ETV Bharat / bharat

Amit Shah Karnataka Visit : हम कर्नाटक को भ्रष्टाचार-मुक्त करेंगे, दक्षिण भारत में नंबर-एक राज्य बनाएंगे : अमित शाह - हम कर्नाटक को भ्रष्टाचार मुक्त करेंगे

कर्नाटक के संदूर में एक जनसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि भाजपा राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त करेगी साथ ही पांच साल में कर्नाटक को दक्षिण भारत का नंबर एक स्टेट बना देगी.

Union Home Minister Amit Shah
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 4:30 PM IST

बेल्लारी (कर्नाटक) : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कर्नाटक की जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा पर भरोसा जताने की अपील करते हुए गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ऐसी सरकार देगी, जो राज्य को भ्रष्टाचार-मुक्त करेगी तथा इसे पांच वर्ष में दक्षिण भारत का नंबर-एक राज्य बना देगी. शाह ने बेल्लारी जिले में कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले संदूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे नीत कांग्रेस तथा जनता दल (सेक्यूलर) पर यह कहते हुए निशाना साधा कि ये वंशवादी दल हैं, जो आम जनता के लिए कुछ भी अच्छा नहीं कर सकते.

उन्होंने कहा, 'एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा भारत को मजबूत कर रही है, वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग से जुड़ी है.' शाह ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी और येदियुरप्पा पर एक बार भरोसा करें, और हम ऐसी सरकार देंगे, जो कर्नाटक को भ्रष्टाचार से मुक्त करेगी और इसे दक्षिण भारत में नंबर-एक राज्य बनाएगी.' कर्नाटक में विधानसभा चुनाव मई में होने हैं.

बता दें कि अमित शाह कर्नाटक में चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ रणनीति पर चर्चा करेंगे और पार्टी की तैयारियों को नए सिरे से गति देने का प्रयास करेंगे. शाह बेंगलुरु जाएंगे, जहां वह एक संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार, वह चुनाव तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कर्नाटक भाजपा के कद्दावर नेता बी एस येदियुरप्पा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ कई बैठकें करेंगे. सूत्रों ने बताया कि भाजपा महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह भी बैठकों में शामिल होंगे.

बेल्लारी (कर्नाटक) : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कर्नाटक की जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा पर भरोसा जताने की अपील करते हुए गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ऐसी सरकार देगी, जो राज्य को भ्रष्टाचार-मुक्त करेगी तथा इसे पांच वर्ष में दक्षिण भारत का नंबर-एक राज्य बना देगी. शाह ने बेल्लारी जिले में कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले संदूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे नीत कांग्रेस तथा जनता दल (सेक्यूलर) पर यह कहते हुए निशाना साधा कि ये वंशवादी दल हैं, जो आम जनता के लिए कुछ भी अच्छा नहीं कर सकते.

उन्होंने कहा, 'एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा भारत को मजबूत कर रही है, वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग से जुड़ी है.' शाह ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी और येदियुरप्पा पर एक बार भरोसा करें, और हम ऐसी सरकार देंगे, जो कर्नाटक को भ्रष्टाचार से मुक्त करेगी और इसे दक्षिण भारत में नंबर-एक राज्य बनाएगी.' कर्नाटक में विधानसभा चुनाव मई में होने हैं.

बता दें कि अमित शाह कर्नाटक में चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ रणनीति पर चर्चा करेंगे और पार्टी की तैयारियों को नए सिरे से गति देने का प्रयास करेंगे. शाह बेंगलुरु जाएंगे, जहां वह एक संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार, वह चुनाव तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कर्नाटक भाजपा के कद्दावर नेता बी एस येदियुरप्पा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ कई बैठकें करेंगे. सूत्रों ने बताया कि भाजपा महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह भी बैठकों में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें - Nagaland Assembly Election 2023: नगा शांति वार्ता जारी है, उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी की पहल रंग लाएगी: शाह

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.