ETV Bharat / bharat

PM Modi in parliament : पीएम बोले-कांग्रेस ने NTR, पवार और एमजीआर की सरकारों को गिराया - pm modi rajya sabha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आर्टिकल 356 का सबसे अधिक दुरुपयोग करते हुए इस पार्टी ने 90 बार इसे लगाया. 50 बार तो सिर्फ इंदिरा गांधी ने इसका इस्तेमाल किया. मोदी ने कहा कि तमिलनाडु में डीएमके, एमजीआर, करुणानिधि की सरकारों को भी इन्हीं कांग्रेस वालों ने बर्खास्त किया. एनटीआर की सरकार तब गिराने की कोशिश की गई जब वह इलाज के लिए अमेरिका गए हुए थे (PM Modi in parliament).

PM Modi in parliament
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 6:01 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आर्टिकल 356 का सबसे अधिक दुरुपयोग करते हुए 90 से बार इसे लगाया और चुनी हुई सरकारों को गिरा दिया. पीएम ने कहा कि एक प्रधानमंत्री ने तो आर्टिकल 356 का 50 बार प्रयोग किया और वह नाम है इंदिरा गांधी. पीएम मोदी ने एनटीआर, पवार, करुणानिधि की सरकारों का जिक्र किया.

  • In Tamil Nadu too, govts of veterans like MGR & Karunanidhi were dismissed by Congress people. Sharad Pawar's govt was toppled too. We have seen what happened with NTR when he was in US for treatment & attempts were made to topple his govt: PM Modi pic.twitter.com/gmaJAxUFMJ

    — ANI (@ANI) February 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री ने आर्टिकल 356 के दुरुपयोग पर कांग्रेस को घरेते हुए कहा कि नेहरू जी को केरल में वामपंथी सरकार पसंद नहीं थी. केरल में चुनी हुई वामपंथी सरकार को हटा दिया गया. तमिलनाडु में डीएमके, एमजीआर, करुणानिधि की सरकारों को भी इन्हीं कांग्रेस वालों ने बर्खास्त किया.

शरद पवार का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 1980 के दौरान शरद पवार जब युवा मुख्यमंत्री थे तो इनकी भी सरकार गिरा दी गई. क्षेत्रीय नेताओं को लगातार परेशान किया गया. उन्होंने एनटीआर का जिक्र करते हुए कहा कि हमने देखा है कि एनटीआर के साथ क्या हुआ. जब वह इलाज के लिए अमेरिका में थे और उनकी सरकार को गिराने की कोशिश की गई. राज्यपाल और राजभवनों के दुरुपयोग और उनके राजनीतिकरण पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी स्पष्ट राय रखी. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के जमाने में राजभवनों को कांग्रेस पार्टी का दफ्तर बना दिया गया था.

प्रधानमंत्री ने कहा, मैंने पढ़ा था कि 600 से अधिक सरकारी योजनाओं का नाम गांधी- नेहरू के नाम पर है. पीएम मोदी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि यदि किसी सरकारी कार्यक्रम में नेहरू जी के नाम का उल्लेख नहीं हुआ, तो कुछ लोगों के बाल खड़े हो जाते हैं.

उन्होंने कहा कभी हम भूल भी जाते हैं तो गलती सुधार लेते हैं. लेकिन मैं बहुत आश्चर्यचकित हूं कि उनकी पीढ़ी का कोई व्यक्ति नेहरू सरनेम क्यों नहीं रखता है, क्या शर्मिंदगी है. पीएम मोदी ने कहा कि इतना महान व्यक्तित्व अगर आपको, परिवार को मंजूर नहीं, और आप हमारा हिसाब मांगते हो. प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों को समझना होगा कि सदियों पुराना देश जन-जन की पीढ़ियों से बना है. किसी परिवार की जागीर नहीं है.

पढ़ें- PM Modi in Rajya sabha : पीएम मोदी ने कहा, गांधी परिवार नेहरू सरनेम रखने से डरता क्यों है?

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आर्टिकल 356 का सबसे अधिक दुरुपयोग करते हुए 90 से बार इसे लगाया और चुनी हुई सरकारों को गिरा दिया. पीएम ने कहा कि एक प्रधानमंत्री ने तो आर्टिकल 356 का 50 बार प्रयोग किया और वह नाम है इंदिरा गांधी. पीएम मोदी ने एनटीआर, पवार, करुणानिधि की सरकारों का जिक्र किया.

  • In Tamil Nadu too, govts of veterans like MGR & Karunanidhi were dismissed by Congress people. Sharad Pawar's govt was toppled too. We have seen what happened with NTR when he was in US for treatment & attempts were made to topple his govt: PM Modi pic.twitter.com/gmaJAxUFMJ

    — ANI (@ANI) February 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री ने आर्टिकल 356 के दुरुपयोग पर कांग्रेस को घरेते हुए कहा कि नेहरू जी को केरल में वामपंथी सरकार पसंद नहीं थी. केरल में चुनी हुई वामपंथी सरकार को हटा दिया गया. तमिलनाडु में डीएमके, एमजीआर, करुणानिधि की सरकारों को भी इन्हीं कांग्रेस वालों ने बर्खास्त किया.

शरद पवार का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 1980 के दौरान शरद पवार जब युवा मुख्यमंत्री थे तो इनकी भी सरकार गिरा दी गई. क्षेत्रीय नेताओं को लगातार परेशान किया गया. उन्होंने एनटीआर का जिक्र करते हुए कहा कि हमने देखा है कि एनटीआर के साथ क्या हुआ. जब वह इलाज के लिए अमेरिका में थे और उनकी सरकार को गिराने की कोशिश की गई. राज्यपाल और राजभवनों के दुरुपयोग और उनके राजनीतिकरण पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी स्पष्ट राय रखी. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के जमाने में राजभवनों को कांग्रेस पार्टी का दफ्तर बना दिया गया था.

प्रधानमंत्री ने कहा, मैंने पढ़ा था कि 600 से अधिक सरकारी योजनाओं का नाम गांधी- नेहरू के नाम पर है. पीएम मोदी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि यदि किसी सरकारी कार्यक्रम में नेहरू जी के नाम का उल्लेख नहीं हुआ, तो कुछ लोगों के बाल खड़े हो जाते हैं.

उन्होंने कहा कभी हम भूल भी जाते हैं तो गलती सुधार लेते हैं. लेकिन मैं बहुत आश्चर्यचकित हूं कि उनकी पीढ़ी का कोई व्यक्ति नेहरू सरनेम क्यों नहीं रखता है, क्या शर्मिंदगी है. पीएम मोदी ने कहा कि इतना महान व्यक्तित्व अगर आपको, परिवार को मंजूर नहीं, और आप हमारा हिसाब मांगते हो. प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों को समझना होगा कि सदियों पुराना देश जन-जन की पीढ़ियों से बना है. किसी परिवार की जागीर नहीं है.

पढ़ें- PM Modi in Rajya sabha : पीएम मोदी ने कहा, गांधी परिवार नेहरू सरनेम रखने से डरता क्यों है?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.