ETV Bharat / bharat

साप्ताहिक राशिफल (02 से 08 जनवरी) : रंगों के हिसाब से जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह

कैसा रहेगा आपका आने वाला सप्ताह बताएंगे राशि अनुसार. साथ में Lucky Day, Lucky Colour, सप्ताह का उपाय एवं क्या है सावधानी. बता रहे हैं जाने माने ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना.

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 12:11 AM IST

Astrologer Acharya P. Khurana
ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : इस सप्ताह आपकी मेहनत रंग लाएगी. किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाक़ात आपको तनावमुक्त करेगी.

Lucky Colour: Orange

Lucky Day: Wednesday

सप्ताह का उपाय : शहद शिवलिंग पर चढ़ाएं

सावधानी : दूसरो के व्यक्तिगत मामलों से दूर रहें

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) : सप्ताह की शुरुआत खूबसूरत एवं सुखद होगी. जीवन के उतार -चढ़ाव में ठहराव आएगा.

Lucky Colour: Pink

Lucky Day: Tuesday

सप्ताह का उपाय : एक मुट्ठी चावल दक्षिणा सहित जरूरतमंद व्यक्ति को दें

सावधानी : किसी को बिना मांगे सलाह न दें

ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना से जानिए साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) : धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों की ओर रुझान बढ़ेगा. आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे.

Lucky Colour: Yellow

Lucky Day: Saturday

सप्ताह का उपाय : परिवार के सभी सदस्य धर्मस्थान पर माथा टेकें

सावधानी : नए मित्रों से सतर्क रहें ; धोखे का योग.

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : नए लोगों के साथ मुलाक़ात एवं सम्पर्क बनेंगे. संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होगा.

Lucky Colour: Saffron

Lucky Day: Thursday

सप्ताह का उपाय : सात अनाज धर्मस्थान पर चढ़ाएं.

सावधानी : दूसरों से कोई उम्मीद न रखें; अपना काम स्वयं करें.

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : इस सप्ताह आप अपने टारगेट अजीव करेंगे. प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने का योग बनेगा.

Lucky Colour: Red

Lucky Day: Tuesday

सप्ताह का उपाय : एक चुटकी चावल सिंदूर लगाकर पास रखें.

सावधानी : अपने करियर के साथ किसी प्रकार का समझौता न करें

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : नया कारोबार शुरू करने के लिए समय अनुकूल है. अचानक धन लाभ के योग बनेंगे.

Lucky Colour:Blue

Lucky Day: Monday

सप्ताह का उपाय : मूंगी साबूत भिगोकर पक्षियों को डालें

सावधानी : मन को शुद्ध रखें; बुरे ख्यालों का त्याग करें.

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : कारोबार में आपका प्रभाव एवं लाभ दोनों बढ़ेंगे. बच्चों का पढ़ाई में मन खूब लगेगा.

Lucky Colour: Green

Lucky Day: Friday

सप्ताह का उपाय : पांच का सिक्का धर्मस्थान पर रखें

सावधानी : अपने कर्म के प्रति पूरी तरह समर्पित रहें

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : कोर्ट-कचेहरी मामलों में आपको विजय प्रात होगी. आपके साहस एवं पराक्रम में वृद्धि होगी.

Lucky Colour: White

Lucky Day: Monday

सप्ताह का उपाय :घर की पूर्व दिशा में दीया जलाएं.

सावधानी : कोई भी नई योजना हो; गुप्त रखें

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) : इस सप्ताह आपकी आमदनी में उतार-चढ़ाव रहेगा. आपको प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने की सौगात मिलेगी.

Lucky Colour: Copper

Lucky Day: Thurday

सप्ताह का उपाय :लोहे की कील कीकर पेड़ की जड़ में दबा दें

सावधानी : रात के समय अकेले यात्रा न करें

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) : इस सप्ताह आपको कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त होगी. घर-परिवार में चल रहा तनाव दूर होगा.

Lucky Colour: Grey

Lucky Day: Wednesday

सप्ताह का उपाय : रिंग फिंगर में लाल रंग का धागा बांधें

सावधानी : कोई भी काम अधूरा न छोड़ें

कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) :आपका भाग्य साथ देगा; मुराद पूरी होगी. भविष्य के लिए बनाई योजना सफल होगी.

Lucky Colour: Brown

Lucky Day: Saturday

सप्ताह का उपाय : नींबू को चार टुकड़े कर चारों दिशाओं में फेंक दें

सावधानी : कार्यो के प्रति निष्ठा एवं ईमानदारी रखें

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) : आपकी मेहनत को एक नई पहचान मिलेगी; सफलता कदम चूमेंगी. किसी ऐसे ख़ास व्यक्ति से मुलाक़ात होगी ;जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा

Lucky Colour: Baze

Lucky Day: Tuesday

सप्ताह का उपाय :सरसों तेल का दीया घर की छत पर जलाएं

सावधानी : किसी को झूठा आश्वासन न दें

यह था राशि अनुसार आपका साप्ताहिक राशिफल अब बात सप्ताह की सलाह (Tip of the Week) की

बांस के पौधे का क्या है महत्व ? वास्तु अनुसार ख़ास अचूक उपाय

वास्तु अनुसार बांस से बनी हर वस्तु का ख़ास महत्व है. घर में बांस के पौधे रखने से सुख -समृद्धि आती है एवं घर से नेगेटिव ऊर्जा दूर होती है. घर में बांस के पौधे पूर्व या दक्षिण -पूर्व दिशा में रखें. पूरी देखभाल करें. इस दिशा में पौधे रखने से धन /समृद्धि एवं लम्बी आयु प्राप्त होती है. पौधे हमेशा विषम संख्या में ही रखें (3 ,5 ,7 ,9 ,11 )

अगर मकान चौरस्ते पर है ; वास्तु अनुसार क्या फल देगा

अगर कोई मकान क्रॉस रोड पर (चौराहे) है वास्तु अनुसार यह अशुभ है. ऐसे मकान में नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव रहता है. ऐसे मकान में हमेशा छोटी-छोटी घटनाओं का डर लगा रहता है एवं परिवार के मुखिया को आर्थिक परेशानियां रहती हैं

उपाय : मुख्यद्वार हमेशा बंद रखें या हरे रंग के पर्दे लगाएं ताकि रोड नजर न आए. घर की दहलीज 2 इंच ऊंची बनाएं. मुख्यद्वार पर अष्टकोणीय दर्पण लगाएं. चारदीवारी के अंदर हरे पेड़ -पौधे जरूर लगाएं. मकान में आ रही परेशानियां समाप्त होंगी.

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : इस सप्ताह आपकी मेहनत रंग लाएगी. किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाक़ात आपको तनावमुक्त करेगी.

Lucky Colour: Orange

Lucky Day: Wednesday

सप्ताह का उपाय : शहद शिवलिंग पर चढ़ाएं

सावधानी : दूसरो के व्यक्तिगत मामलों से दूर रहें

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) : सप्ताह की शुरुआत खूबसूरत एवं सुखद होगी. जीवन के उतार -चढ़ाव में ठहराव आएगा.

Lucky Colour: Pink

Lucky Day: Tuesday

सप्ताह का उपाय : एक मुट्ठी चावल दक्षिणा सहित जरूरतमंद व्यक्ति को दें

सावधानी : किसी को बिना मांगे सलाह न दें

ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना से जानिए साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) : धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों की ओर रुझान बढ़ेगा. आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे.

Lucky Colour: Yellow

Lucky Day: Saturday

सप्ताह का उपाय : परिवार के सभी सदस्य धर्मस्थान पर माथा टेकें

सावधानी : नए मित्रों से सतर्क रहें ; धोखे का योग.

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : नए लोगों के साथ मुलाक़ात एवं सम्पर्क बनेंगे. संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होगा.

Lucky Colour: Saffron

Lucky Day: Thursday

सप्ताह का उपाय : सात अनाज धर्मस्थान पर चढ़ाएं.

सावधानी : दूसरों से कोई उम्मीद न रखें; अपना काम स्वयं करें.

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : इस सप्ताह आप अपने टारगेट अजीव करेंगे. प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने का योग बनेगा.

Lucky Colour: Red

Lucky Day: Tuesday

सप्ताह का उपाय : एक चुटकी चावल सिंदूर लगाकर पास रखें.

सावधानी : अपने करियर के साथ किसी प्रकार का समझौता न करें

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : नया कारोबार शुरू करने के लिए समय अनुकूल है. अचानक धन लाभ के योग बनेंगे.

Lucky Colour:Blue

Lucky Day: Monday

सप्ताह का उपाय : मूंगी साबूत भिगोकर पक्षियों को डालें

सावधानी : मन को शुद्ध रखें; बुरे ख्यालों का त्याग करें.

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : कारोबार में आपका प्रभाव एवं लाभ दोनों बढ़ेंगे. बच्चों का पढ़ाई में मन खूब लगेगा.

Lucky Colour: Green

Lucky Day: Friday

सप्ताह का उपाय : पांच का सिक्का धर्मस्थान पर रखें

सावधानी : अपने कर्म के प्रति पूरी तरह समर्पित रहें

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : कोर्ट-कचेहरी मामलों में आपको विजय प्रात होगी. आपके साहस एवं पराक्रम में वृद्धि होगी.

Lucky Colour: White

Lucky Day: Monday

सप्ताह का उपाय :घर की पूर्व दिशा में दीया जलाएं.

सावधानी : कोई भी नई योजना हो; गुप्त रखें

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) : इस सप्ताह आपकी आमदनी में उतार-चढ़ाव रहेगा. आपको प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने की सौगात मिलेगी.

Lucky Colour: Copper

Lucky Day: Thurday

सप्ताह का उपाय :लोहे की कील कीकर पेड़ की जड़ में दबा दें

सावधानी : रात के समय अकेले यात्रा न करें

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) : इस सप्ताह आपको कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त होगी. घर-परिवार में चल रहा तनाव दूर होगा.

Lucky Colour: Grey

Lucky Day: Wednesday

सप्ताह का उपाय : रिंग फिंगर में लाल रंग का धागा बांधें

सावधानी : कोई भी काम अधूरा न छोड़ें

कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) :आपका भाग्य साथ देगा; मुराद पूरी होगी. भविष्य के लिए बनाई योजना सफल होगी.

Lucky Colour: Brown

Lucky Day: Saturday

सप्ताह का उपाय : नींबू को चार टुकड़े कर चारों दिशाओं में फेंक दें

सावधानी : कार्यो के प्रति निष्ठा एवं ईमानदारी रखें

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) : आपकी मेहनत को एक नई पहचान मिलेगी; सफलता कदम चूमेंगी. किसी ऐसे ख़ास व्यक्ति से मुलाक़ात होगी ;जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा

Lucky Colour: Baze

Lucky Day: Tuesday

सप्ताह का उपाय :सरसों तेल का दीया घर की छत पर जलाएं

सावधानी : किसी को झूठा आश्वासन न दें

यह था राशि अनुसार आपका साप्ताहिक राशिफल अब बात सप्ताह की सलाह (Tip of the Week) की

बांस के पौधे का क्या है महत्व ? वास्तु अनुसार ख़ास अचूक उपाय

वास्तु अनुसार बांस से बनी हर वस्तु का ख़ास महत्व है. घर में बांस के पौधे रखने से सुख -समृद्धि आती है एवं घर से नेगेटिव ऊर्जा दूर होती है. घर में बांस के पौधे पूर्व या दक्षिण -पूर्व दिशा में रखें. पूरी देखभाल करें. इस दिशा में पौधे रखने से धन /समृद्धि एवं लम्बी आयु प्राप्त होती है. पौधे हमेशा विषम संख्या में ही रखें (3 ,5 ,7 ,9 ,11 )

अगर मकान चौरस्ते पर है ; वास्तु अनुसार क्या फल देगा

अगर कोई मकान क्रॉस रोड पर (चौराहे) है वास्तु अनुसार यह अशुभ है. ऐसे मकान में नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव रहता है. ऐसे मकान में हमेशा छोटी-छोटी घटनाओं का डर लगा रहता है एवं परिवार के मुखिया को आर्थिक परेशानियां रहती हैं

उपाय : मुख्यद्वार हमेशा बंद रखें या हरे रंग के पर्दे लगाएं ताकि रोड नजर न आए. घर की दहलीज 2 इंच ऊंची बनाएं. मुख्यद्वार पर अष्टकोणीय दर्पण लगाएं. चारदीवारी के अंदर हरे पेड़ -पौधे जरूर लगाएं. मकान में आ रही परेशानियां समाप्त होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.