ETV Bharat / bharat

साप्ताहिक राशिफल (26 सितंबर से 02 अक्टूबर) : रंगों के हिसाब से जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह - सितंबर 2021 राशिफल

कैसा रहेगा आपका आने वाला सप्ताह बताएंगे राशि अनुसार. साथ में Lucky Day, Lucky Colour, सप्ताह का उपाय एवं क्या है सावधानी. साथ ही शास्त्र अनुसार पितृ दोष से कैसे पाएं मुक्ति, बता रहे हैं जाने माने ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना.

weekly
weekly
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 4:04 AM IST

मेष : अपनी ऊर्जा को बढ़ाये, आगे बढ़े, अवसर प्राप्त होंगे. घर की रेनोवेशन /परिवर्तन के लिए समय अनुकूल है.

Lucky Colour : White

Lucky Day :Tue

सप्ताह का उपाय :दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

सावधानी : आय से ज्यादा खर्च न करें.

वृष : समय शुभ है, सब कुछ आपके पक्ष में होगा. नवविहाहित ? संतान की चाहत पूर्ण होगी.

Lucky Colour : Saffron

Lucky Day : Sat

सप्ताह का उपाय : चावल का दान करें.

सावधानी : झूठ का सहारा न लें, शब्द सम्भाल कर बोलिये.

मिथुन : सप्ताह शुभ होगा, बड़ी-बड़ी रुकावटें कम होंगी. करियर में बदलाव चाहते हैं, समय अनुकूल है.

Lucky Colour : Grey

Lucky Day : Mon

सप्ताह का उपाय : शिवलिंग पर दूध अर्पित करें.

सावधानी : एहसान करके जताएं नहीं (किसी व्यक्ति की मदद करके, उसको याद न दिलाएं).

रंगों के हिसाब से जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह

कर्क : जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें, गलत होगा. अपने बिल, ऋण समय पर चुकता करें, अन्यथा परेशानी, आपकी छवि खराब हो सकती है.

Lucky Colour : Maroon

Lucky Day : Wed

सप्ताह का उपाय : चारमुखी दीया धर्मस्थान पर जलायें.

सावधानी : किसी भी प्रकार का जोखिम न लें (No speculation).

कन्या : किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपको लाभ देगी. जीवन में आगे बढ़ने के मोके मिलेंगे.

Lucky Colour : Yellow

Lucky Day : Fri

सप्ताह का उपाय : भोजपत्र पर अपनी इच्छा लिखकर, मंदिर में रखें.

सावधानी : किसी भी काम में ज़ल्दबाज़ी न करें.

तुला : अनेक स्त्रोतों से धन कमाने के अवसर प्राप्त होंगे. परिवार में मतभेद/तनाव उतपन्न होने के संकेत हैं.

Lucky Colour : Green

Lucky Day : Thu

सप्ताह का उपाय : घी धर्मस्थान पर दान करें.

सावधानी : अपने काम स्वयं करें, दूसरों पर भरोसा न करें.

वृश्चिक : जीवन में कोई R नाम का व्यक्ति कोई बड़ा बदलाव लाएगा. अपने घर परिवार /कार्यस्थान पर संतुलन बना कर रखें.

Lucky Colour : Cream

Lucky Day : Mon

सप्ताह का उपाय : लाल चंदन का तिलक लगाएं.

सावधानी : माता -पिता/बड़ों की बात का गुस्सा नहीं.

धनु : अपनी योजनाओ पर काम करते रहें, कामयाबी अवश्य मिलेगी. किसी प्रकार का दिखावा/आडंबर न रचें.

Lucky Colour : Pink

Lucky Day : Wed

सप्ताह का उपाय : ब्राह्मण का आशीर्वाद लें.

सावधानी : अपनी श्रद्धा अनुसार दान करें.

मकर : सप्ताह आनंद एवं खुशियों से भरा होगा. अपनी भावनाओं एवं खर्चों पर नियंत्रण रखें.

Lucky Colour : Brown

Lucky Day : Thu

सप्ताह का उपाय : इष्टदेव के चरणों में लाल फूल अर्पित करें.

सावधानी : अपने मन पर काबू रखें.

कुम्भ : शॉर्टकट या जल्दबाजी न करे नहीं तो कार्यों में रुकावट. शुभ समाचार प्राप्त होंगे.

Lucky Colour : Blue

Lucky Day : Fri

सप्ताह का उपाय : केले के पेड़ की जड़ में चना की दाल अर्पित करें.

सावधानी : अपने आत्मविश्वास में कमी न आने दें.

मीन : इस सप्ताह मेहनत कम लाभ ज्यादा होगा. अचानक किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात होगी.

Lucky Colour : Firoji

Lucky Day : Sat

सप्ताह का उपाय : ॐ सूर्याय नमः का जाप करें.

सावधानी : अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें.

सप्ताह का सलाह (Tip Of the Week)

क्या करें विशेष उपाय श्राद्ध में

क्या करे अर्पण : धर्मस्थान पर मीठे चावल बांटें.

क्या करें तर्पण : आटे के चारमुखी 4 दीये जलाकर पानी के पास छोड़ दें.

क्या करे समर्पण : किसी ब्राह्मण दम्पति को खीर-हलवे का भोजन करवाएं.

कुंडली में प्रथम भाव का स्वामी सूर्य ग्रह मज़बूत होगा.

लाभ : जीवन में खोया मान- सम्मान की दोबारा प्राप्ति होगी.

सावधानी : स्त्री का अनादर न करें.

मेष : अपनी ऊर्जा को बढ़ाये, आगे बढ़े, अवसर प्राप्त होंगे. घर की रेनोवेशन /परिवर्तन के लिए समय अनुकूल है.

Lucky Colour : White

Lucky Day :Tue

सप्ताह का उपाय :दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

सावधानी : आय से ज्यादा खर्च न करें.

वृष : समय शुभ है, सब कुछ आपके पक्ष में होगा. नवविहाहित ? संतान की चाहत पूर्ण होगी.

Lucky Colour : Saffron

Lucky Day : Sat

सप्ताह का उपाय : चावल का दान करें.

सावधानी : झूठ का सहारा न लें, शब्द सम्भाल कर बोलिये.

मिथुन : सप्ताह शुभ होगा, बड़ी-बड़ी रुकावटें कम होंगी. करियर में बदलाव चाहते हैं, समय अनुकूल है.

Lucky Colour : Grey

Lucky Day : Mon

सप्ताह का उपाय : शिवलिंग पर दूध अर्पित करें.

सावधानी : एहसान करके जताएं नहीं (किसी व्यक्ति की मदद करके, उसको याद न दिलाएं).

रंगों के हिसाब से जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह

कर्क : जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें, गलत होगा. अपने बिल, ऋण समय पर चुकता करें, अन्यथा परेशानी, आपकी छवि खराब हो सकती है.

Lucky Colour : Maroon

Lucky Day : Wed

सप्ताह का उपाय : चारमुखी दीया धर्मस्थान पर जलायें.

सावधानी : किसी भी प्रकार का जोखिम न लें (No speculation).

कन्या : किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपको लाभ देगी. जीवन में आगे बढ़ने के मोके मिलेंगे.

Lucky Colour : Yellow

Lucky Day : Fri

सप्ताह का उपाय : भोजपत्र पर अपनी इच्छा लिखकर, मंदिर में रखें.

सावधानी : किसी भी काम में ज़ल्दबाज़ी न करें.

तुला : अनेक स्त्रोतों से धन कमाने के अवसर प्राप्त होंगे. परिवार में मतभेद/तनाव उतपन्न होने के संकेत हैं.

Lucky Colour : Green

Lucky Day : Thu

सप्ताह का उपाय : घी धर्मस्थान पर दान करें.

सावधानी : अपने काम स्वयं करें, दूसरों पर भरोसा न करें.

वृश्चिक : जीवन में कोई R नाम का व्यक्ति कोई बड़ा बदलाव लाएगा. अपने घर परिवार /कार्यस्थान पर संतुलन बना कर रखें.

Lucky Colour : Cream

Lucky Day : Mon

सप्ताह का उपाय : लाल चंदन का तिलक लगाएं.

सावधानी : माता -पिता/बड़ों की बात का गुस्सा नहीं.

धनु : अपनी योजनाओ पर काम करते रहें, कामयाबी अवश्य मिलेगी. किसी प्रकार का दिखावा/आडंबर न रचें.

Lucky Colour : Pink

Lucky Day : Wed

सप्ताह का उपाय : ब्राह्मण का आशीर्वाद लें.

सावधानी : अपनी श्रद्धा अनुसार दान करें.

मकर : सप्ताह आनंद एवं खुशियों से भरा होगा. अपनी भावनाओं एवं खर्चों पर नियंत्रण रखें.

Lucky Colour : Brown

Lucky Day : Thu

सप्ताह का उपाय : इष्टदेव के चरणों में लाल फूल अर्पित करें.

सावधानी : अपने मन पर काबू रखें.

कुम्भ : शॉर्टकट या जल्दबाजी न करे नहीं तो कार्यों में रुकावट. शुभ समाचार प्राप्त होंगे.

Lucky Colour : Blue

Lucky Day : Fri

सप्ताह का उपाय : केले के पेड़ की जड़ में चना की दाल अर्पित करें.

सावधानी : अपने आत्मविश्वास में कमी न आने दें.

मीन : इस सप्ताह मेहनत कम लाभ ज्यादा होगा. अचानक किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात होगी.

Lucky Colour : Firoji

Lucky Day : Sat

सप्ताह का उपाय : ॐ सूर्याय नमः का जाप करें.

सावधानी : अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें.

सप्ताह का सलाह (Tip Of the Week)

क्या करें विशेष उपाय श्राद्ध में

क्या करे अर्पण : धर्मस्थान पर मीठे चावल बांटें.

क्या करें तर्पण : आटे के चारमुखी 4 दीये जलाकर पानी के पास छोड़ दें.

क्या करे समर्पण : किसी ब्राह्मण दम्पति को खीर-हलवे का भोजन करवाएं.

कुंडली में प्रथम भाव का स्वामी सूर्य ग्रह मज़बूत होगा.

लाभ : जीवन में खोया मान- सम्मान की दोबारा प्राप्ति होगी.

सावधानी : स्त्री का अनादर न करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.