नई दिल्ली/ रायपुर: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी दलों की तरफ से एनडीए और बीजेपी की किलेबंदी शुरू कर दी गई है. मोदी को मात देने के लिए विपक्ष ने I.N.D.I.A गठबंधन तैयार किया है. इस गठबंघन की बैंगलुरू में बैठक हो चुकी है. हालांकि विपक्षी दलों की एकजुटता की शुरुआत पटना से हुई थी. उसके बाद बैंगलुरू फिर अब मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस की अहम बैठक है.
इस मीटिंग से पहले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस की तरफ से बड़ा बयान जारी कर राहुल गांधी को विपक्षी दलों की तरफ से पीएम पद का उम्मीदवार बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि" मैं चाहता हूं कि राहुल गांधी इंडिया गठनबंधन के प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनें"
"राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनें. एक कांग्रेसी नेता के तौर पर मुझे लगता है कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का चेहरा होना चाहिए.राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर भारत जोड़ो यात्रा के बाद उनकी लोकप्रियता से घबरा गई है और यही कारण है कि उन्हें लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. यहां तक कि उनका आधिकारिक आवास भी छीन लिया गया था. भाजपा राहुल गांधी से बहुत डरती है. इसीलिए उन्हें लोकसभा से अयोग्य ठहराया गया. उनसे बंगला खाली कराया गया. जब से I.N.D.I.A गठनबंधन बना है. तब से बीजेपी पार्टी घबराई हुई है. एनडीए में घबराहट है."- भूपेश बघेल, सीएम, सीएम, छत्तीसगढ़
इंडिया गठबंधन में मतभेद के सवाल पर क्या बोले भूपेश ?: भूपेश बघेल से जब पूछा गया कि इंडिया गठबंधन में कई दलों के बीच मतभेद की बातें सामने आ रही है. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि "जो भी मतभेद के बिंदु अगर उभर रहे हैं तो इन नेताओं का समाधान बड़े नेता करेंगे. आज के दौर में इस बात पर ज्यादा जोर देने की जरूरत है कि ऐसे लोगों को सत्ता से बाहर किया जाए. जो तानाशाही कर रहे हैं. इंडिया गठबंधन को लेकर बीजेपी और एनडीए में घबराहट है. पीएम मोदी और बीजेपी नेताओं के हालिया बयान से यह साफ है कि वे घबराए हुए हैं"
प्रियंका गांधी को लेकर बघेल ने कही बड़ी बात: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि वह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को संसद में देखना चाहते हैं. वह लगातार सक्रिय हैं. वह कांग्रेस पार्टी की स्टार प्रचारक हैं. लोग उनकी बातों से प्रभावित होते हैं.
सोर्स: पीटीआई