ETV Bharat / bharat

हमारा कोई सांसद या विधायक नहीं है इसलिए परिसीमन प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते : पीडीपी

author img

By

Published : Jun 11, 2021, 8:23 PM IST

जम्मू-कश्मीर में चल रही परिसीमन प्रक्रिया में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी भागीदारी नहीं कर सकती है. पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी का अभी कोई सांसद या विधायक नहीं है इसलिए पार्टी परिसीमन प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकती है.

delimitation process
delimitation process

श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में चल रही परिसीमन प्रक्रिया में वह भागीदारी नहीं कर सकती क्योंकि इसमें केवल निर्वाचित जनप्रतिनिधि ही हिस्सा ले सकते हैं और पार्टी का अभी कोई सांसद या विधायक नहीं है.

पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता सुहैल बुखारी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि परिसीमन आयोग का गठन इस तरह हुआ है कि इस काम में केवल निर्वाचित प्रतिनिधि ही शामिल हो सकते हैं.

बुखारी से इस मुद्दे पर उनकी पार्टी तथा गुपकर गठबंधन के रूख के बारे में सवाल किया गया था. उल्लेखनीय है कि पीडीपी तथा नेशनल कॉन्फ्रेंस भी गुपकर गठबंधन का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा, गठबंधन की तरफ से मैं कुछ नहीं कह सकता. हालांकि, जहां तक पीडीपी का सवाल है तो मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं कि इसमें शामिल होने का फैसला गठबंधन का नहीं बल्कि उसमें शामिल दलों का अपना है.

पढ़ें :- जम्मू कश्मीर : लोगों का ध्यान भटकाने के लिए फैलाई जा रही है विभाजन की अफवाह : पीडीपी

उन्होंने यह भी बताया कि आयोग की कार्यवाही में पीडीपी शामिल इसलिए नहीं हो सकती क्योंकि विधानसभा या संसद में अभी उसका कोई भी सदस्य नहीं है.

लोकसभा में पीडीपी का कोई सांसद नहीं है, वहीं राज्यसभा में भी उसके सदस्यों का कार्यकाल या तो पूरा हो चुका है या फिर उन्हें निष्कासित किया जा चुका है.

(पीटीआई-भाषा)

श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में चल रही परिसीमन प्रक्रिया में वह भागीदारी नहीं कर सकती क्योंकि इसमें केवल निर्वाचित जनप्रतिनिधि ही हिस्सा ले सकते हैं और पार्टी का अभी कोई सांसद या विधायक नहीं है.

पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता सुहैल बुखारी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि परिसीमन आयोग का गठन इस तरह हुआ है कि इस काम में केवल निर्वाचित प्रतिनिधि ही शामिल हो सकते हैं.

बुखारी से इस मुद्दे पर उनकी पार्टी तथा गुपकर गठबंधन के रूख के बारे में सवाल किया गया था. उल्लेखनीय है कि पीडीपी तथा नेशनल कॉन्फ्रेंस भी गुपकर गठबंधन का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा, गठबंधन की तरफ से मैं कुछ नहीं कह सकता. हालांकि, जहां तक पीडीपी का सवाल है तो मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं कि इसमें शामिल होने का फैसला गठबंधन का नहीं बल्कि उसमें शामिल दलों का अपना है.

पढ़ें :- जम्मू कश्मीर : लोगों का ध्यान भटकाने के लिए फैलाई जा रही है विभाजन की अफवाह : पीडीपी

उन्होंने यह भी बताया कि आयोग की कार्यवाही में पीडीपी शामिल इसलिए नहीं हो सकती क्योंकि विधानसभा या संसद में अभी उसका कोई भी सदस्य नहीं है.

लोकसभा में पीडीपी का कोई सांसद नहीं है, वहीं राज्यसभा में भी उसके सदस्यों का कार्यकाल या तो पूरा हो चुका है या फिर उन्हें निष्कासित किया जा चुका है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.