ETV Bharat / bharat

केदारनाथ में फिर बदला मौसम का मिजाज, ठंड और बारिश में दर्शन कर रहे तीर्थ यात्री - Weather changed in Kedarnath

रुद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले केदारनाथ, मदमहेश्वर, तुंगनाथ, कार्तिक स्वामी के साथ ही निचले क्षेत्रों में शनिवार दोपहर बाद जोरदार बारिश हुई. जिसके बाद केदारनाथ धाम में ठंड बढ़ गई है. तीर्थयात्रियों को ठंड से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था की है.

Etv Bharat
केदारनाथ में फिर बदला मौसम का मिजाज
author img

By

Published : May 20, 2023, 7:18 PM IST

केदारनाथ में फिर बदला मौसम का मिजाज

रुद्रप्रयाग(उत्तराखंड): केदारनाथ धाम में एक बार मौसम का मिजाज बदल गया है.मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शनिवार दोपहर बाद ऊंचाई वाले इलाकों से लेकर निचले क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई. बारिश के कारण निचले क्षेत्रों में लोगों को गर्मी से निजात मिली हैं. वहीं, केदारनाथ धाम में बारिश के कारण ठंड काफी बढ़ गयी है.

बता दें मौसम विभाग की ओर से ऊंचाई वाले इलाकों से लेकर निचले क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद रुद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले केदारनाथ, मदमहेश्वर, तुंगनाथ, कार्तिक स्वामी के साथ ही निचले क्षेत्रों में शनिवार दोपहर बाद जोरदार बारिश हुई. पहले कुछ देर तक तेज आंधी तूफान चलने के बाद जोरदार बारिश शुरू हो गई. बारिश होने से निचले इलाकों में लोगों को गर्मी से काफी निजात मिली है, जबकि पेयजल स्त्रोत भी रिचार्ज हुए हैं. कुछ दिनों से गर्मी के कारण लोग काफी परेशान थे, लेकिन अचानक हुई बारिश ने गर्मी के अहसास को कम करने का काम किया है.

पढे़ं- 2000 Notes Ban: 2000 की नोटबंदी पर उत्तराखंड कांग्रेस हमलावर, उठाये गंभीर सवाल

दूसरी ओर केदारनाथ धाम में बारिश होने से तीर्थयात्रियों को भारी ठंड का सामना करना पड़ रहा है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार के दरबार में पहुंच रहे हैं. केदारनाथ धाम में बारिश होने के बावजूद भक्त लाइन में लगकर दर्शनों का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस के जवान तीर्थयात्रियों के लिए चाय की व्यवस्था कर रहे हैं. जिससे यात्रियों को कुछ राहत मिल सके. इसके अलावा कुबेर और भैरव गदेरे में तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करवाई जा रही है. यहां पर पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ ही डीडीआरएफ के जवान भी तैनात हैं. पुलिस अधीक्षक डाॅ विशाखा भदाणे ने तीर्थ यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा शुरू कर सकें. उन्होंने कहा यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्री अपने साथ गर्म कपड़े और जरूरी सामान लेकर आंए. अपनी सुरक्षा के साथ ही यात्रा करें. साथ ही उन्होंने बताया कुबेर और भैरव गदेरे में तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जवानों की तैनाती की गयी है, जो तीर्थयात्रियों को सकुशल यात्रा करवा रहे हैं.

केदारनाथ में फिर बदला मौसम का मिजाज

रुद्रप्रयाग(उत्तराखंड): केदारनाथ धाम में एक बार मौसम का मिजाज बदल गया है.मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शनिवार दोपहर बाद ऊंचाई वाले इलाकों से लेकर निचले क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई. बारिश के कारण निचले क्षेत्रों में लोगों को गर्मी से निजात मिली हैं. वहीं, केदारनाथ धाम में बारिश के कारण ठंड काफी बढ़ गयी है.

बता दें मौसम विभाग की ओर से ऊंचाई वाले इलाकों से लेकर निचले क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद रुद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले केदारनाथ, मदमहेश्वर, तुंगनाथ, कार्तिक स्वामी के साथ ही निचले क्षेत्रों में शनिवार दोपहर बाद जोरदार बारिश हुई. पहले कुछ देर तक तेज आंधी तूफान चलने के बाद जोरदार बारिश शुरू हो गई. बारिश होने से निचले इलाकों में लोगों को गर्मी से काफी निजात मिली है, जबकि पेयजल स्त्रोत भी रिचार्ज हुए हैं. कुछ दिनों से गर्मी के कारण लोग काफी परेशान थे, लेकिन अचानक हुई बारिश ने गर्मी के अहसास को कम करने का काम किया है.

पढे़ं- 2000 Notes Ban: 2000 की नोटबंदी पर उत्तराखंड कांग्रेस हमलावर, उठाये गंभीर सवाल

दूसरी ओर केदारनाथ धाम में बारिश होने से तीर्थयात्रियों को भारी ठंड का सामना करना पड़ रहा है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार के दरबार में पहुंच रहे हैं. केदारनाथ धाम में बारिश होने के बावजूद भक्त लाइन में लगकर दर्शनों का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस के जवान तीर्थयात्रियों के लिए चाय की व्यवस्था कर रहे हैं. जिससे यात्रियों को कुछ राहत मिल सके. इसके अलावा कुबेर और भैरव गदेरे में तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करवाई जा रही है. यहां पर पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ ही डीडीआरएफ के जवान भी तैनात हैं. पुलिस अधीक्षक डाॅ विशाखा भदाणे ने तीर्थ यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा शुरू कर सकें. उन्होंने कहा यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्री अपने साथ गर्म कपड़े और जरूरी सामान लेकर आंए. अपनी सुरक्षा के साथ ही यात्रा करें. साथ ही उन्होंने बताया कुबेर और भैरव गदेरे में तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जवानों की तैनाती की गयी है, जो तीर्थयात्रियों को सकुशल यात्रा करवा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.