कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चार नगर निगमों (Four Municipal Corporations) बिधाननगर (Bidhannagar), चंद्रनगर (Chandernagar), आसनसोल (Asansol) और सिलीगुड़ी (Siliguri) में छिटपुट हिंसा को छोड़कर मतदान प्रक्रिया कमोबेश शांतिपूर्ण रही.
हिंसा की सबसे अधिक शिकायतें (violence have been reported) कोलकाता से सटे बिधाननगर नगर निगम से मिली हैं. कई जगहों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के समर्थकों और विपक्षी भाजपा (Bhartiya Janta Party) और वाम मोर्चा (Left Front) के समर्थकों के बीच झड़प भी हुई. अधिकांश शिकायतें 10, 17,31 और 37 जैसे वार्डों से आईं. राज्य चुनाव आयोग को चुनाव संबंधी हिंसा की अधिकांश शिकायतें बिधाननगर नगर निगम से मिली.
पढ़ेंः पश्चिम बंगाल की 108 नगरपालिकाओं के लिए 27 फरवरी को मतदान
आसनसोल नगर निगम (Asansol Municipal Corporation) से भी हिंसा की शिकायतें मिलीं. संघर्ष में विपक्षी उम्मीदवारों में से एक के गंभीर रूप से घायल होने की शिकायत के बाद आयोग ने इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी के एक मतदान केंद्र पर पहुंचने और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ तकरार करने के बाद इलाके में तनाव भी हो गया. चंद्रनगर नगर निगम और सिलीगुड़ी नगर निगमों के लिए मतदान कमोबेश शांतिपूर्ण रहा.
राज्य निर्वाचन आयोग (The state election commission) को इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से कम शिकायतें मिलीं. शनिवार दोपहर 1 बजे तक चारों नगर निगमों में औसत मतदान प्रतिशत 44.71 प्रतिशत रहा. उस समय तक आसनसोल नगर निगम में सबसे अधिक 46.6 प्रतिशत, बिधाननगर नगर निगम में 45.5 प्रतिशत, सिलीगुड़ी नगर निगम में 45.01 प्रतिशत और चंद्रनगर नगर निगम में 41.74 प्रतिशत मतदान हुआ था.