ETV Bharat / bharat

साप्ताहिक राशिफल (5 से 11 दिसंबर) : रंगों के हिसाब से जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह - दिसंबर साप्ताहिक राशिफल

कैसा रहेगा आपका आने वाला सप्ताह बताएंगे राशि अनुसार. साथ में Lucky Day, Lucky Colour, सप्ताह का उपाय एवं क्या है सावधानी. बता रहे हैं जाने माने ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना.

WEEKLY HOROSCOPE etv bharat
WEEKLY HOROSCOPE etv bharat
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 4:09 AM IST

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : आपकी ख्याति, आपके मान सम्मान में चार चांद लगेंगे. वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होगा.

Lucky Colour : White

Lucky Day : Monday

सप्ताह का उपाय : बृहस्पतिवार का उपवास रखें

सावधानी : अपने कीमती सामान का ख़ास ध्यान रखें.

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) : इस सप्ताह विदेश यात्रा के इच्छुक लोगों की मुराद पूरी होगी. नया घर या नया वाहन खरीदने का योग बनेगा. 0

Lucky Colour : Grey

Lucky Day : Friday

सप्ताह का उपाय : अनाथालय में धनराशि दान करें.

सावधानी : कोई आपके विरुद्ध साजिश कर सकता है, सतर्क रहें.

साप्ताहिक राशिफल (5 से 11 दिसंबर)

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) : लम्बे समय से अटकी हुई योजनाएं पूर्ण होंगी. नौकरी या कारोबार में स्थिरता आएगी.

Lucky Colour : Mahroon

Lucky Day : Tuesday

सप्ताह का उपाय : पक्षियों को जल पिलायें.

सावधानी : किसी की चुगली या निंदा न करें.

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : आपने जो अब तक परिश्रम किया है, उसका फल मिलने का समय आ गया है. जरूरत पड़ने पर आपको हर तरह की मदद मिलेगी.

Lucky Colour : Pink

Lucky Day : Thursday

सप्ताह का उपाय : गुरुवार को दोमुखी दीया पीपल के नीचे जलायें.

सावधानी : गलत संगति आपको बर्बाद कर सकती है.

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : इस सप्ताह आर्थिक लाभ होगा, जिससे भविष्य उज्ज्वल होगा. विदेश जाने का सपना पूर्ण होगा.

Lucky Colour : Red

Lucky Day : Wednesday

सप्ताह का उपाय : ताम्बे की गड़वी में लाल फूल डालकर, सूर्य देव को जल अर्पित करें.

सावधानी : किसी की चापलूसी न करें.

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : इस सप्ताह परिवार में कोई समारोह या शुभ कार्य का आयोजन हो सकता है. आपके तन और मन दोनों को आराम मिलेगा.

Lucky Colour : Copper

Lucky Day :Tuesday

सप्ताह का उपाय : अंगूठे से दूध का तिलक लगाएं.

सावधानी : बिन बुलाये किसी के मेहमान न बनें.

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : इस सप्ताह आपका जीवन खुशियों से भरने वाला है. स्थानंतरण के योग बनेंगे.

Lucky Colour : Black

Lucky Day : Friday

सप्ताह का उपाय : ॐ नमः शिवाय का जाप करते हुए शिवलिंग का अभिषेक करें.

सावधानी : अहंकार की भावना मन में न रखें.

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : परिवार में कोई प्रियजन आपके तनाव का कारण बन सकता है. मित्रों के सहयोग से कई अवसर प्राप्त होंगे.

Lucky Colour : Green

Lucky Day : Monday

सप्ताह का उपाय : गणेश जी को लड्डुओं का भोग लगाएं.

सावधानी : धन के मामलो में किसी पर भरोसा न करें.

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) : कोई ऐसा व्यक्ति जिसका नाम R से शुरू, आपके जीवन में चमत्कार लाएगा. घर में renovation शुरू करने के समय अनुकूल है.

Lucky Colour : Yellow

Lucky Day : Thursday

सप्ताह का उपाय : 3 दीये लें, एक धर्मस्थान, एक घर की छत, एक घर के मंदिर में जलायें.

सावधानी : एक समय पर दो कार्य न करें.

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) : इस सप्ताह किसी पुराने विवाद से राहत मिलेगी. गुणी लोगों से सम्पर्क बढ़ेगा.

Lucky Colour : Grey

Lucky Day : Wednesday

सप्ताह का उपाय : घर में गंगाजल का छिड़काव करें.

सावधानी : बिना मांगे दूसरों को मशवरा देना आपको जोखिम में डाल सकता है.

कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : इस सप्ताह आपकी मान-प्रतिष्ठा और बढ़ेगी. भाग्य साथ देगा, प्रगति के रास्ते खुलेंगे.

Lucky Colour : Firozi

Lucky Day : Monday

सप्ताह का उपाय : ॐ गु गुरवे नमः - 3 माला मंत्र जाप करें.

सावधानी : सेहत की अनदेखी न करें.

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) : कला संगीत से जुड़े लोगों को ख्याति प्राप्त होगी. संतान पक्ष से जुड़ी चिंताए दूर होंगी.

Lucky Colour : Blue

Lucky Day : Wednesday

सप्ताह का उपाय : मिट्टी के बर्तन में घर की छत पर पक्षियों के लिए पानी रखें.

सावधानी : शारीरिक कष्ट हो सकता है, डॉक्टरी मशवरा जरूर लें.

सप्ताह का सलाह (Tip of the Week)

हाथी बनेगा आपके भाग्य का साथी! कैसे ?

हाथी एक बहुत ही पवित्र एवं धार्मिक जानवर है. हाथी सौभाग्य एवं सफलता का भी प्रतीक है. ऊपर की तरफ सूंड किये हुए हाथी का जोड़ा मुख्यद्वार पर रखे. यह आपके परिवार को सुरक्षा प्रदान करेगा. परिवार में सौभाग्य एवं सफलता को आमंत्रित करेगा. सूंड नीचे की तरफ हाथी का जोड़ा मुख्यद्वार पर रखने से आपको दीर्घायु प्राप्त होगी, बेडरूम में रखने से पति-पत्नी के प्यार- महोब्बत को बढ़ाता है.

अगर सपने में हाथी की सवारी करते हों तो यह संकेत शुभ है. भविष्य में उच्च पद, मान -प्रतिष्ठा प्राप्त होगी.

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : आपकी ख्याति, आपके मान सम्मान में चार चांद लगेंगे. वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होगा.

Lucky Colour : White

Lucky Day : Monday

सप्ताह का उपाय : बृहस्पतिवार का उपवास रखें

सावधानी : अपने कीमती सामान का ख़ास ध्यान रखें.

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) : इस सप्ताह विदेश यात्रा के इच्छुक लोगों की मुराद पूरी होगी. नया घर या नया वाहन खरीदने का योग बनेगा. 0

Lucky Colour : Grey

Lucky Day : Friday

सप्ताह का उपाय : अनाथालय में धनराशि दान करें.

सावधानी : कोई आपके विरुद्ध साजिश कर सकता है, सतर्क रहें.

साप्ताहिक राशिफल (5 से 11 दिसंबर)

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) : लम्बे समय से अटकी हुई योजनाएं पूर्ण होंगी. नौकरी या कारोबार में स्थिरता आएगी.

Lucky Colour : Mahroon

Lucky Day : Tuesday

सप्ताह का उपाय : पक्षियों को जल पिलायें.

सावधानी : किसी की चुगली या निंदा न करें.

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : आपने जो अब तक परिश्रम किया है, उसका फल मिलने का समय आ गया है. जरूरत पड़ने पर आपको हर तरह की मदद मिलेगी.

Lucky Colour : Pink

Lucky Day : Thursday

सप्ताह का उपाय : गुरुवार को दोमुखी दीया पीपल के नीचे जलायें.

सावधानी : गलत संगति आपको बर्बाद कर सकती है.

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : इस सप्ताह आर्थिक लाभ होगा, जिससे भविष्य उज्ज्वल होगा. विदेश जाने का सपना पूर्ण होगा.

Lucky Colour : Red

Lucky Day : Wednesday

सप्ताह का उपाय : ताम्बे की गड़वी में लाल फूल डालकर, सूर्य देव को जल अर्पित करें.

सावधानी : किसी की चापलूसी न करें.

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : इस सप्ताह परिवार में कोई समारोह या शुभ कार्य का आयोजन हो सकता है. आपके तन और मन दोनों को आराम मिलेगा.

Lucky Colour : Copper

Lucky Day :Tuesday

सप्ताह का उपाय : अंगूठे से दूध का तिलक लगाएं.

सावधानी : बिन बुलाये किसी के मेहमान न बनें.

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : इस सप्ताह आपका जीवन खुशियों से भरने वाला है. स्थानंतरण के योग बनेंगे.

Lucky Colour : Black

Lucky Day : Friday

सप्ताह का उपाय : ॐ नमः शिवाय का जाप करते हुए शिवलिंग का अभिषेक करें.

सावधानी : अहंकार की भावना मन में न रखें.

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : परिवार में कोई प्रियजन आपके तनाव का कारण बन सकता है. मित्रों के सहयोग से कई अवसर प्राप्त होंगे.

Lucky Colour : Green

Lucky Day : Monday

सप्ताह का उपाय : गणेश जी को लड्डुओं का भोग लगाएं.

सावधानी : धन के मामलो में किसी पर भरोसा न करें.

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) : कोई ऐसा व्यक्ति जिसका नाम R से शुरू, आपके जीवन में चमत्कार लाएगा. घर में renovation शुरू करने के समय अनुकूल है.

Lucky Colour : Yellow

Lucky Day : Thursday

सप्ताह का उपाय : 3 दीये लें, एक धर्मस्थान, एक घर की छत, एक घर के मंदिर में जलायें.

सावधानी : एक समय पर दो कार्य न करें.

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) : इस सप्ताह किसी पुराने विवाद से राहत मिलेगी. गुणी लोगों से सम्पर्क बढ़ेगा.

Lucky Colour : Grey

Lucky Day : Wednesday

सप्ताह का उपाय : घर में गंगाजल का छिड़काव करें.

सावधानी : बिना मांगे दूसरों को मशवरा देना आपको जोखिम में डाल सकता है.

कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : इस सप्ताह आपकी मान-प्रतिष्ठा और बढ़ेगी. भाग्य साथ देगा, प्रगति के रास्ते खुलेंगे.

Lucky Colour : Firozi

Lucky Day : Monday

सप्ताह का उपाय : ॐ गु गुरवे नमः - 3 माला मंत्र जाप करें.

सावधानी : सेहत की अनदेखी न करें.

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) : कला संगीत से जुड़े लोगों को ख्याति प्राप्त होगी. संतान पक्ष से जुड़ी चिंताए दूर होंगी.

Lucky Colour : Blue

Lucky Day : Wednesday

सप्ताह का उपाय : मिट्टी के बर्तन में घर की छत पर पक्षियों के लिए पानी रखें.

सावधानी : शारीरिक कष्ट हो सकता है, डॉक्टरी मशवरा जरूर लें.

सप्ताह का सलाह (Tip of the Week)

हाथी बनेगा आपके भाग्य का साथी! कैसे ?

हाथी एक बहुत ही पवित्र एवं धार्मिक जानवर है. हाथी सौभाग्य एवं सफलता का भी प्रतीक है. ऊपर की तरफ सूंड किये हुए हाथी का जोड़ा मुख्यद्वार पर रखे. यह आपके परिवार को सुरक्षा प्रदान करेगा. परिवार में सौभाग्य एवं सफलता को आमंत्रित करेगा. सूंड नीचे की तरफ हाथी का जोड़ा मुख्यद्वार पर रखने से आपको दीर्घायु प्राप्त होगी, बेडरूम में रखने से पति-पत्नी के प्यार- महोब्बत को बढ़ाता है.

अगर सपने में हाथी की सवारी करते हों तो यह संकेत शुभ है. भविष्य में उच्च पद, मान -प्रतिष्ठा प्राप्त होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.