ETV Bharat / bharat

Bihar News: मानसून की पहली बारिश में NMCH में घुसा पानी, मरीज और परिजन परेशान, देखें VIDEO - पटना न्यूज

पटना में मानसून की पहली झमाझम बारिश ने नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल और पटना नगर निगम प्रसाशन के दावे की पोल खोल दी है. लगातार दो दिनों से हो रही बारिश में पटनासिटी स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूरी तरह झील में तब्दील हो गया है.

मानसून की पहली बारिश में NMCH में घुसा पानी
मानसून की पहली बारिश में NMCH में घुसा पानी
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 9:37 AM IST

Updated : Jun 30, 2023, 9:47 AM IST

मानसून की पहली बारिश में NMCH में घुसा पानी

पटनाः बिहार के पटनासिटी में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल मानसून की पहली बारिश भी नहीं झेल पाया और पूरा अस्पताल जलमग्न हो गया. इस बरसात ने अस्पताल प्रशासन के सारे दावे की पोल खोल कर रख दी है. एनएमसीएच में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः Patna News : पटना में बारिश का साइड इफेक्ट, राजधानी में मिले डेंगू के 6 मरीज

पानी में डूबा एनएमसीएच ओपीडी ः एनएमसीएच की इस तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे मरीज और उनके परिजन जलजमाव में डूबी हुई कुर्सी पर बैठे हैं. कुछ लोग बारिश का मजा भी ले रहे हैं, लेकिन साथ में सजा भी भुगत रहे हैं. पूरा ओपीडी पानी में डूब चुका है. अस्पताल का ये दृश्य कोई नया नहीं है, हर साल बरसात में यहां के हालात ऐसे ही होते हैं. देखिये ये महिला अस्पताल के अंदर कैसे पानी में चलने को मजबूर है.

एनएमसीएच में पानी के अंदर खड़ी महिला
एनएमसीएच में पानी के अंदर खड़ी महिला

जलजमाव से निपटने के अधिकारियों के थे दावेः गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व ही स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और सचिव संजय कुमार एनएमसीएच का औचक निरीक्षण किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन पूरी तरह जलजमाव से निपटने के लिए मुस्तैद है, पटना नगर निगम अधिकारियों से आग्रह किया है किसी भी सूरत में अस्पताल में जलजमाव की स्थिति ना हो, इसके लिए आउटसोर्सिंग स्टाफ की भी व्यवस्था की गई है, लेकिन 2 दिन के बारिश में ही अस्पताल पूरी तरह जलमग्न हो गया है.

एनएमसीएच में पानी में डूबी कुर्सियां
एनएमसीएच में पानी में डूबी कुर्सियां

झील में तब्दील हुआ एनएमसीएच: हॉस्पिटल में डॉक्टर के साथ-साथ मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जलजमाव की ये स्तिथि कब तक रहेगी इस बात की जानकारी किसी को नहीं है, फिलहाल इस मामले पर अस्पताल प्रशासन बिल्कुल मौन है. बहरहाल सूबे का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज पूरी तरह से झील में तब्दील हो गया है और यहां आने वाले मरीज और उनके परिजन हर साल की तरह इस बार भी प्रशासन को कोस रहे हैं.

मानसून की पहली बारिश में NMCH में घुसा पानी

पटनाः बिहार के पटनासिटी में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल मानसून की पहली बारिश भी नहीं झेल पाया और पूरा अस्पताल जलमग्न हो गया. इस बरसात ने अस्पताल प्रशासन के सारे दावे की पोल खोल कर रख दी है. एनएमसीएच में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः Patna News : पटना में बारिश का साइड इफेक्ट, राजधानी में मिले डेंगू के 6 मरीज

पानी में डूबा एनएमसीएच ओपीडी ः एनएमसीएच की इस तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे मरीज और उनके परिजन जलजमाव में डूबी हुई कुर्सी पर बैठे हैं. कुछ लोग बारिश का मजा भी ले रहे हैं, लेकिन साथ में सजा भी भुगत रहे हैं. पूरा ओपीडी पानी में डूब चुका है. अस्पताल का ये दृश्य कोई नया नहीं है, हर साल बरसात में यहां के हालात ऐसे ही होते हैं. देखिये ये महिला अस्पताल के अंदर कैसे पानी में चलने को मजबूर है.

एनएमसीएच में पानी के अंदर खड़ी महिला
एनएमसीएच में पानी के अंदर खड़ी महिला

जलजमाव से निपटने के अधिकारियों के थे दावेः गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व ही स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और सचिव संजय कुमार एनएमसीएच का औचक निरीक्षण किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन पूरी तरह जलजमाव से निपटने के लिए मुस्तैद है, पटना नगर निगम अधिकारियों से आग्रह किया है किसी भी सूरत में अस्पताल में जलजमाव की स्थिति ना हो, इसके लिए आउटसोर्सिंग स्टाफ की भी व्यवस्था की गई है, लेकिन 2 दिन के बारिश में ही अस्पताल पूरी तरह जलमग्न हो गया है.

एनएमसीएच में पानी में डूबी कुर्सियां
एनएमसीएच में पानी में डूबी कुर्सियां

झील में तब्दील हुआ एनएमसीएच: हॉस्पिटल में डॉक्टर के साथ-साथ मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जलजमाव की ये स्तिथि कब तक रहेगी इस बात की जानकारी किसी को नहीं है, फिलहाल इस मामले पर अस्पताल प्रशासन बिल्कुल मौन है. बहरहाल सूबे का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज पूरी तरह से झील में तब्दील हो गया है और यहां आने वाले मरीज और उनके परिजन हर साल की तरह इस बार भी प्रशासन को कोस रहे हैं.

Last Updated : Jun 30, 2023, 9:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.