ETV Bharat / bharat

WB Municipal Election : छिटपुट हिंसा को छोड़ शांतिपूर्ण रहा मतदान - Peaceful Municipal Corporation Election In Chandernagar And Siliguri

पश्चिम बंगाल के बिधाननगर, आसनसोल, सिलीगुड़ी और चंदननगर नगर निगमों के लिए मतदान (Municipal Corporation Election In West Bengal) जारी है. स्थानीय प्रशासन छिटपुट हिंसा को छोड़कर मतदान प्रक्रिया कमोबेश शांतिपूर्ण रही. राज्य के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग (The state election commission) की अधिसूचना के अनुसार, मतदान शाम पांच बजे तक होगा और चारों नगर निगमों के लिए मतगणना 14 फरवरी को होगी।

Municipal Corporation Election In West Bengal
पश्चिम बंगाल में चार नगर निगमों के चुनाव
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 5:03 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चार नगर निगमों (Four Municipal Corporations) बिधाननगर (Bidhannagar), चंद्रनगर (Chandernagar), आसनसोल (Asansol) और सिलीगुड़ी (Siliguri) में छिटपुट हिंसा को छोड़कर मतदान प्रक्रिया कमोबेश शांतिपूर्ण रही.

हिंसा की सबसे अधिक शिकायतें (violence have been reported) कोलकाता से सटे बिधाननगर नगर निगम से मिली हैं. कई जगहों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के समर्थकों और विपक्षी भाजपा (Bhartiya Janta Party) और वाम मोर्चा (Left Front) के समर्थकों के बीच झड़प भी हुई. अधिकांश शिकायतें 10, 17,31 और 37 जैसे वार्डों से आईं. राज्य चुनाव आयोग को चुनाव संबंधी हिंसा की अधिकांश शिकायतें बिधाननगर नगर निगम से मिली.

पढ़ेंः पश्चिम बंगाल की 108 नगरपालिकाओं के लिए 27 फरवरी को मतदान

आसनसोल नगर निगम (Asansol Municipal Corporation) से भी हिंसा की शिकायतें मिलीं. संघर्ष में विपक्षी उम्मीदवारों में से एक के गंभीर रूप से घायल होने की शिकायत के बाद आयोग ने इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी के एक मतदान केंद्र पर पहुंचने और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ तकरार करने के बाद इलाके में तनाव भी हो गया. चंद्रनगर नगर निगम और सिलीगुड़ी नगर निगमों के लिए मतदान कमोबेश शांतिपूर्ण रहा.

राज्य निर्वाचन आयोग (The state election commission) को इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से कम शिकायतें मिलीं. शनिवार दोपहर 1 बजे तक चारों नगर निगमों में औसत मतदान प्रतिशत 44.71 प्रतिशत रहा. उस समय तक आसनसोल नगर निगम में सबसे अधिक 46.6 प्रतिशत, बिधाननगर नगर निगम में 45.5 प्रतिशत, सिलीगुड़ी नगर निगम में 45.01 प्रतिशत और चंद्रनगर नगर निगम में 41.74 प्रतिशत मतदान हुआ था.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चार नगर निगमों (Four Municipal Corporations) बिधाननगर (Bidhannagar), चंद्रनगर (Chandernagar), आसनसोल (Asansol) और सिलीगुड़ी (Siliguri) में छिटपुट हिंसा को छोड़कर मतदान प्रक्रिया कमोबेश शांतिपूर्ण रही.

हिंसा की सबसे अधिक शिकायतें (violence have been reported) कोलकाता से सटे बिधाननगर नगर निगम से मिली हैं. कई जगहों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के समर्थकों और विपक्षी भाजपा (Bhartiya Janta Party) और वाम मोर्चा (Left Front) के समर्थकों के बीच झड़प भी हुई. अधिकांश शिकायतें 10, 17,31 और 37 जैसे वार्डों से आईं. राज्य चुनाव आयोग को चुनाव संबंधी हिंसा की अधिकांश शिकायतें बिधाननगर नगर निगम से मिली.

पढ़ेंः पश्चिम बंगाल की 108 नगरपालिकाओं के लिए 27 फरवरी को मतदान

आसनसोल नगर निगम (Asansol Municipal Corporation) से भी हिंसा की शिकायतें मिलीं. संघर्ष में विपक्षी उम्मीदवारों में से एक के गंभीर रूप से घायल होने की शिकायत के बाद आयोग ने इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी के एक मतदान केंद्र पर पहुंचने और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ तकरार करने के बाद इलाके में तनाव भी हो गया. चंद्रनगर नगर निगम और सिलीगुड़ी नगर निगमों के लिए मतदान कमोबेश शांतिपूर्ण रहा.

राज्य निर्वाचन आयोग (The state election commission) को इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से कम शिकायतें मिलीं. शनिवार दोपहर 1 बजे तक चारों नगर निगमों में औसत मतदान प्रतिशत 44.71 प्रतिशत रहा. उस समय तक आसनसोल नगर निगम में सबसे अधिक 46.6 प्रतिशत, बिधाननगर नगर निगम में 45.5 प्रतिशत, सिलीगुड़ी नगर निगम में 45.01 प्रतिशत और चंद्रनगर नगर निगम में 41.74 प्रतिशत मतदान हुआ था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.