नई दिल्ली: देशभर में मॉनसून की रफ्तार बढ़ रही है. केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में मानसून ने दस्तक दे दी है. तमिलनाडु के कई इलाकों में दो दिन से झमाझम बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने केरल में अगले पांच दिनों तक विभिन्न जिलों में तेज हवाओं और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की पूर्वानुमान जताया है. साथ ही अगले कुछ दिनों के लिए विभिन्न जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
-
#WATCH | Delhi witnesses a sudden change in weather in the morning
— ANI (@ANI) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Visuals from India Gate pic.twitter.com/EcHGfS7MgZ
">#WATCH | Delhi witnesses a sudden change in weather in the morning
— ANI (@ANI) June 11, 2023
Visuals from India Gate pic.twitter.com/EcHGfS7MgZ#WATCH | Delhi witnesses a sudden change in weather in the morning
— ANI (@ANI) June 11, 2023
Visuals from India Gate pic.twitter.com/EcHGfS7MgZ
केरल में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज केरल के अलाप्पुझा, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, मलप्पुरम और कोझिकोड जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. तो वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही मौसम में बदलाव देखा गया है. दिल्ली-NCR में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.
दिल्ली में धूल भरी आंधी का पूर्वानुमान
आईएमडी ने दिल्ली में बारिश और खराब मौसम को देखते हुए धूल भरी आंधी का पूर्वानुमान जताया है. दिल्ली हवाई अड्डे पर कम से कम 10 उड़ानें भी डायवर्ट की गईं है. आईएमडी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में मई का महीना 41 साल में सबसे ठंडा दर्ज किया गया, जिसमें न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से नौ डिग्री कम है.
देशभर के विभिन्न राज्यों में बारिश
मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. पूर्वोत्तर भारत और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 12 स्थानों पर तेज बारिश हुई. दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और दक्षिण हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. वहीं, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हुई.
देशभर में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की स्थिति
स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 121 थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तटीय ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तरी राजस्थान, गुजरात, विदर्भ और तमिलनाडु में हल्की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही बिहार के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुछ स्थानों पर हीट-वेव की स्थिति बन सकती है. (अतिरिक्त इनपुट एजेंसी)