नई दिल्ली: उत्तर भारत के राज्यों में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है. कश्मीर के कई इलाकों में पारा माइनस में पहुंच गया है. श्रीनगर में तापमान शून्य से नीचे है. साथ ही कोहरे से भी राहत नहीं है. पंजाब के बठिंडा में आज सुबह 5.30 बजे विजिबिलिटी 25 मीटर से भी कम दर्ज की गई है. आगरा में जीरो विजिबिलिटी रही. वहीं, हिमाचल के सोलन में तापमान माइनस 11 डिग्री तक जा पहुंचा है. आईएमडी ने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से मौसम में बदलाव का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 11 से 13 जनवरी के बीच पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और हल्की बारिश हो सकती है.
-
•A Western Disturbance now seen as a trough in middle tropospheric westerly winds along Long. 55°E to the north of 30°N. Under its influence, light/moderate scattered to fairly widespread rainfall/snowfall over Western Himalayan Region during 07th-09th January, 2023.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">•A Western Disturbance now seen as a trough in middle tropospheric westerly winds along Long. 55°E to the north of 30°N. Under its influence, light/moderate scattered to fairly widespread rainfall/snowfall over Western Himalayan Region during 07th-09th January, 2023.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 6, 2023•A Western Disturbance now seen as a trough in middle tropospheric westerly winds along Long. 55°E to the north of 30°N. Under its influence, light/moderate scattered to fairly widespread rainfall/snowfall over Western Himalayan Region during 07th-09th January, 2023.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 6, 2023
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में नारनौल सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के बलाचौर में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा कि राजस्थान में सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद चुरू में 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पढ़ें: 1901 के बाद 2022 भारत के लिए पांचवां सबसे गर्म वर्ष रहाः आईएमडी
जम्मू और कश्मीर में, घाटी के प्रवेश द्वार काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि सीमांत जिले कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. श्रीनगर का न्यूनतम तापमान माइनस 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के पश्चिमी भाग और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. यह पश्चिमी हिमालय की ओर जाएगा.
एक और पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से पश्चिमी हिमालय तक पहुंचेगा. पिछले 24 घंटों के दौरान, विदर्भ, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई. हरियाणा के कई हिस्सों, उत्तर-पश्चिम राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा. उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में एक या दो स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों और बिहार के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रही.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, पंजाब से बिहार, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में गंगा के मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर बहुत घना कोहरा और कई स्थानों पर घना कोहरा संभव है. उत्तर और पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के उत्तरी भागों में मध्यम कोहरा संभव है.
राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति संभव है. पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति जारी रह सकती है. गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात संभव है. 8 जनवरी से इन राज्यों में बारिश की तीव्रता और फैलाव बढ़ेगा और हिमाचल प्रदेश में भी हिमपात होगा. तेलंगाना तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर हल्की बारिश संभव है.
पढ़ें: उड़ान में पेशाब मामलाः वकील का दावा-महिला को मुआवजे के तौर पर 15 हजार का भुगतान किया था