ETV Bharat / bharat

कहीं झमाझम बारिश तो कहीं फुहारों के लिए अभी और इंतजार

देशभर में मानसून की दस्तक को लेकर मौसम विज्ञान विभाग ने खुशखबरी जारी की है. माना जा रहा है कि कुल मिलाकर इस महीने देशभर में अच्छी बारिश होगी. जुलाई के लिए अपने पूर्वानुमान में मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, कुल मिलाकर इस महीने देशभर में अच्छी बारिश होगी. जानें अपने राज्य का हाल.

झमाझम बारिश
झमाझम बारिश
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 2:21 PM IST

नई दिल्ली : देशभर में मानसून (monsoon) कहीं पहले तो कहीं बाद में दस्तक दे रहा है, लेकिन अभी भी कई राज्य ऐसे हैं, जिन्हें बेसब्री से मानसून का इंतजार (Eagerly waiting for monsoon) है. जुलाई के लिए अपने पूर्वानुमान में मौसम विज्ञान विभाग (meteorological department) ने मानसून को लेकर खुशखबरी जारी की है. माना जा रहा है कि कुल मिलाकर इस महीने देशभर में अच्छी बारिश होगी.

जुलाई के लिए अपने पूर्वानुमान में मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, कुल मिलाकर इस महीने देशभर में अच्छी बारिश होगी. हालांकि, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों, दक्षिणी प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य और सामान्य से कम श्रेणी की बारिश देखने को मिल सकती है. विभाग ने कहा कि मौसम तंत्र के अभाव में सात जुलाई तक मानसून की प्रगति के लिए अनुकूल परिस्थितियां नहीं हैं.

दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून की रफ्तार सुस्त
मौसम विभाग के मुताबिक, मौजूदा समय में देश में दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून की रफ्तार थोड़ी सुस्त पड़ गई है. इसलिए दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में गर्मी का तापमान और बढ़ गया है. मौसम विभाग की माने तो आज (सोमवार) दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.

बिहार में जोरदार बारिश की संभावना
बता दें कि रविवार का दिन उत्तर भारत के कई क्षेत्रों के लिए काफी गर्म रहा. वहीं बिहार-यूपी में मॉनसून के प्रभाव से हो रही बारिश की गति भी कुछ दीमी पड़ गई, लेकिन बिहार में जोरदार बारिश होने की संभावना जाहिर की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में अगले चार दिन तक बारिश हो सकती है. जिसका असर पूरे बिहार पर देखने को मिलेगा.

पढ़ें- सोमवार को ऐसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न, पूरी होंगी सारी मनोकामनाएं

उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में फिलहाल हल्की-फुल्की बारिश जारी है, लेकिन अब मौसम विभाग के मुताबिक, आठ जुलाई के बाद राज्य में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी.

गर्मी से राहत के इंतजार में दिल्ली
राजधानी दिल्ली को भी गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज (सोमवार) बिजली गिरने की संभावना है. इसी के साथ ही चिलमिलाती धूप से राहत देते हुए बादल छाए रहेंगे.

दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, आज (सोमवार) दिल्ली, भिवाड़ी, झज्जर, दादरी-चरखी, भिवानी और उसके आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी और मौसम भी ठंडा रहेगा.

यहां कड़केगी बिजली, होगी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ तथा दिल्ली, राजस्थान, कोंकण और गोवा, केरल, माहे व जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर बादलों की तेज गर्जना के साथ बिजली कड़कने के अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं समते बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं, असम और मेघालय के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. बिहार, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और करिकल, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं.

नई दिल्ली : देशभर में मानसून (monsoon) कहीं पहले तो कहीं बाद में दस्तक दे रहा है, लेकिन अभी भी कई राज्य ऐसे हैं, जिन्हें बेसब्री से मानसून का इंतजार (Eagerly waiting for monsoon) है. जुलाई के लिए अपने पूर्वानुमान में मौसम विज्ञान विभाग (meteorological department) ने मानसून को लेकर खुशखबरी जारी की है. माना जा रहा है कि कुल मिलाकर इस महीने देशभर में अच्छी बारिश होगी.

जुलाई के लिए अपने पूर्वानुमान में मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, कुल मिलाकर इस महीने देशभर में अच्छी बारिश होगी. हालांकि, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों, दक्षिणी प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य और सामान्य से कम श्रेणी की बारिश देखने को मिल सकती है. विभाग ने कहा कि मौसम तंत्र के अभाव में सात जुलाई तक मानसून की प्रगति के लिए अनुकूल परिस्थितियां नहीं हैं.

दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून की रफ्तार सुस्त
मौसम विभाग के मुताबिक, मौजूदा समय में देश में दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून की रफ्तार थोड़ी सुस्त पड़ गई है. इसलिए दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में गर्मी का तापमान और बढ़ गया है. मौसम विभाग की माने तो आज (सोमवार) दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.

बिहार में जोरदार बारिश की संभावना
बता दें कि रविवार का दिन उत्तर भारत के कई क्षेत्रों के लिए काफी गर्म रहा. वहीं बिहार-यूपी में मॉनसून के प्रभाव से हो रही बारिश की गति भी कुछ दीमी पड़ गई, लेकिन बिहार में जोरदार बारिश होने की संभावना जाहिर की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में अगले चार दिन तक बारिश हो सकती है. जिसका असर पूरे बिहार पर देखने को मिलेगा.

पढ़ें- सोमवार को ऐसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न, पूरी होंगी सारी मनोकामनाएं

उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में फिलहाल हल्की-फुल्की बारिश जारी है, लेकिन अब मौसम विभाग के मुताबिक, आठ जुलाई के बाद राज्य में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी.

गर्मी से राहत के इंतजार में दिल्ली
राजधानी दिल्ली को भी गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज (सोमवार) बिजली गिरने की संभावना है. इसी के साथ ही चिलमिलाती धूप से राहत देते हुए बादल छाए रहेंगे.

दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, आज (सोमवार) दिल्ली, भिवाड़ी, झज्जर, दादरी-चरखी, भिवानी और उसके आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी और मौसम भी ठंडा रहेगा.

यहां कड़केगी बिजली, होगी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ तथा दिल्ली, राजस्थान, कोंकण और गोवा, केरल, माहे व जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर बादलों की तेज गर्जना के साथ बिजली कड़कने के अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं समते बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं, असम और मेघालय के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. बिहार, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और करिकल, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.