ETV Bharat / bharat

साप्ताहिक राशिफल (08 मई से 14 मई) : रंगों के हिसाब से जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह - weekly horoscope

कैसा रहेगा आपका आने वाला सप्ताह बताएंगे राशि अनुसार. साथ में Lucky Day, Lucky Colour, सप्ताह का उपाय एवं क्या है सावधानी. बता रहे हैं जाने माने ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना.

Astrologer Acharya P. Khurana
ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना
author img

By

Published : May 8, 2022, 5:33 AM IST

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : नई नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे. घर के बड़ों का सहयोग एवं आशीर्वाद प्राप्त होगा.

Lucky Colour: Black

Lucky Day: Sat

सप्ताह का उपाय : 8 काली मिर्च सिर से clockwise घुमाकर दक्षिण दिशा में फेंक दें

सावधानी : अपनी दिनचर्या एवं खान -पान का विशेष ध्यान रखें

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) : पारिवारिक आपसी गीले -शिकवे दूर होंगे. जीवन में आया u-turn सीधी पटरी पर आएगा.

Lucky Colour: Firozi

Lucky Day: Wed

सप्ताह का उपाय : 10 /- के नोट पर मौली बांधकर अपने पास रखें

सावधानी : सुने ज्यादा बोले कम

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) : इस सप्ताह आप एक से ज्यादा projects में शामिल होंगे. सप्ताहांत में फ़िज़ूलखर्ची के योग हैं.

Lucky Colour: Yellow

Lucky Day: Thu

सप्ताह का उपाय : धर्मस्थान पर धूप -अगरबत्ती चढ़ाएं

सावधानी : अपना ध्यान एवं समर्पण बिलकुल न खोयें

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : इस सप्ताह गुरु या गुरु तुल्य व्यक्ति की विशेष कृपा प्राप्त होगी. किसी विपरीत लिंग की ओर आकर्षण बढ़ेगा.

Lucky Colour: Mahroon

Lucky Day: Tue

सप्ताह का उपाय : सारा परिवार तुलसी की चाय पीये

सावधानी : वाहन का सावधानी से करें

साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : आपके हुनर और काबलियत में निखार आएगा. रुके हुए धन की प्राप्ति से राहत मिलेगी.

Lucky Colour: Copper

Lucky Day: Fri

सप्ताह का उपाय : रोटी पर गुड़ रखकर किसी जानवर को खिलायें

सावधानी : किसी भी प्रकार का जोखिम न लें

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : कारोबार में कोई लाभकारी सौदा तय होगा. आपकी यश -कीर्ति बढ़ेगी.

Lucky Colour: Blue

Lucky Day: Sat

सप्ताह का उपाय : ताम्बे का सिक्का पास रखें

सावधानी : लेन -देन एवं निवेश के मामलों में सतर्क रहें

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : कोई पुराना रिश्ता जो टूट चुका था; दोबारा शुरू होगा. आमदनी के स्त्रोत उत्पन्न होंगे.

Lucky Colour: Brown

Lucky Day: Mon

सप्ताह का उपाय : जरूरतमंद व्यक्ति को दक्षिणा एवं भोजन खिलाएं

सावधानी : कानून की अवहेलना न करें

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : जीवन में नई रौशनी, नया सवेरा आएगा.अगर कोई निर्णय बदलना चाहते हैं, बदल लें, लाभ होगा.

Lucky Colour: Green

Lucky Day: Wed

सप्ताह का उपाय : दुर्गा सप्तशती का पाठ करें

सावधानी : अपने सभी कार्य समय पर पूरा करें

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) : आपकी मान -प्रतिष्ठा में चार चांद लगेंगे. कोई पुराना कर्ज चुकाने में कामयाब होंगे.

Lucky Colour: Grey

Lucky Day: Fri

सप्ताह का उपाय : धर्मस्थान पर नमक का दान करें

सावधानी : किसी के दबाव में आकर कोई निर्णय न लें

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) : भूमि /जायदाद खरीदने के प्रयास सफल होंगे. परिवार के प्रति प्यार एवं स्नेह की भावना जागृत होगी.

Lucky Colour: Pink

Lucky Day: Thu

सप्ताह का उपाय : घर की उत्तर दिशा में बैठकर भोजन करें

सावधानी : अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें

कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : भविष्य को मजबूत बनाने के कई अवसर प्राप्त होंगे. कोर्ट -कचेहरी मामले आपके पक्ष में होंगे.

Lucky Colour: White

Lucky Day: Mon

सप्ताह का उपाय : 11 दाने चावल, सिंदूर लगाकर अपने पास रखें

सावधानी : बुरी आदतों से दूरी बनाकर रखें

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) : विवाह योग्य ? विवाह के प्रस्ताव आएंगे. आपके चारों तरफ का वातावरण सुखद रहेगा.

Lucky Colour: Red

Lucky Day: Fri

सप्ताह का उपाय : लाल फूल इष्टदेव के चरणों में अर्पित करें

सावधानी : किसी की गवाही /ज़मानत न दें

यह था आपकी राशि अनुसार आपका साप्ताहिक राशिफल ; अब बात TOW की

1- न खाना ना पीना, न भूख लगती है ! फिर भी मोटापा बढ़ रहा है

कारण : गुरु लग्न में अपनी राशि पर - पाप ग्रहों के साथ विराजमान हो एवं शनि अष्टम भाव में अशुभ हो तो मोटापा बढ़ता है. उपाय क्या करें : पुखराज धारण करें. पीला कपड़ा/चने की दाल एवं पीली वस्तुओं का दान करें on Thursday. पीली वस्तु खाने में प्रयोग न करें on Thursday, एक दीया रोज़ाना पीपल पर जलाएं 90 दिन लगातार, पीपल की परिक्रमा clock-wise-7 बार करें. आपका मोटापा धीरे धीरे कम होगा.आप स्वस्थ रहेंगे

2- क्यों होते हैं प्रेम विवाह असफल ! क्या हैं कारण

जब सूर्य, शुक्र एवं राहु लग्न या सप्तम भाव में बैठा हो तो ऐसे व्यक्ति को पहली ही नजर में प्यार हो जाता है. बिना सोचे समझे जल्दबाज़ी में निर्णय कर लेते हैं. लेकिन कुछ समय बाद ही विवाद भी शुरू हो जाता है. इसका उपाय क्या है जिससे आपका प्रेम विवाह सफल हो जाए. चंदन की लकड़ी के ऊपर प्रेमी एवं प्रेमिका का 69 बार नाम लिखें. राधा कृष्ण के मंदिर में रखें. ऐसा 6 शुक्रवार करें. प्रत्येक जन्मदिन पर उपहार ज़रूर दें. आपका प्रेम विवाह सफल होगा.दूरियां नज़दीकियों में तब्दील होंगी.

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : नई नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे. घर के बड़ों का सहयोग एवं आशीर्वाद प्राप्त होगा.

Lucky Colour: Black

Lucky Day: Sat

सप्ताह का उपाय : 8 काली मिर्च सिर से clockwise घुमाकर दक्षिण दिशा में फेंक दें

सावधानी : अपनी दिनचर्या एवं खान -पान का विशेष ध्यान रखें

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) : पारिवारिक आपसी गीले -शिकवे दूर होंगे. जीवन में आया u-turn सीधी पटरी पर आएगा.

Lucky Colour: Firozi

Lucky Day: Wed

सप्ताह का उपाय : 10 /- के नोट पर मौली बांधकर अपने पास रखें

सावधानी : सुने ज्यादा बोले कम

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) : इस सप्ताह आप एक से ज्यादा projects में शामिल होंगे. सप्ताहांत में फ़िज़ूलखर्ची के योग हैं.

Lucky Colour: Yellow

Lucky Day: Thu

सप्ताह का उपाय : धर्मस्थान पर धूप -अगरबत्ती चढ़ाएं

सावधानी : अपना ध्यान एवं समर्पण बिलकुल न खोयें

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : इस सप्ताह गुरु या गुरु तुल्य व्यक्ति की विशेष कृपा प्राप्त होगी. किसी विपरीत लिंग की ओर आकर्षण बढ़ेगा.

Lucky Colour: Mahroon

Lucky Day: Tue

सप्ताह का उपाय : सारा परिवार तुलसी की चाय पीये

सावधानी : वाहन का सावधानी से करें

साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : आपके हुनर और काबलियत में निखार आएगा. रुके हुए धन की प्राप्ति से राहत मिलेगी.

Lucky Colour: Copper

Lucky Day: Fri

सप्ताह का उपाय : रोटी पर गुड़ रखकर किसी जानवर को खिलायें

सावधानी : किसी भी प्रकार का जोखिम न लें

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : कारोबार में कोई लाभकारी सौदा तय होगा. आपकी यश -कीर्ति बढ़ेगी.

Lucky Colour: Blue

Lucky Day: Sat

सप्ताह का उपाय : ताम्बे का सिक्का पास रखें

सावधानी : लेन -देन एवं निवेश के मामलों में सतर्क रहें

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : कोई पुराना रिश्ता जो टूट चुका था; दोबारा शुरू होगा. आमदनी के स्त्रोत उत्पन्न होंगे.

Lucky Colour: Brown

Lucky Day: Mon

सप्ताह का उपाय : जरूरतमंद व्यक्ति को दक्षिणा एवं भोजन खिलाएं

सावधानी : कानून की अवहेलना न करें

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : जीवन में नई रौशनी, नया सवेरा आएगा.अगर कोई निर्णय बदलना चाहते हैं, बदल लें, लाभ होगा.

Lucky Colour: Green

Lucky Day: Wed

सप्ताह का उपाय : दुर्गा सप्तशती का पाठ करें

सावधानी : अपने सभी कार्य समय पर पूरा करें

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) : आपकी मान -प्रतिष्ठा में चार चांद लगेंगे. कोई पुराना कर्ज चुकाने में कामयाब होंगे.

Lucky Colour: Grey

Lucky Day: Fri

सप्ताह का उपाय : धर्मस्थान पर नमक का दान करें

सावधानी : किसी के दबाव में आकर कोई निर्णय न लें

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) : भूमि /जायदाद खरीदने के प्रयास सफल होंगे. परिवार के प्रति प्यार एवं स्नेह की भावना जागृत होगी.

Lucky Colour: Pink

Lucky Day: Thu

सप्ताह का उपाय : घर की उत्तर दिशा में बैठकर भोजन करें

सावधानी : अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें

कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : भविष्य को मजबूत बनाने के कई अवसर प्राप्त होंगे. कोर्ट -कचेहरी मामले आपके पक्ष में होंगे.

Lucky Colour: White

Lucky Day: Mon

सप्ताह का उपाय : 11 दाने चावल, सिंदूर लगाकर अपने पास रखें

सावधानी : बुरी आदतों से दूरी बनाकर रखें

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) : विवाह योग्य ? विवाह के प्रस्ताव आएंगे. आपके चारों तरफ का वातावरण सुखद रहेगा.

Lucky Colour: Red

Lucky Day: Fri

सप्ताह का उपाय : लाल फूल इष्टदेव के चरणों में अर्पित करें

सावधानी : किसी की गवाही /ज़मानत न दें

यह था आपकी राशि अनुसार आपका साप्ताहिक राशिफल ; अब बात TOW की

1- न खाना ना पीना, न भूख लगती है ! फिर भी मोटापा बढ़ रहा है

कारण : गुरु लग्न में अपनी राशि पर - पाप ग्रहों के साथ विराजमान हो एवं शनि अष्टम भाव में अशुभ हो तो मोटापा बढ़ता है. उपाय क्या करें : पुखराज धारण करें. पीला कपड़ा/चने की दाल एवं पीली वस्तुओं का दान करें on Thursday. पीली वस्तु खाने में प्रयोग न करें on Thursday, एक दीया रोज़ाना पीपल पर जलाएं 90 दिन लगातार, पीपल की परिक्रमा clock-wise-7 बार करें. आपका मोटापा धीरे धीरे कम होगा.आप स्वस्थ रहेंगे

2- क्यों होते हैं प्रेम विवाह असफल ! क्या हैं कारण

जब सूर्य, शुक्र एवं राहु लग्न या सप्तम भाव में बैठा हो तो ऐसे व्यक्ति को पहली ही नजर में प्यार हो जाता है. बिना सोचे समझे जल्दबाज़ी में निर्णय कर लेते हैं. लेकिन कुछ समय बाद ही विवाद भी शुरू हो जाता है. इसका उपाय क्या है जिससे आपका प्रेम विवाह सफल हो जाए. चंदन की लकड़ी के ऊपर प्रेमी एवं प्रेमिका का 69 बार नाम लिखें. राधा कृष्ण के मंदिर में रखें. ऐसा 6 शुक्रवार करें. प्रत्येक जन्मदिन पर उपहार ज़रूर दें. आपका प्रेम विवाह सफल होगा.दूरियां नज़दीकियों में तब्दील होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.