कासगंज : जिले में मौत को मात देने का वीडियो सामने आया है. एक महिला बेहोश होकर रेलवे ट्रैक पर गिर गई. उसी दौरान मालगाड़ी आ गई. लोगों ने देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया. होश में न होने के कारण महिला पर इसका कोई असर नहीं हुआ. मौत निश्चित मानकर लोगों ने भी हार मान ली. मालगाड़ी की एक के बाद एक करके सभी बोगियां महिला के ऊपर से गुजर गईं, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई. जिसने भी यह नजारा देखा उसके रौंगटे खड़े हो गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
रेलवे लाइन पर आया चक्कर : घटना रविवार की सुबह सहावर रेलवे क्रासिंग गेट के पास हुई. गांव बाबूपुर निवासी 40 वर्षीय हरि प्यारी रेलवे ट्रैक पारकर दवा लेने के लिए बाजार जा रही थी. इस दौरान अचानक उसे चक्कर आ गया. इसके बाद वह बेहोश होकर रेलवे लाइन पर ही गिर गई. कुछ लोगों ने महिला को देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया. कुछ लोग महिला को रेलवे ट्रैक से हटाने के लिए भी दौड़े, लेकिन तब तक उसी लाइन पर मालगाड़ी आ गई.
अटक गईं देखने वालों की सांसें : मालगाड़ी के आते ही महिला की मौत निश्चित मानकर लोग किनारे खड़े हो गए. कुछ लोगों ने तो डर के कारण नजरें दूसरी तरफ फेर लीं. इस बीच मालगाड़ी की दो सी तीन बोगियां हरि प्यारी के ऊपर से गुजर गईं. इसके बावजूद महिला जिंदा थी. इसके बाद एक-एक कर सभी बोगियां गुजरती चली गईं. लोग इस घटना को देखकर हैरान थे. लोग इसका वीडियो बनाते रहे.
कुछ बोगियों के गुजरने पर महिला को आ गया होश : मालगाड़ी की कुछ बोगियों के गुजरने के बाद ही हरि प्यारी को होश आ गया. इस पर लोगों ने फिर से शोर मचाना शुरू कर दिया. कहने लगे कि हाथ-पैर बिल्कुल न हिलाना, लेटी रहो. सोशल मीडिया पर वायरल 31 सेकेंड के वीडियो में लोगों की आवाज भी सुनाई दे रही है. लोगों ने जैसा बोला महिला ने वैसा ही किया. वह रेलवे लाइन पर बिल्कुल शांत पड़ी रही.
घर से बिना बताए आई थी महिला : मालगाड़ी के जाने के बाद लोगों ने महिला को रेलवे लाइन से हटाया. बेहोश होकर गिरने से महिला के सिर में मामूली चोट आई. जानकारी मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. इसके बाद महिला को अस्पताल लेकर चले गए. परिजनों ने बताया कि हरि प्यारी काफी समय से बीमार चल रही है. वह घर में बिना किसी को कुछ बताए दवा लेने के लिए निकल गई थी. उसकी तलाश की जा रही थी. जीआरपी कासगंज के थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि एक महिला रेलवे ट्रैक के बीचोंबीच गिर गई थी, उसके ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई लेकिन उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
यह भी पढ़ें : कासगंज में गंगा नहाते समय तीन किशोर डूबे, दो की मौत