अलीगढ़: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के सिर पर 11 लाख रुपये का इनाम रखने वाले बीजेपी नेता को पकड़ने गई पश्चिम बंगाल पुलिस से मारपीट हुई है. कुछ पुलिसकर्मी अलीगढ़ में बीजेपी नेता को पकड़ने के लिए गए थे. सिविल ड्रेस में दबिश देने पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया. इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई. हालांकि मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने उन्हें बचाया और सुरक्षित वहां से बाहर निकाला. दोनों पुलिसवालों पर बीजेपी नेताओं ने घर में घुसकर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. वहीं, स्थानीय पुलिस पूरे मामले में जांच की बात कह रही है.
बताया जा रहा है कि कोलकत्ता पुलिस योगेश वार्ष्णेय को घर में घुसकर पकड़ लिया था, लेकिन घरवालों ने विरोध किया और शोरशराबा करके पड़ोसियों को बुला लिया. बाद में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी पहुंच गये. फिर कोलकत्ता पुलिस को योगेश को पकड़ना महंगा पड़ गया. भाजपा के लोगों पर कोलकत्ता पुलिस की पिटाई करने का आरोप है. वहीं, स्थानीय पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों को निकाला और थाना गांधी पार्क ले गये.
इस मामले में योगेश वार्ष्णेय के परिजनों ने थाना गांधी पार्क में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है, जिसमें आरोप लगाया है कि शाम को दो व्यक्ति योगेश का नाम लेते हुए घर के अंदर घुस गए. जब अंदर घुसने पर आपत्ति जताई तो दोनों गाली गलौज और बदतमीजी पर उतर आए. वहीं, इलाके की पार्षद अलका गुप्ता भी मौके पर आ गई. जिन्होंने घर में घुसने का कारण पूछा तो दोनों व्यक्तियों ने अलका गुप्ता के साथ भी हाथापाई करते हुए अभद्रता की. पश्चिम बंगाल से आये इन दोनों का नाम शुभाशीष दल और आलमगीर इस्लाम है. यह दोनों सीआईडी कर्मचारी बताए जा रहे हैं. दोनों को थाना गांधी पार्क में रखा गया है. दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जीएसटी काउंसिल बैठकः फूड डिलीवरी सेवाएं देने वाली कंपनियों को देना पड़ सकता है GST
इस पूरे घटनाक्रम पर भाजपा एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता योगेश वार्ष्णेय के घर में पश्चिम बंगाल पुलिस बता कर दो लोग घुस गए थे. किसी पुराने बयान को लेकर के वह चर्चा कर रहे थे. लेकिन घर की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया. यह गंभीर विषय है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. वहीं, थाना गांधी पार्क प्रभारी बीडी पाण्डेय ने बताया पुराने मामले को लेकर पश्चिम बंगाल पुलिस थाना गांधी पार्क क्षेत्र में आई थी और घटना की पूरी जांच की जा रही है.