मेष राशि
Aries : कर्जमुक्त होने के योग बनेंगे.
भावनाओं को व्यक्त करने के लिए समय अनुकूल.
Lucky Color: Sky-blue
Lucky Day : Wednesday
सप्ताह का उपाय : शिवलिंग पर इत्र चढ़ाएं.
सावधानी : कोई आपकी दरियादिली का फायदा उठा सकता है, तो सतर्क रहें.
वृषभ राशि
Taurus : इस सप्ताह भाग्य का साथ प्राप्त होगा.
कोर्ट-कचहरी के मामले में विजयश्री मिलेगी.
Lucky Color: Copper
Lucky Day : Friday
सप्ताह का उपाय : कन्याओं में बांटे बताशे.
सावधानी : किसी से छल-कपट न करें, नहीं तो बदनामी होगी.
मिथुन राशि
Gemini : नए वाहन, जायदाद/इन्वेस्टमेंट के लिए सप्ताह अनुकूल नहीं है.
जीवन में प्रेम व रोमांस विकसित होंगे.
Lucky Color: Orange
Lucky Day : Tuesday
सप्ताह का उपाय : चना दाल-हल्दी पीपल के पेड़ को अर्पित करें.
सावधानी : धैर्यपूर्वक कार्य करें.
कर्क राशि
cancer : गुणी व्यक्तियों से संपर्क बढ़ेगा.
आपकी लग्न एवं मेहनत से उच्च अधिकारी प्रभावित होंगे.
Lucky Color : Blue
Lucky Day : Tuesday
सप्ताह का उपाय : माथे पर चंदन का तिलक लगाएं.
सावधानी : किसी करीबी व्यक्ति से निराशा हाथ लगेगी.
सिंह राशि
Leo : शुभ कार्यों से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा.
आपकी ख्याति में विस्तार होगा.
Lucky Color : white
Lucky Day : Friday
सप्ताह का उपाय : एक मुठ्ठी गेंहू धर्म स्थान पर रखें.
सावधानी : अपने कार्यक्रम में बदलाव न करें.
कन्या राशि
Virgo :सप्ताह की शुरुआत में भागदौड़ एवं व्यस्तता बढ़ेगी.
संतान की और से शुभ समाचार मिलेगा.
Lucky Color: Brown
Lucky Day : Monday
सप्ताह का उपाय : पीपल पर पंचामृत अर्पित करें.
सावधानी : समय का सदुपयोग करें.
तुला राशि
Libra : नौकरी /व्यापार में उन्नति के योग बनेगें
WhatsApp / Facebook के मित्रों पर भरोसा न करें.
Lucky Color: Yellow
Lucky Day : Thursday
सप्ताह का उपाय : एक चुटकी केसर पास रखें.
सावधानी : भावनाओं में आकर कोई निर्णय न लें.
वृश्चिक राशि
Scorpio : आय में वृद्धि होगी/आर्थिक संकट से मुक्ति मिलेगी.
करियर से जुड़ी समस्या दूर होगी.
Lucky Color: Red
Lucky Day : Saturday
सप्ताह का उपाय : तुलसी पर दूध चढ़ाएं.
सावधानी : सेहत संबंधी परेशानी को अनदेखा न करें.
धनु राशि
sagittarius : अचानक धन लाभ के योग बनेंगे.
विदेश से शुभ समाचार मिलेंगे.
Lucky Color: Purple
Lucky Day : Wednesday
सप्ताह का उपाय : धर्म स्थान पर घी के दीपक जलाएं.
सावधानी : किसी भी अवसर को हाथ से न जाने दें.
मकर राशि
Capricorn : सप्ताह की शुरुआत चुनौतीपूर्ण रहेगी.
मकान /जायदाद खरीदने का योग बनेगा.
Lucky Color: Pink
Lucky Day : Friday
सप्ताह का उपाय : गाय को मीठी रोटी खिलाएं.
सावधानी : योजनाओं के अनुसार ही कार्य करें.
कुंभ राशि
Aquarius : वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त होंगे और कुंडली मिलान जरूरी.
एक सपना जो लंबे समय से अधूरा है वो पूर्ण होगा.
Lucky Color: Green
Lucky Day : Tuesday
सप्ताह का उपाय : हनुमान जी के चरणों में मीठा पान चढ़ाएं
सावधानी : अपने लक्ष्यों को न भूलें.
मीन राशि
Pisces : प्रतियोगिताओं में सफलता मिलेगी.
आमदनी बढ़ेगी और आपकी लाइफस्टाइल में परिवर्तन आएगा.
Lucky Color: Firoji
Lucky Day : Monday
सप्ताह का उपाय : घर के पूजा स्थल में चंदन की अगरबत्ती जलाएं.
सावधानी : किसी भी कार्य को अधूरा न छोड़ें.
इस सप्ताह के टिप्स (Tip of the Week)
जिन विद्यार्थियों की एकाग्रता शक्ति कमजोर है. वे ये उपाय करें.
- अपना स्टडी टेबल ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) में स्थापित करें.
- रोजाना एक तुलसी का पत्ता एवं मिश्री का सेवन करें.
- एवं रोजाना माथे एवं कंठ पर चंदन का तिलक लगाएं.
- इससे सूर्य,बुध एवं बृहस्पति की कृपा होगी.
- पढ़ाई /अध्ययन में रुचि बढ़ेगी.