ETV Bharat / bharat

साप्ताहिक राशिफल (19 से 25 सितंबर) : राशि अनुसार जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह

कैसा रहेगा आपका आने वाला सप्ताह बताएंगे राशि अनुसार. साथ में Lucky Day, Lucky Colour, सप्ताह का उपाय एवं क्या है सावधानी. साथ ही शास्त्र अनुसार पितृ दोष से कैसे पाएं मुक्ति, बता रहे हैं जाने माने ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना.

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 1:27 AM IST

Updated : Sep 19, 2021, 4:00 AM IST

weekly
weekly

मेष : आपके जीवन का अकेलापन दूर होगा, मनचाहा जीवनसाथी मिलेगा. मान -सम्मान की प्राप्ति होगी.

Lucky Color : Red

Lucky Day : Fri

सप्ताह का उपाय : सफ़ेद तिल धर्मस्थान पर चढ़ायें.

सावधानी : बुरी आदतों का त्याग करें.

वृष : खरीदारी के योग (मकान /जायदाद /वाहन) उद्देश्यों की प्राप्ति होगी.

Lucky Color : White

Lucky Day : Tue

जानें कैसा बीतेगा ये सप्ताह.

सप्ताह का उपाय : नारियल धर्मस्थान पर रखें.

सावधानी : कोई भी काम अनुशासन में रहकर ही करें.

मिथुन : प्रेम संबंध, विवाह में तब्दील होंगे. इस सप्ताह आप किसी धर्मसंकट में फंस सकते हैं, फैसला सोच समझकर ही करें.

Lucky Color : Orange

Lucky Day : Mon

सप्ताह का उपाय : मिठाई किसी जरूरतमंद को दें.

सावधानी : दूसरों के कार्यों में दखलंदाजी न करें.

कर्क : भाग्य साथ देगा, कोई भी योजना बनायें, सफल होंगे. इस सप्ताह आपको न्याय की प्राप्ति होगी.

Lucky Color : Blue

Lucky Day : Thu

सप्ताह का उपाय : मीठा पान हनुमान मंदिर में अर्पित करें.

सावधानी : कोई नज़दीकी आस्तीन का सांप बनेगा, सतर्क रहें.

सिंह : आपके साहस एवं शौर्य की प्रशंसा होगी. कोई लाइलाज बिमारी से राहत मिलेगी.

Lucky Color : Saffron

Lucky Day : Wed

सप्ताह का उपाय : घर के मुख्य द्वार पर सिंदूर से स्वास्तिक बनायें.

सावधानी : अपने धैर्य की परीक्षा लें.

कन्या : इस सप्ताह कारोबार लाभ मिलेगा. धीरे-धीरे आपकी मेहनत के मुताबिक़ पारिवारिक कलह एवं मानसिक तनाव दूर होगा.

Lucky Color : Cream

Lucky Day : Sat

सप्ताह का उपाय : धर्मस्थान पर धुप अगरबत्ती जलायें.

सावधानी : कड़वे वचन न बोलें.

तुला : Promotion के योग बनेंगे. आप प्रशंसा के पात्र बनेंगे.

Lucky Color : Green

Lucky Day : Thur

सप्ताह का उपाय : केसर का तिलक लगाएं.

सावधानी : अपने emotions पर control रखें.

वृश्चिक : अचानक किसी ऐसे मित्र से मुलाक़ात होगी, जिससे मिलने को आप बेकरार थे. काम -आराम में संतुलन बनाकर रखे.

Lucky Color : Yellow

Lucky Day : Mon

सप्ताह का उपाय : चावल एक मुठ्ठी धर्मस्थान पर अर्पित करें.

सावधानी : सेहत के प्रति लापरवाही न बरतें.

धनु : विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाएगी. उच्चाधिकारियों से सहयोग एवं सम्मान की प्राप्ति होगी.

Lucky Color : Grey

Lucky Day : Fri

सप्ताह का उपाय : तुलसी माला शिवलिंग पर अर्पित करें.

सावधानी : हिम्मत न हारें.

मकर : इस सप्ताह थोड़ी कठिनाई महसूस होगी, मगर मुश्किलों का निपटारा होगा. विदेश से जुड़े कार्यों से शुभ समाचार के संकेत हैं.

Lucky Color : Purple

Lucky Day : Tue

सप्ताह का उपाय : कागज पर "श्री " लिख कर पास रखें.

सावधानी : उधार न लें, न दे.

कुम्भ : किसी नए रिलेशन की शुरुआत होगी. आमदनी कम खर्च ज्यादा होगा.

Lucky Color : Black

Lucky Day : Mon

सप्ताह का उपाय : एक मुट्ठी माष साबुत (उड़द दाल) में तेल लगा कर पीपल के नीचे रखें.

सावधानी : धन के मामलों में ईमानदार रहें.

मीन : मन की बात करने का मौका मिलेगा. सप्ताह अंत में एक ऐसा बदलाव आएगा जो आपने सोचा भी नहीं था.

Lucky Color : Pink

Lucky Day : Wed

सप्ताह का उपाय : चंदन का तिलक लगाओ.

सावधानी : किसी की भावना को ठेस न पहुचायें.

सप्ताह का सलाह (Tip of the Week)

कुंडली अध्धयन के बिना ऐसे कौन -से लक्षण हैं, जो कारण बनते हैं घर में पितृ दोष के. 21 सितंबर से श्राद्ध शुरू होने वाले हैं, श्राद्ध में विशेष उपाय क्या करें कि जिससे पितृ दोष से मुक्ति मिल सके.

क्या है पितृ दोष के लक्षण : हाथों में छोटी-छोटी लकीरें, शरीर पर तिलों की संख्या ज्यादा, अंगूठे का साइज तर्जनी ऊंगली के आधार से कम. नाभी का साइज समान्य से ज़्यादा बड़ा. बार-बार गर्भपात होना /या पुत्र -पिता की अल्पायु हो, शादी/करियर में विघ्न या झूठा मुकदमा.

उपाय : 9 जगह की मिटटी/ पानी लें, मंदिर/ मस्जिद / गुरुद्वारा/ चर्च/ शमशान घाट/थाना/ कचहरी/ हॉस्पिटल/ जेल 9 पितृ दोष यंत्र / 9 सुपारी/ 9 हकीक/ 9 तांबे के सिक्के/ 9 लौंग मटकी में डालकर मन्त्र जाप करें.

मन्त्र : ॐ श्री सर्व पितृदोष निवारण क्लेशम सुख-शान्तिम देहि फट स्वाहा:

लौंग की माला लेकर पूर्व या उतर दिशा में परिवार के सारे सदस्य मिल कर करें. यह क्रिया करने के उपरान्त ब्राह्मण को दक्षिणा धोती -कुर्ता दें.

पितृदोष के लिए किस ख़ास बात का रखें ध्यान

अपने पूर्वजों के किया वायदे को निभाए, उनके जो वादे अधूरे रह गए हों पूरी करें. पूर्वजों की तस्वीर घर में जरूर लगायें और फूल चढ़ायें. बड़ों का आशीर्वाद लें. वाद -विवाद न करें. किन्नर की सेवा करें. नवजात शिशु/शादी /समारोह में शगुन अवश्य दें.

मेष : आपके जीवन का अकेलापन दूर होगा, मनचाहा जीवनसाथी मिलेगा. मान -सम्मान की प्राप्ति होगी.

Lucky Color : Red

Lucky Day : Fri

सप्ताह का उपाय : सफ़ेद तिल धर्मस्थान पर चढ़ायें.

सावधानी : बुरी आदतों का त्याग करें.

वृष : खरीदारी के योग (मकान /जायदाद /वाहन) उद्देश्यों की प्राप्ति होगी.

Lucky Color : White

Lucky Day : Tue

जानें कैसा बीतेगा ये सप्ताह.

सप्ताह का उपाय : नारियल धर्मस्थान पर रखें.

सावधानी : कोई भी काम अनुशासन में रहकर ही करें.

मिथुन : प्रेम संबंध, विवाह में तब्दील होंगे. इस सप्ताह आप किसी धर्मसंकट में फंस सकते हैं, फैसला सोच समझकर ही करें.

Lucky Color : Orange

Lucky Day : Mon

सप्ताह का उपाय : मिठाई किसी जरूरतमंद को दें.

सावधानी : दूसरों के कार्यों में दखलंदाजी न करें.

कर्क : भाग्य साथ देगा, कोई भी योजना बनायें, सफल होंगे. इस सप्ताह आपको न्याय की प्राप्ति होगी.

Lucky Color : Blue

Lucky Day : Thu

सप्ताह का उपाय : मीठा पान हनुमान मंदिर में अर्पित करें.

सावधानी : कोई नज़दीकी आस्तीन का सांप बनेगा, सतर्क रहें.

सिंह : आपके साहस एवं शौर्य की प्रशंसा होगी. कोई लाइलाज बिमारी से राहत मिलेगी.

Lucky Color : Saffron

Lucky Day : Wed

सप्ताह का उपाय : घर के मुख्य द्वार पर सिंदूर से स्वास्तिक बनायें.

सावधानी : अपने धैर्य की परीक्षा लें.

कन्या : इस सप्ताह कारोबार लाभ मिलेगा. धीरे-धीरे आपकी मेहनत के मुताबिक़ पारिवारिक कलह एवं मानसिक तनाव दूर होगा.

Lucky Color : Cream

Lucky Day : Sat

सप्ताह का उपाय : धर्मस्थान पर धुप अगरबत्ती जलायें.

सावधानी : कड़वे वचन न बोलें.

तुला : Promotion के योग बनेंगे. आप प्रशंसा के पात्र बनेंगे.

Lucky Color : Green

Lucky Day : Thur

सप्ताह का उपाय : केसर का तिलक लगाएं.

सावधानी : अपने emotions पर control रखें.

वृश्चिक : अचानक किसी ऐसे मित्र से मुलाक़ात होगी, जिससे मिलने को आप बेकरार थे. काम -आराम में संतुलन बनाकर रखे.

Lucky Color : Yellow

Lucky Day : Mon

सप्ताह का उपाय : चावल एक मुठ्ठी धर्मस्थान पर अर्पित करें.

सावधानी : सेहत के प्रति लापरवाही न बरतें.

धनु : विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाएगी. उच्चाधिकारियों से सहयोग एवं सम्मान की प्राप्ति होगी.

Lucky Color : Grey

Lucky Day : Fri

सप्ताह का उपाय : तुलसी माला शिवलिंग पर अर्पित करें.

सावधानी : हिम्मत न हारें.

मकर : इस सप्ताह थोड़ी कठिनाई महसूस होगी, मगर मुश्किलों का निपटारा होगा. विदेश से जुड़े कार्यों से शुभ समाचार के संकेत हैं.

Lucky Color : Purple

Lucky Day : Tue

सप्ताह का उपाय : कागज पर "श्री " लिख कर पास रखें.

सावधानी : उधार न लें, न दे.

कुम्भ : किसी नए रिलेशन की शुरुआत होगी. आमदनी कम खर्च ज्यादा होगा.

Lucky Color : Black

Lucky Day : Mon

सप्ताह का उपाय : एक मुट्ठी माष साबुत (उड़द दाल) में तेल लगा कर पीपल के नीचे रखें.

सावधानी : धन के मामलों में ईमानदार रहें.

मीन : मन की बात करने का मौका मिलेगा. सप्ताह अंत में एक ऐसा बदलाव आएगा जो आपने सोचा भी नहीं था.

Lucky Color : Pink

Lucky Day : Wed

सप्ताह का उपाय : चंदन का तिलक लगाओ.

सावधानी : किसी की भावना को ठेस न पहुचायें.

सप्ताह का सलाह (Tip of the Week)

कुंडली अध्धयन के बिना ऐसे कौन -से लक्षण हैं, जो कारण बनते हैं घर में पितृ दोष के. 21 सितंबर से श्राद्ध शुरू होने वाले हैं, श्राद्ध में विशेष उपाय क्या करें कि जिससे पितृ दोष से मुक्ति मिल सके.

क्या है पितृ दोष के लक्षण : हाथों में छोटी-छोटी लकीरें, शरीर पर तिलों की संख्या ज्यादा, अंगूठे का साइज तर्जनी ऊंगली के आधार से कम. नाभी का साइज समान्य से ज़्यादा बड़ा. बार-बार गर्भपात होना /या पुत्र -पिता की अल्पायु हो, शादी/करियर में विघ्न या झूठा मुकदमा.

उपाय : 9 जगह की मिटटी/ पानी लें, मंदिर/ मस्जिद / गुरुद्वारा/ चर्च/ शमशान घाट/थाना/ कचहरी/ हॉस्पिटल/ जेल 9 पितृ दोष यंत्र / 9 सुपारी/ 9 हकीक/ 9 तांबे के सिक्के/ 9 लौंग मटकी में डालकर मन्त्र जाप करें.

मन्त्र : ॐ श्री सर्व पितृदोष निवारण क्लेशम सुख-शान्तिम देहि फट स्वाहा:

लौंग की माला लेकर पूर्व या उतर दिशा में परिवार के सारे सदस्य मिल कर करें. यह क्रिया करने के उपरान्त ब्राह्मण को दक्षिणा धोती -कुर्ता दें.

पितृदोष के लिए किस ख़ास बात का रखें ध्यान

अपने पूर्वजों के किया वायदे को निभाए, उनके जो वादे अधूरे रह गए हों पूरी करें. पूर्वजों की तस्वीर घर में जरूर लगायें और फूल चढ़ायें. बड़ों का आशीर्वाद लें. वाद -विवाद न करें. किन्नर की सेवा करें. नवजात शिशु/शादी /समारोह में शगुन अवश्य दें.

Last Updated : Sep 19, 2021, 4:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.