ETV Bharat / bharat

पूर्व, मध्य भारत में बारिश, उत्तर भारत में घना कोहरा

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि पूर्वी भारत और तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश अगले दो दिनों तक जारी रहेगी और इसके बाद इसमें राहत मिलेगी, जबकि अगले 4-5 दिन के दौरान उत्तर भारत में घना से बहुत घना कोहरा देखने को मिलेगा. आईएमडी ने अगले दो दिनों के लिए उत्तर पश्चिम भारत में ठंडे दिन की स्थिति की भी भविष्यवाणी की है.

weather
मौसम
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 9:32 AM IST

Updated : Jan 15, 2022, 1:54 PM IST

नई दिल्ली : पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. देश के कई राज्यों में शीतलहर (coldwave in north india) का असर दिखाई दे रहा है. उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी. आज देश के कई हिस्सों में बारिश (alert for rain) के आसार हैं. बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि पूर्वी भारत और तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश अगले दो दिनों तक जारी रहेगी. आईएमडी ने अगले दो दिनों के लिए उत्तर पश्चिम भारत में ठंडे दिन की स्थिति की भी भविष्यवाणी की है.

कश्मीर में भीषण सर्दी का दौर जारी, पारा शून्य से नीचे लुढ़का

कश्मीर में भीषण सर्दी पड़ रही है और पूरी घाटी में पारा शून्य से कई डिग्री नीचे तक लुढ़क गया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि रात का तापमान इस मौसम के सामान्य तापमान से कई डिग्री नीचे चला गया है. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्म कालीन राजधानी श्रीनगर में पारा शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि इससे एक दिन पहले यह शून्य से 3.4 डिग्री नीचे था.

उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले स्थित पर्यटक स्थल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. दक्षिण कश्मीर के पहलगाम जो अमरनाथ यात्रा के दौरान आधार शिविर होता है में पारा शून्य से 11.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि पिछले दिन यह शून्य से 10.3 डिग्री नीचे था. यह जम्मू कश्मीर में सबसे सर्द स्थान रहा.

अधिकारियों ने बताया कि घाटी के प्रवेश द्वारा माने जाने वाले काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि कश्मीर के कोकरनाग में तापमान शून्य से 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम कार्यालय ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में मौसम शुष्क रहेगा और न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है.

गौरतलब है कि कश्मीर में 40 दिनों की भीषण सर्दी का दौर चल रहा है जिसे स्थानीय भाषा में 'चिल्लई कलां' कहा जाता है और इसकी शुरुआत 21 दिसंबर को हुई.

पहाड़ों में पड़ रही कड़ाके की ठंड
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आज मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. जहां पर्वतीय इलाकों में पाला पड़ने की संभावना है. वहीं, मैदानी इलाकों में घना कोहरा लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है. लिहाजा, आज मौसम विभाग ने प्रदेश में कोहरे और धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक, आज आसमान मुख्यत: साथ रहेगा. कुछेक जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं, सुबह के समय मैदानी जनपदों में कोहरा लोगों की मुसीबत बढ़ा सकता है. ऐसे में विजिब्लिटी कम होने के कारण यातायात में लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है.

हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ

हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ (himachal weather update) रहने की संभावना है. प्रदेश में 16 और 17 जनवरी को बारिश-बर्फबारी की संभावना है. बीते दिन हिमाचल में हुई बर्फबारी (rain in himachal) के चलते अभी भी कई संपर्क मार्गों पर आवाजाही बाधित है. वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति में माइनस 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना और बिलासपुर में 20 डिग्री सेल्सियस किया गया है. इसके अलावा हमीरपुर में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

नई दिल्ली : पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. देश के कई राज्यों में शीतलहर (coldwave in north india) का असर दिखाई दे रहा है. उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी. आज देश के कई हिस्सों में बारिश (alert for rain) के आसार हैं. बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि पूर्वी भारत और तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश अगले दो दिनों तक जारी रहेगी. आईएमडी ने अगले दो दिनों के लिए उत्तर पश्चिम भारत में ठंडे दिन की स्थिति की भी भविष्यवाणी की है.

कश्मीर में भीषण सर्दी का दौर जारी, पारा शून्य से नीचे लुढ़का

कश्मीर में भीषण सर्दी पड़ रही है और पूरी घाटी में पारा शून्य से कई डिग्री नीचे तक लुढ़क गया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि रात का तापमान इस मौसम के सामान्य तापमान से कई डिग्री नीचे चला गया है. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्म कालीन राजधानी श्रीनगर में पारा शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि इससे एक दिन पहले यह शून्य से 3.4 डिग्री नीचे था.

उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले स्थित पर्यटक स्थल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. दक्षिण कश्मीर के पहलगाम जो अमरनाथ यात्रा के दौरान आधार शिविर होता है में पारा शून्य से 11.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि पिछले दिन यह शून्य से 10.3 डिग्री नीचे था. यह जम्मू कश्मीर में सबसे सर्द स्थान रहा.

अधिकारियों ने बताया कि घाटी के प्रवेश द्वारा माने जाने वाले काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि कश्मीर के कोकरनाग में तापमान शून्य से 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम कार्यालय ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में मौसम शुष्क रहेगा और न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है.

गौरतलब है कि कश्मीर में 40 दिनों की भीषण सर्दी का दौर चल रहा है जिसे स्थानीय भाषा में 'चिल्लई कलां' कहा जाता है और इसकी शुरुआत 21 दिसंबर को हुई.

पहाड़ों में पड़ रही कड़ाके की ठंड
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आज मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. जहां पर्वतीय इलाकों में पाला पड़ने की संभावना है. वहीं, मैदानी इलाकों में घना कोहरा लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है. लिहाजा, आज मौसम विभाग ने प्रदेश में कोहरे और धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक, आज आसमान मुख्यत: साथ रहेगा. कुछेक जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं, सुबह के समय मैदानी जनपदों में कोहरा लोगों की मुसीबत बढ़ा सकता है. ऐसे में विजिब्लिटी कम होने के कारण यातायात में लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है.

हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ

हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ (himachal weather update) रहने की संभावना है. प्रदेश में 16 और 17 जनवरी को बारिश-बर्फबारी की संभावना है. बीते दिन हिमाचल में हुई बर्फबारी (rain in himachal) के चलते अभी भी कई संपर्क मार्गों पर आवाजाही बाधित है. वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति में माइनस 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना और बिलासपुर में 20 डिग्री सेल्सियस किया गया है. इसके अलावा हमीरपुर में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Last Updated : Jan 15, 2022, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.