वारंगल : तेलंगाना के वारंगल जिले के येलांडा गांव के पास बुधवार को एक बड़ी सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में दो अन्य घायल हो गए हैं. पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में एक ऑटोरिक्शा के आने से हुई. ऑटोरिक्शा में चालक श्रीनिवास के अलावा सात लोग थे, जिनमें से चार कारोबारी थे, जो शहद बेचने का काम करते थे. इस ऑटोरिक्शा और ट्रक के बीच सड़क दुर्घटना में चारों कारोबारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, इलाज के दौरान घायलों में से एक की मौत हो गई.
अन्य घायलों का इलाज वारंगल एमजीएम अस्पताल में जारी है. डॉक्टरों ने दो घायलों की हालत गंभीर बताई है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. स्थानीय लोगों से खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. ऑटो में फंसे शवों को निकालने के लिए ग्रामीणों और पुलिस ने दो घंटे से अधिक समय तक मशक्कत की.
हादसे की खबर पाने के बाद वारंगल के सहायक पुलिस आयुक्त सुरेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. सुरेश ने कहा, "ऑटोरिक्शा थोरूर की ओर जा रहा था, तभी खम्मम से विपरीत दिशा से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक ऑटोरिक्शा से भिड़ गया." टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के सामने के पहिये से ऑटोरिक्शा कुचला गया, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य की अस्पताल में मौत हो गई.''