चेन्नई : तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार से राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में मास्क लगाना अनिवार्य करने का निर्णय किया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यन ने शुक्रवार को कहा, 'डॉक्टर, नर्स, चिकित्सा कर्मी, मरीज और तीमारदार यह सुनिश्चित करें कि करीब 11,300 स्वास्थ्य केंद्रों/अस्पतालों में आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन हो क्योंकि संक्रमण की शुरुआत अस्पतालों से ही होती है.'
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'इसलिए, एहतियात के तौर पर एक अप्रैल से मास्क लगाने को अनिवार्य किया गया है.' स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब तक संक्रमण नहीं बढ़ा है, लेकिन एहतियात बरतना जरूरी है. उन्होंने कहा कि 'स्वयं को बचाने के लिए हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि मास्क लगाएं. मौजूदा समय में ओमीक्रोन के उप स्वरूप एक्सबीबी और बीए डॉट 2 न केवल तमिलनाडु में बल्कि भारत और दुनिया के अन्य देशों में भी लोगों को संक्रमित कर रहे हैं.'
देश में कोरोना का आंकड़ा : गौरतलब है कि भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,016 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,12,692 हो गई है. पिछले छह महीने में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 13,509 पर पहुंच गई है. इससे पहले, पिछले साल दो अक्टूबर को 3,375 दैनिक मामले सामने आए थे.
देश में अभी 13,509 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4,41,68,321 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.
पढ़ें- Corona In India: थम नहीं रही भारत में कोरोना की रफ्तार, दर्ज हुए 3 हजार से ज्यादा केस
(PTI)