये बेवजह के खर्च आए कहां से. हिम्मत रखेंगे तो धीरे-धीरे स्थितियां आपके पक्ष में मुड़ जाएंगी. आपके खर्चों को बढ़ने की एक वजह अपने प्रिय को गिफ्ट देना भी हो सकता है. सप्ताह के अंतिम दिनों में इनकम बढ़ने से आपका मन हर्षित होगा. व्यापारियों को सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह अपनी बात किसी दूसरों के साथ शेयर न करें. अपनी कमजोरी किसी को न बताएं, अन्यथा लोग इसका फायदा उठा सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को भी इस बात पर खास ध्यान देना चाहिए. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उनका समय ठीक-ठाक रहेगा. बहुत ज्यादा परेशानी नहीं होगी, लेकिन शेड्यूल बनाकर उसके मुताबिक आगे बढ़ेंगे तो लाभ होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. फिर भी अपने खानपान पर ध्यान दें, क्योंकि असंतुलित खानपान आपको बीमार बना सकता है. यात्रा करने के लिए सप्ताह के अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.

वृषभ राशि

यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. इस सप्ताह आप अपने प्रेम जीवन को खुशनुमा बनाने के लिए अपने प्रिय को कोई मोबाइल या कोई अच्छी सी ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं. विवाहितों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा. जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा. परिवार के लोगों का सहयोग आपको प्राप्त होगा. आप अपनी संतान से भी काफी संतुष्ट रहेंगे. विरोधियों पर आप हावी रहेंगे. सप्ताह की शुरुआत से ही आपकी इनकम अच्छी खासी रहेगी. आपको कोई वाहन या संपत्ति का लाभ मिल सकता है, जिससे आपकी खुशी दोगुनी हो जाएगी. सप्ताह के मध्य में हल्के-फुल्के खर्चे रहेंगे और सप्ताह के अंतिम दिनों में आप अपने ऊपर काफी पैसा खर्च करेंगे. अपनी पर्सनैलिटी को निखारने की कोशिश करेंगे. इसके लिए कोई जिम भी ज्वाइन कर सकते हैं. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें ऐसी सभी चीजों से दूर रहना चाहिए, जो उनका ध्यान भटका सकती हों. एकाग्रता के लिए मेडिटेशन करने से लाभ होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो इस सप्ताह स्वास्थ्य संबंधी कोई बड़ी समस्या नजर नहीं आती, लेकिन आपको अपने खानपान का ध्यान रखने की जरूरत है, अन्यथा पेट संबंधी समस्या सामने आ सकती है. यात्रा करने के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.

मिथुन राशि

यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. परिवार में कोई शुभ काम होगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन अच्छी तरह चलेगा. जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें भी सुखद नतीजे मिलेंगे. अभी आप अपने काम पर ध्यान दे पाएंगे. जहां आप काम करते हैं, वहां के लोग आपको काफी महत्व देंगे. इससे आपकी छवि मजबूत होगी. आपको इंक्रीमेंट भी मिल सकता है. गवर्नमेंट से भी फायदा मिल सकता है. व्यापारियों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. काम में तेजी से उन्नति होगी. आप अपनी कोई नई मार्केटिंग तकनीक अपना सकते हैं, जिसका आपको फायदा मिलेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. उनकी एकाग्रता भंग होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. कोई बड़ी परेशानी भी नजर नहीं आती. यात्रा करने के उद्देश्य से सप्ताह अच्छा है.

कर्क राशि

आपके लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा और बहुत ही अच्छी तरह व्यतीत होगा. विवाहितों के गृहस्थ जीवन में हल्की-फुल्की चुनौतियों के बावजूद प्रेम बना रहेगा. जो लोग किसी से प्रेम करते हैं, उन्हें प्रिय से अपनी बात कहने में दिक्कत नहीं होगी. आपसी समझ से आपका रिश्ता खूबसूरत बनेगा. आपको समाज में कोई बड़ा पुरस्कार मिल सकता है या आपके मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी. धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि होगी. घर में कोई पूजा पाठ करा सकते हैं या किसी तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं. काम के सिलसिले में बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे. नौकरीपेशा लोगों का काम में मन लगेगा, जिसके अच्छे नतीजे आएंगे. व्यापारियों को सप्ताह के मध्य में जबरदस्त लाभ होने के संकेत मिल रहे हैं. सप्ताह के अंतिम दिनों में हल्के खर्चे रहेंगे. विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे. आपकी मेहनत रंग लाएगी. आपको अपने किसी प्यारे दोस्त से मिलने का मौका मिलेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो पढ़ाई के लिए यह अच्छा समय है. अभी उन्हें पूरे जी जान से मेहनत करने की जरूरत है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. हालांकि, वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें, अन्यथा आपको चोट लग सकती है. यात्रा करने के लिए भी यह सप्ताह उत्तम है.

सिंह राशि

यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को सुखद नतीजे मिलेंगे. विवाहितों का गृहस्थ जीवन भी सुधरेगा. सप्ताह की शुरुआत में कोई बड़ा काम हाथ में न लें, अन्यथा परेशानी हो सकती है. सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा. कामों में सफलता मिलेगी. यात्रा से भी कुछ फायदा मिलेगा. सप्ताह के अंतिम दिनों में काफी उत्साह से अपना काम करेंगे, जिसके सुखद नतीजे मिलेंगे. संपत्ति से संबंधित फायदा हो सकता है. चल या अचल संपत्ति खरीदने में कामयाबी मिलेगी. इनकम बढ़ेगी. खर्चों में कमी आएगी. नौकरीपेशा लोग अपने काम को एंजॉय करेंगे. व्यापारियों की बात करें तो अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए कुछ नए लोगों से मिलकर आगे बात बढ़ानी होगी. आपको मार्केटिंग का लाभ मिलेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो पढ़ाई के लिए अभी उन्हें किसी सपोर्ट की जरूरत पड़ेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकती है. ऐसे में आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. यात्रा करने के लिए सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा.

कन्या राशि

यह सप्ताह आपके लिए मध्यम तौर पर फलदायक रहेगा. विवाहितों को अपने रिश्ते में गर्माहट महसूस होगी और वे अपने दांपत्य जीवन को एंजॉय करेंगे. आप अपने परिवार को साथ लेकर लंबी वैकेशन की प्लानिंग भी कर सकते हैं. प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय से भी बहुत कुछ एक्सपेक्ट करेंगे. चाहेंगे कि वे खुलकर अपने प्यार का इजहार करें, क्योंकि आपको उनके मुंह से यह सब सुनना बहुत पसंद आएगा. बिजनेस में बढ़ता हुआ मुनाफा आपके हौसलों को पंख देगा. आप और भी कुछ करना चाहेंगे और अपने बिजनेस में एक्सपेंशन की तरफ बढ़ेंगे. आपको गवर्नमेंट से भी लाभ मिल सकता है और मार्केट के अनुभवी लोगों का साथ मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को इस समय अपने काम में अच्छे नतीजे मिलेंगे, जिससे आपकी पूछ बढ़ेगी. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में अच्छे नतीजे मिलेंगे. आपकी बुद्धि आपके ज्ञान को बढ़ाने में मददगार बनेगी. आप कुछ नया सीखना चाहेंगे और यही जिज्ञासा आपके काम आएगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कोई बड़ी परेशानी तो नजर नहीं आती, लेकिन आपको अपने खानपान का ध्यान रखना होगा. यात्रा करने के लिए सप्ताह के अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.

तुला राशि

यह सप्ताह आपके लिए आंशिक रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों के दांपत्य जीवन में नई खुशियां आएंगी. आप अपने जीवन को एक नए रूप में देखेंगे. जीवन साथी भी हर समय आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा दिखाई देगा. आपको संतुष्टि होगी. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा. आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए अपने प्रेम जीवन को भी समय देंगे. व्यापारियों की बात करें तो उनके लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा. अभी आप कोई नया निवेश करने की सोच सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. इसे लेकर आपको चिंता हो सकती है और इस कारण आप काम में कुछ गलतियां कर सकते हैं, इसलिए सावधानी बरतना जरूरी होगा. विद्यार्थियों की बात करें तो पढ़ाई में अभी आपको सामान्य नतीजे मिलेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. हालांकि, अपनी दिनचर्या में नियमितता बनए रखें और एक रूटीन बनाकर अपने काम करें. अभी एक्सरसाइज पर भी ध्यान देने से फायदा होगा. यात्रा करने के उद्देश्य से सप्ताह के अंतिम दिन अच्छे हैं.

वृश्चिक राशि

यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों को संतान से अच्छा सुख मिलेगा. उनकी तरफ से अच्छे समाचार भी मिलेंगे. हो सकता है उनको अच्छी जॉब मिले, जिससे आप काफी खुश हों और घर में दावत का इंतजाम हो. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आप अपनी लव लाइफ को खुलकर एंजॉय करेंगे और अपने प्रिय को दोस्तों से इंट्रोड्यूस करा सकते हैं. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. व्यापारियों की बात करें तो यह सप्ताह उनके लिए उम्मीदें लेकर आएगा. आप अपने काम के अच्छे नतीजे देखकर काफी खुश महसूस करेंगे. आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा. नौकरीपेशा लोग को भी अपने काम में तरक्की मिलेगी और अपने काम की वजह से वे अपना नाम बनाएंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह सप्ताह अच्छे नतीजे लेकर आएगा. पढ़ाई में मन लगेगा, जिसके अच्छे परिणाम भी मिलेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. हालांकि, अगर कोई छोटी-मोटी भी परेशानी हो तो उसे नजरंदाज न करें और चिकित्सक से सलाह लेकर उचित उपचार करें. यात्रा के उद्देश्य से सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा.

धनु राशि

यह सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छे नतीजे लेकर आएगा और आपके लिए अच्छा साबित होगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन थोड़ा तनावपूर्ण हो सकता है, लेकिन प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते को खुलकर एंजॉय करेंगे. सप्ताह की शुरूआत में आप अपने घर परिवार पर पूरा ध्यान देंगे. नई-नई चीजें लाएंगे. घर को सजाएंगे, संवारेंगे और प्रॉपर्टी से संबंधित कोई नई डील भी आपके हाथ लग सकती है. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा और आप अच्छी परफॉर्मेंस दे पाएंगे. आपको बैंक या किसी व्यक्ति से लोन लेने में भी सफलता मिल सकती है. व्यापारियों के लिए यह सप्ताह काफी मेहनत वाला साबित होगा, लेकिन उसके दीर्घकालीन नतीजे आपके पक्ष में आएंगे, जिससे आप चैन की सांस लेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में मजा आएगा. वे कई विषयों को पढ़ना चाहेंगे, जिसके अच्छे नतीजे भी मिलेंगे. पढ़ाई में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत नाम कमाएंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से भी समय अच्छा है. किसी तरह की कोई बड़ी शारीरिक समस्या नजर नहीं आती. हालांकि आपको वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतने की जरूरत है. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.

मकर राशि

यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. विवाहितों का गृहस्थ जीवन थोड़ा नीरस हो सकता है. इसे खूबसूरत बनाने के लिए आपको ही कोशिश करनी होगी. प्रेम जीवन बिता रहे लोग रिश्ते को लेकर काफी अग्रेसिव होंगे और अपने प्रिय के लिए बहुत कुछ करना चाहेंगे. आप उन्हें लेकर किसी डिनर डेट पर भी जा सकते हैं. सप्ताह की शुरुआत से ही आपके हाथ में नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. दोस्तों से आपको मदद मिलेगी. रिश्तेदारों और पड़ोसियों का सपोर्ट भी रहेगा. आपके परिवार के जितने छोटे सदस्य हैं, वे आप पर जान लुटाएंगे और आपको दिल खोलकर प्यार और सपोर्ट करेंगे. इस समय किसी यात्रा पर जाएंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी. नौकरीपेशा लोग इस समय का पूरा फायदा उठाएंगे. अपने काम को आगे बढ़ाएंगे. व्यापार के सिलसिले में किए गए प्रयास आपके लिए सफलता लेकर आएंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो आपका पढ़ाई में मन लगेगा. पढ़ाई को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं. उच्च शिक्षा में उत्तम नतीजे मिलेंगे. मीडिया और फाइन आर्ट से जुड़े लोगों को जबरदस्त फायदा मिलेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से भी समय अच्छा है. आपको अच्छा खाना खाने की इच्छा होगी और आप इसके लिए किसी रेस्टोरेंट में जा सकते हैं. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी है.

कुंभ राशि

यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन प्यार से भरा रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी खुशनुमा समय का आनंद लेंगे. सप्ताह की शुरुआत में ही आप किसी यात्रा पर जाएंगे. परिवार के छोटे सदस्यों से आपको सहयोग मिलेगा, जिसका आपको अपने काम में बहुत फायदा मिलेगा. कई क्षेत्रों में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे. हालांकि, अभी आपको कानूनी पचड़े में फंसने से बचने का प्रयास करना होगा, अन्यथा मुसीबत आ सकती है. खर्चों में तेजी होगी. व्यापारियों के लिए यह सप्ताह बहुत कुछ लेकर आएगा. आपको ज्यादा लाभ होगा. नौकरीपेशा लोगों को काम में अच्छे नतीजे मिलेंगे. आपकी परफॉर्मेंस में सुधार होगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी वे पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर रहेंगे. वे टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई को और मजबूत करने की कोशिश करेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत में सुधार होगा.

मीन राशि

यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. मैरिड लाइफ में रोमांस के अलावा आपसी समझदारी और एक दूसरे के प्रति निर्भरता की भावना मजबूत होगी. प्रेम जीवन में यह सप्ताह परीक्षण वाला होगा. एक-दूसरे को आप कितना अच्छा समझते हैं, यह जानने का मौका मिलेगा. आपको बिजनेस पार्टनर के साथ ही अपनी पूरी टीम के साथ मीटिंग करने का मौका मिलेगा. इससे कई नए लोगों से जुड़ने का अवसर भी मिल सकता है. इससे आपके बिजनेस की ग्रोथ होगी. नौकरी में अच्छे नतीजे मिलेंगे. आपका काम अच्छा रहेगा, जिससे आपको तारीफ मिलेगी. अपने बेहतरीन काम की बदौलत समय-समय पर आपकी प्रशंसा होती रहेगी. आवेश में आकर किसी को कुछ बुरा भला न कहें या किसी दूसरे के झगड़े में न पड़ें. विद्यार्थियों की बात करें तो पढ़ाई के मामले में सप्ताह आपके पक्ष में नजर आ रहा है. आपका पढ़ाई में मन लगेगा और आप अन्य विषयों की पढ़ाई कर अपना ज्ञान बढ़ाना चाहेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह सप्ताह अच्छा रहेगा. कोई समस्या नजर नहीं आती. यात्रा के लिए यह सप्ताह खासकर सप्ताह के अंतिम तीन दिन थोड़े कमजोर नजर आ रहे हैं.

17-23 अक्टूबर- सभी राशि वालों के लिए LUCKY उपाय, दिन व रंग

Last Updated : Oct 17, 2022, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.